
इस खबर में हम जानेंगे कि (1)सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त किसानों के खाते में कब डालेगी, (2)आप कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं और (3)योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की आसान प्रक्रिया भी बताएंगे जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें
PM किसान सम्मान निधि योजना: संपूर्ण जानकारी
भारत में रहने वाले किसान भाइयों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) साल 2019, 24 फरवरी के दिन किसान भाइयों के सम्मान में शुरू की गई थी। जिसके तहत संपूर्ण किसान भाइयों को साल में 2-2 हजार की तीन किस्तों के माध्यम से कुल ₹6000 उनके खाते में डाले जाते हैं। और 24 फरवरी 2019 को इस योजना की पहली किस्त ₹6000 में से 2,000 रुपए किसानों के खाते में डाली गई थी। इसके बाद हर 2 से 5 महीने के बीच में इस योजना के लाभार्थी को ₹2,000 की धनराशि उनके खाते में डाली जाती है। यह धनराशि किसान भाइयों को खेत में कीटनाशक खत्म करने के लिए दवाइयां और खाद सामग्री खरीदने में सहायता करती है।
जानिए कब आएगी योजना की 16वीं किस्त
PM Kisan Samman Nidhi Yojana पीएम किसान सम्मन निधि की 15वीं किस्त नवंबर की 15 तारीख को ₹2000 की धनराशि के रूप में किसानों के खातों में डाली जा चुकी है। अब किसानों को योजना की 16वीं किस्त का इंतजार है।
नीचे फोटो में आप पिछली पांच किस्तों की तारीख देख सकते हैं।
किस्त संख्या |
भुगतान की तारिक |
---|---|
11वी किस्त | 01 जून 2022 |
12वी किस्त | 17 अक्टूबर 2022 |
13वी किस्त | 27 फरवरी 2023 |
14वी किस्त | 27 जुलाई 2023 |
15वि किस्त | 15 नवम्बर 2023 |
16वी किस्त | जनवरी/फरवरी |
प्राप्त खबरों के मुताबिक इस योजना की 16वीं किस्त साल 2024 के जनवरी या फरवरी महीने में आने की अपेक्षा है। जानिये आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अपना मोबाइल नंबर और खाता खतौनी नंबर का होना आवश्यक है।
आवेदन (ragistration)करने की प्रक्रिया

नीचे खबर में हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने की सबसे सरल प्रक्रिया बताने वाले हैं l अगर आपने भी अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो खबर को ध्यान से पढ़िए और अगली किस्त ( ₹2,000 )का लाभ उठाइए। इसके लिए आपको नीचे दिए गए यह पांच काम पूरे करने होंगे।
*1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल एप को खोलना है और इस https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर चले जाना है।

*2. इस वेबसाइट का होम पेज खोलने के बाद आपको यहां पर New Farmer Ragistration (नवीन किसान आवेदन) पर क्लिक करना है इसके बाद आपको दो अन्य विकल्प (Rural Farmer Registration) और ( Urban Farmer Registration) देखने को मिलेंगे, अगर आप एक ग्रामीण किसान हो तो आपको इस [Rural Farmer Registration] वाले विकल्पपर क्लिक करना है। और अगर शहरी किसान हो तो आपको इस [Urban Farmer Registration] वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

*3.इसके बाद आपको अपना प्रमाणीकरण करना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर, चालू मोबाइल नंबर के साथ-साथ अपना राज्य और एक captcha कैप्चा भरना पड़ेगा जिसके बाद आपको आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक छह अंकों का ओटीपी मैसेज द्वारा भेजा जाएगा। जिससे आपके दस्तावेजों का प्रमाणीकरण होगा।

*4.इसके बाद आपके मोबाइल पर इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म( ragistration form ) खुल जाएगा जिसमें आपको ध्यान पूर्वक मांगी गई संपूर्ण जानकारी सटीक रूप से पर देनी है। और दस्तावेजों के फोटो भी अपलोड कर देने हैं, ऐसा करने के बाद आपको मैसेज के माध्यम से अपनी एक किस आईडी भेज दी जाएगी और कुछ दिनों के बाद अगर आपके द्वारा दिए गए सारे दस्तावेज और दि गई जानकारी सही है तो आपको भी इस योजना की लाभार्थियों की लिस्ट में छोड़ दिया जाएगा और आप भी इस योजना की अगली किस्त (₹2,000) अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं।
लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे
