Bajaj Finance se personal Loan kaise le: दोस्तों हर किसी को एक न एक बार Loan लेने की जरूरत जरूर पड़ती हैं, इसे में इमरजेंसी के समय लोन लेने के लिए आप किसी ऐसे एक्सपर्ट की तलाश करते हो जो आपको Loan दिलवा सके लेकिन कमीशन के तौर पर कुछ पैसे वह खुद भी रख लेता है।
इसी समस्या का समाधान हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं जहां हम आपको अपने मोबाइल से ₹1,000 रुपए से लेकर ₹50,000 रुपए तक का लोन लेना सिखाने वाले हैं। इससे पहले अगर आप रोजाना ऐसी ही फायदेमंद जानकारी अपने मोबाइल पर देखना चाहते हों तो हमारे व्हाट्सअप परिवार से जुड़ सकते हो।
Bajaj Finance se personal Loan kaise le: जरूरी दस्तावेज
बजाज फाइनेंस से लोन Approve ( सत्यापित) कराने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं जिसके आधार पर कंपनी आपको लोन amount देती हैं।
- आवेदक के पास खुद का (pen card)पैन कार्ड होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड (identity card)
- बैंक का कैंसिल हुआ चेक जिसमे आपकी जरूरी जानकारी हों
- बजाज फाइनेंस EMI कार्ड के लिए भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
इन सभी दस्तावेजों के बाद आपके सिविल स्कोर पर निर्धारित करता है कि आपको कितनी धनराशि तक का ऋण कम्पनी के द्वारा मिल सकता है।
Bajaj Finance se personal Loan kaise le: लोन का गणित, कितनी आयेगी EMI
•उदाहरण:- ₹50,000 / 12 महीने के लिए
•मान लेते हैं कि आपको 12 महीने के लिए ₹50,000 का लोन लेना हैं।
•₹50,000 के लोन पर आपको ₹1250 फीस देनी पड़ेगी।
•₹200 सर्विस चार्ज और ₹261 GST काटने के बाद बाकी के ₹48289 रुपए आपको खाते में डाल दिए जायेंगे।
•₹50,000 के लोन के लिए आपको ₹4632/Month EMI ( किस्त) का भुगतान अगले 12 महीनो के लिए करना पड़ेगा।
आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन लेना सीखे, बस 2 मिनट में, जानिए कैसे ले।
*यहां क्लिक करें
Bajaj Finance se personal Loan kaise le: कैसे अप्लाई करें
Personal loan ऋण लेने के लिए अगर आपने पास ऊपर मौजूद सभी दस्तावेज और नीचे बताई गई सारी योग्यता हे तो आप नीचे बताए गए तरीके से बजाज फाइनेंस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले Play Store से बजाज फाइनेंस का आधिकारिक ऐप डाउनलोड कर लें
- उसके बाद मोबाइल नंबर से OTP डालकर इस ऐप को वेरीफाई कर लेना ह
- इसके बाद आपको व्यक्तिगत ऋण या अंग्रेजी में “Personal Loan” वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की जानकारी यहां पर एक-एक करके डाल देनी है।
- अब “SUBMIT” बटन पर क्लिक करने के बाद आपका एप्लीकेशन सत्यापित होने के लिए आगे भेज दिया जाएगा।
अगर आपका Cibil सिबिल स्कोर अच्छा है और लोन लेने के लिए आप योग्य होते हो तो कंपनी आपको फाइनल मैसेज करके आपके लोन को आपके खाते में डाल देती हैं।
Bajaj Finance se personal Loan kaise le: eligibility योग्यता क्या हैं
बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे मौजूद कुछ जरूरी योग्यताओं का होना अनीवार्य है।
- आपका सिबल स्कोर 685+ होना चाहिए
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 66 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आप किसी निजी या सार्वजनिक कंपनी या संस्था के अंतर्गत कार्यकर्त हो।
- आपके पास बजाज फाइनेंस का EMI CARD होना चाहिए।
- आपके पास एक निरंतर आय का स्त्रोत होना अनिवार्य हैं।
अगर आपके पास ऊपर बताइ गई सभी योग्यता मौजूद है तो आप अभी PLAY STOR से इसकी आधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपके पास इसका EMI CARD होना जरूरी है,