
Best Business Under 20,000: ₹20,000 रुपए से खुद के बिजनेस की कैसे करें, 2025 में किस बिजनेस में है कम मेहनत में अधिक मुनाफा और किस जगह के लिए कोनसा बिजनेस करेगा काम, सभी का जवाब नीचे सरल शब्दों में आपको मिल जाएगा।
Best business under
20,000 नौकरी करें या बिजनेस
मित्रजनो जब भी पैसे कमाने की बात आती है तो हमारे दिमाग में दो ही विकल्प दिखाई देते हे या तो हम अपनी योग्यता अनुसार किसी नौकरी या जॉब की तलाश करें या किसी कम निवेश के बदले अधिकुनाफा देने वाला बिजनेस करें, बिजनेस शुरू करने का सही वक्त कोनसा है और कब आपको बिजनेस करना चाइए आपको इस लेख में एक अनुमानित बिजनेस में जोखिम और नौकरी के नुकसान दोनो ही पहलू पर हमारी राय और उसके बाद ₹20,000 में शुरू होने वाले सबसे नवीन व्यवसाय के बारे में भी बताने वाले हैं अपने समय का सदुपयोग कर इस लेख को जरूर पढ़ें।
Best business in 2025:नौकरी के नुकसान
मित्रों नौकरी से हम अपने खर्चे जरूर निकल पाते हैं लेकिन समय के साथ बदलाव और जरूरत के अनुसार छुट्टी के साथ साथ इसमें आप एक समय के बंधन में बंधे रह जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं हे की नौकरी सभी के लिए बुरी हो, जो युवा जिस क्षेत्र में बिजनेस करना चाहता हे उसी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हों या उस नोकरी से कुछ नया सिख रहे हो तो एक निश्चित समय के लिए वह नौकरी आपके लिए अच्छी मानी जाती हैं नीचे हम आपको बिजनेस के नुकसान और फायदों के बारे में बताने वाले हैं।
Business under 20,000: बिजनेस के नुकसान और फायदे

मोटी कमाई के लिए आपको नौकरी का रास्ता छोड़ बिजनेस करना पड़ेगा लेकिन बिजनेस में आने वाली परेशानियां और उतार चढ़ाव जाने बिना यह नौकरी से भी ज्यादा जोखिम वाला विचार हो सकता हैं जैसे बिना अनुभव व्यवसाय शुरू करना, किसी के कहने पर बिजनेस करना या किसी नए क्षेत्र में अधिक पैसों के साथ व्यवसाय की शुरुआत करना किसी भी युवा के लिए एक गलत दुर्घटना की तरह हो सकता है लेकिन अगर आप सच में बिजनेस करना चाहते हैं तो पहले जांच पड़ताल और कुछ समय विचार करने के बाद ही अपना पैसा बिजनेस में लगाए जिससे आपको बिजनेस में नुकसान ना हो और आप मोटी कमाई कर सके। इसके लिए हमने आपके लिए कुछ बिजनेस आइडिया जो आप मात्र 20,000 से शुरु कर सकते हैं इसके बारे में नीचे दिया है।
Online ₹50,000 Loan लेना सीखे मात्र 2 मिनिट में, जानिए कहा लगेगा कम ब्याज
20,000 में सबसे अच्छा बिजनेस:
मित्रों, 20,000 में फायदेमंद बिजनेस अलग अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग हो सकता है इसीलिए इस लेख में 3 अलग अलग बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आप अपने लिए बेस्ट बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं।
FMCG Products Business idea
पहला बिजनेस आइडिया है FMCG PRODUCT, जिसमे 80% से 85% का भारी मार्जिन होता हे अगर आप इन प्रोडक्ट को घर पर बनाते हैं, जैसे हार्पिक, हैंड वाश, डिश वॉशर, बाथरूम क्लीनर इस प्रोडक्ट में 80 से 90% पानी होता है और बाकी 2 से 3 तरह के कैमिकल होते हैं जिनका कच्चा माल भी होलसेल में सस्ता मिल जाता हैं आप 1 ltr पाउडर से 20 से 25 ltr प्रोडक्ट तैयार कर सकते हो।
मार्किट में कैसे बेचें: Business for Men
आपको इसका एक प्रोडक्ट ₹15 से ₹25 रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा जिन्हे आप किराना बाजार में ₹50 से ₹70 और होटल में 80 से 100 में बेंच सकते हो और घर घर जाकर आसानी से 100 से 150 तक बेंच सकते हो या बेचने के लिए सेल्स मेन को भी रख सकते हैं और अधिक जानकारी जैसे निवेश, कच्चा माल विक्रेता और जोखिम के बारे में जानने के लिए इस लेख को पड़ने के बाद यूट्यूब से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो
बिना सरकारी नौकरी मिलेगी पेंशन, ₹55 के बदले मिलेगी ₹3,000/महीने पेंशन, जल्दी करो आवेदन।Shram yogi mandhan yojana
Wedding card business: घर बैठे करे ये बिजनेस
जी हां, युवाओं और घर बैठी महिलाओं या रिटायर्ड कर्मचारी भी आसानी से ये बिजनेस कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई दुकान या कारखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, मात्र एक मशीन ₹15,000 से ₹20,000 की आएगी और ऑर्डर के मुताबिक कच्चा माल लगेगा, बात शादी के कार्ड की हो रही हैं जिसका आपको मिनिमम ₹5000 से 10,000 का ऑर्डर मिलता है, जिससे आपकी निवेश राशि 2 से 3 ऑर्डर में निकल जाती हैं और इसका सही ढंग से प्रचार कर के आप आसानी से इससे लाखो रुपए कमा सकते हो।
Wedding card business: प्रचार कैसे करें
आप इसका प्रचार इंस्टाग्राम एड्स, लोकल न्यूज पेपर से कर सकते हो जिसका खर्चा ₹1,500 से ₹2,000 आता है और अपने आस पास शादी का पता लगाकर आप उसके पास अपने सैंपल भी दिखाकर अच्छा ऑर्डर ले सकते हैं।
One thought on “₹20,000 में करों ये धाकड़ बिजनेस, पैसों की टेंशन होगी खत्म।Business under ₹20,000”