दिसंबर Railway भर्ती 2024।10वि पास भी ऐसे करे आवेदन, ऐसे होगी Exam 90/100

Railway New Vacancy 2024 December, TTE, loco pilot
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Railway New vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने Level-1 में Group D के अलग अलग पदों के लिए नवीन भर्ती हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन किया है। यह भर्ती रेलवे में 32,438 पदों पर खाली रिक्तियों को भरने के लिए निकाली गई है। Railway Apllication Form 23 जनवरी 2025 से भरने शुरू होंगे और इच्छुक विधार्थी 22 फरवरी 2025 तक RRB की इस नई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Railway New Vacancy 2024

Railway की इस new vacancy के लिए Student की न्यूनतम आयु 18 Year और अधिकतम आयु 01 जुलाई 2025 तक 36 वर्ष से कम होनी चाहिए। Railway की इस नई भर्ती को (RRB GROUP D LEVEL-1) भर्ती 2024 में विभिन्न पदों के लिए पूरी जानकारी निचे खबर में डीटेल में दी गई है।

Railway New bharti:पद और रिक्तियां

Railway New bharti 2024: सिलेबस/ पाठ्यक्रम

इस Vacancy के लिए 10वी पास से लेकर स्नातक स्तर के विधार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए विषय पर अध्यन करना पड़ेगा जोकि प्रश्न संख्या और पूर्णांक के अनुसार तालिका में देख सकते हैं और इसी सरकारी नौकरी से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले देखने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

विषयप्रश्न अंक
Science 2525
Maths 2525
General knowledge 3030
GA & CA2020
हर सही उत्तर के लिए +1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जाएगा यानिकि 3 गलत उत्तर होने पर आपके पूर्णांक में से 1 नंबर काट लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 50% से 90% Subsidy देगी सरकार, बनाए खुद का poly House (पोली हाउस), होगा 3 से 4 गुना अधिक मुनाफा

Railway New Bharti 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग₹500/-
ओबीसी ₹400/-
अनुसूचित जाति ₹250/-
अनुसूचित जनजाति ₹250/-
महिला/आदि₹250/-
Railway की इस नई भर्ती में परीक्षा में उपस्थिति देने पर SC/ST और महिला आवेदक को ₹250/- की आवेदन राशि रिफंड कर दी जाएगी इसीलिए आवेदक कृपया अपने अकाउंट या किसी परिवार के सदस्य के खाते से भुगतान करे ताकि परीक्षा में बैठने पर आपको रिफंड राशि सफलता पूर्ण प्राप्त हो सके।
यहां देखे: Oppo Reno 8 Pro 5G ये है नवम्बर 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन 80W के सुपर फास्ट चार्जर के साथ

Railway New bharti 2024: भुगतान कैसे करें

  • UPI ऑनलाइन ऐप्स जैसे Paytm, Phonepe या Google pay की मदद से
  • डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल वालेट

Railway New bharti: Required Documents आवश्यक दस्तावेज

Railway की इस न्यू भर्ती के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  1. पासवर्ड साइज फोटो
  2. हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. मूल निवासी पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. email ID/ इमेल आईडी
  7. वेध मोबाइल नंबर
  8. शैक्षणिक प्रमाण पत्र 10वी/ 12वी या स्नातक सर्टिफिकेट

Railway New bharti 2024: Dates

28 December 2024 को रेलवे कि नई भर्ती की सूचना इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाहिर कर दी जाएगी, जिसकी जानकारी आप इस वेबसाइट पर जाकर 28 दिसम्बर को जाकर देख सकते ही या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर आप अपने मोबाइल पर सबसे पहले इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। ऐसी ही सरकारी नोकरी और अलग अलग जॉब्स से लेकर नए बिजनेस आइडिया को सबसे पहले अपने मोबाइल पर देखने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

यह आर्टिकल नीचे दिए गए कीवर्ड के संबंध में बनाया गया है।

Railway new vacancy, Railway new bharti, new sarkari jobs, sarkari Naukri, sarkari

1 thought on “दिसंबर Railway भर्ती 2024।10वि पास भी ऐसे करे आवेदन, ऐसे होगी Exam 90/100”

Leave a Comment