State Bank of India SBI account Opening Online: अगर आप भी बिना बैंक के चक्कर लगाए कुछ की मिनटों में भारत के सबसे सुरक्षित बैंक State Bank of India (SBI) में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़िए। जिसमे हम आपको नीचे दी गई सारी प्रक्रिया समझाएंगे।
SBI account opening online के फ़ायदे
अगर आप भी घर बैठे अपने स्मार्टफ़ोन से मात्र 10 मिनट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्या किसी अन्य बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हो बिना किसी बैंक के चक्कर लगाए और अपनी चप्पल घिसे बिना तुझे खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है, जिसमें हम आपको A टू Z सारी प्रक्रिया बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे बैठे मात्र 10 मिनट में अपना (SBI account open online) अकाउंट ओपन कर सकते हो।
SBI account opening online कैसे करें
जब भी आप किसी किस बैंक में खाता खोलकर अपने पैसे जमा करते हो उसके बदले बैंक आपको जमाराशि पर ब्याज देता है, अलग-अलग बैंक में यह ब्याज दर अलग-अलग प्रकार की होती है, जिसे आप नीचे फोटो में देख सकते हो
ऊपर दी गई फोटो में देखकर आप पता लगा सकते हो कि कौन सा बैंक आपको आपकी जमा राशि का सबसे अच्छा ब्याज दे रहा है लेकिन एक्स्पर्ट हमेशा State Bank of India में अकाउंट खोलने के लिए कहते क्योंकि यह सबसे सुरक्षित बैंक माना जाता हैं। आगे खबर में हम जानने वाले हैं कि State Bank of India में खाता खोलने ( Account Opening) के लिए आपको कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है।
SBI account opening online योग्यता क्या है
- खाताधारक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- खाताधारक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- खाताधारक के पास सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी में से एक पहचान पत्र होना अनिवार्य हैं।
- खाताधारक को SBI में ऑनलाइन अकाउंट ( Online Account Opening) खोलते समय एक न्यूनतम जमाराशि खाते में जमा करानी होगी।
SBI account opening online क्या दस्तावेज हैं जरूरी
Document required for account opening online: State Bank of India (SBI) में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जिसकी मदद से बैंक आपको सत्यापित करता है और आपका खाता अपनी बैंक में खोलने की अनुमति देता है।
1. पासवर्ड साइज फोटोग्राफ अपने मोबाइल फोन में
2. सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
SBI account opening online apply कैसे करें
SBI account opening online: State Bank of India बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ तरीके अपनाने पढ़ते हैं। जैसे:-
चरण 1:- Yono.com ऐप डाउनलोड करें
चरण 2:- “बचत खाता खोले” के विकल्प पर क्लीक करें। पूर्णतः ऑनलाइन मोबाइल से खाता खोलने के लिए “इंस्टा प्लस बचत खाता” पर क्लिक करें।
चरण 3:- पैन कार्ड के साथ-साथ अपनी पहचान पत्र से जुड़ी जानकारियां डाले
चरण 4:- अब यह ऐप आपसे कुछ अन्य जानकारी जैसे नॉमिनी, कार्य और व्यक्तिगत जानकारियां डालने के लिए कहेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरें।
चरण 5:- अन्ततः योनो ऐप मदद से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारी वीडियो कॉल की मदद से आपकी ई केवाईसी(e-kyc) कंप्लीट करेंगे।
चरण 6:- वीडियो कॉल पर आपको सेल्फी वीडियो के सामने पेन कार्ड और अपने सिग्नेचर करने के बोला जाएगा।
वीडियो से समझे: खाता खोलने की प्रक्रिया 👇👇👇
अब कुछ ही दिनों के बाद SBI आपके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित करने के बाद आपके पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड (Debit card), पासबुक (paas book), और चेकबुक जैसे डॉक्युमेंट्स भेज देता है।
SBI account opening online चार्ज कीतना लगता है।
SBI account opening online: State Bank of India (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है लेकिन ATM बनवाने के लिए आपको लगभग ₹236 का भुगतान करना पड़ता है।
SBI account opening online मिलेगी ये सुविधा
SBI account opening online: State Bank of India में ऑनलाइन खाता खुलवाने के बाद आपको वह सारी सुविधा मिलेगी जो आपको किसी बैंक की शाखा में जाकर खाता खुलवाने पर मिलती है जैसे:-
- ट्रांजेक्शन संदेश ( Transection massage)
- उचित ब्याज दर ( Best rate of interest)
- असीमित ट्रांजेक्शन (Unlimited Transection)
SBI account opening online फ्रोड से बचें
SBI account opening online froud: State Bank of India: SBI मैं खाता खुलवाने के बात बैंक आपसे किसी भी प्रकार के खाता नंबर या ओटीपी नहीं मांगता है, ऐसे में बिना अधिकारी वेबसाइट या एप्लीकेशन का आप अपने खाता नंबर या OTP नही दे।
Praud of you very nice work ❤️
👍❤️