Mohan singh Yadav and Shivraj Singh Chouhan speech after cabinets meeting: 20 साल के लगातार शासन के बाद जब बीते विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद मामा शिवराज सिंह चौहान को गद्दी से हटाकर नए चेहरे ( mohan singh yadav) को लाया गया तो मध्य प्रदेश की जनता काफी ज्यादा असमंजस में थी। आधी जनता इस फैसले के खिलाफ थी तो आधी जनता मुख्यमंत्री पद के इस नए चेहरे को परखने के लिए बेताब थी। आज 26 दिसंबर (मंगलवार) को हुए कैबिनेट मंत्री पद की शपथ के बाद मोहन सिंह यादव, शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ और भी मंत्रियों के बयान सामने आए हैं जिससे जनता को उन्हें समझने में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री mohan yadav मोहन यादव के शब्द:
Words of mohan singh Yadav after cabinets meeting: कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ये रहे मोहन सिंह यादव के शब्द “मैं आज के मध्य प्रदेश नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देना चाहूंगा और इस माहौल कि मुझे बहुत ज्यादा प्रसन्नता है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदी जी गडकरी जी राजनाथ जी और सिंधिया जी के नेतृत्व में हमारे कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। जैसा की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी कहते हैं नया पुराना कुछ नहीं होता काम करने वाले को पद मिलना चाहिए मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे चुना, और साल 2023 का ये नया मंत्रिमंडल मध्य प्रदेश शासन में एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।” ऐसा कह कर वह माननीय मंत्री जी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ कार में बैठकर निकल गए।
शिवराज मामा shivraj singh chauhan के शब्द सुनिए
जब हमारी कैमरा टीम पूर्व मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह की गाड़ी के पास गई तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा, मामा शिवराज बोले “मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मंत्रियों को बहुत-बहुत बधाई, (हमने पूछा -मामा हम आपसे बहुत प्यार करते हैं) मामा बोले :-में भी मेरी मध्यप्रदेश की जनता से बहुत प्यार करता हूं। (हमने पूछा:- शासन में आपकी क्या भूमिका होने वाली हे) मामा बोले:- में शासन में एक कार्यकर्ता की तरह काम करने वाला हु।
👍बयान का वीडियो देखे 👇👇👇👇👇
👇व्हाट्सएप पर दोस्तो के साथ शेयर करें 👍