Flagship Killer का इंतजार खत्म, आ गया Tecno Camon 30 Premier प्रीमियम डिजाइन के साथ

Tecno Camon 30 Premier display and camera
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tecno Camon 30 Premier : भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। हाल ही में Tecno ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है। जिसमें LTPO DISPLAY + 70W Ultra Charger + 50MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा कई धांसू AI फीचर दिए हैं। जो आपको काफी कूल लगने वाले है। स्मार्टफोन की कीमत आपके बजट में एकदम फीट बैठने वाली है। चलिए नीचे और डिटेल से जाने।

Tecno Camon 30 Premier स्पेसिफिकेशन

Tecno Camon 30 Premier powerfull Chipset

TECNO ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में कई खूबियां डाली हैं। 5000mAh बैटरी+ LTPO डिस्प्ले+ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन+ 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा रहा है। ऐसे में अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना है तो एक बार इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जरूर जानें।

Tecno Camon 30 Premier डिजाइन और परफॉर्मेंस

Tecno Camon 30 Premier killler looks

स्मार्टफोन का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव बनाया है। बैक साइड में कैमरा प्लेट काफी शानदार डिजाइन करी है। वही इसका वजन 210 ग्राम है जो हाथो में काफी लाइट फिलिंग देगा। स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया है जो हाई ग्राफिक गेमिंग को सपोर्ट करता हैं। इसके लेफ्ट और राइट साइड में ऑन/ ऑफ और वॉल्यूम कम ज्यादा के स्मूथ बटन दिए हैं। ऊपर की साइड इन्फेनाइट का पोर्ट दिया है। नीचे की तरफ चार्जर पोर्ट, SIM इंसर्ट पोर्ट देखने को मिलेगा।

Tecno Camon 30 Premier डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.77 इंच एमोलेड LTPO डिस्प्ले दिया है साथ ही 120HZ की रिफ्रेश रेट मिलेगी। जबरदस्त डिस्प्ले होने के कारण गेमिंग और वीडियो का मजा दोगुना होने वाला है। 5G स्मार्टफोन गेमिंग यूजर्स के लिए शानदार होने वाला है।

Tecno Camon 30 Premier कैमरा क्वालिटी

Tecno Camon 30 Premier camera quality and sensers

Tecno ने इस 5G स्मार्टफोन में काफी अच्छे कैमरा लेंस दिए हैं। बैक साइड में 4 कैमरा सेटअप दिए है जिसमें 50MP Primary OIS+ 50MP UltraWide+ 50MP टेलीफोंटो हैं। वही स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Tecno Camon 30 Premier रैम और स्टोरेज

Tecno Camon 30 Premier में 12GB रैम व 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। अच्छी रैम और स्टोरेज के कारण स्मार्टफोन पानी के मुकाबले चलेगा और ज्यादा स्टोरेज जेसी समस्या भी नहीं होगी।

Tecno Camon 30 Premier बैटरी

स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। जिसे चार्जर करने के लिए 70W का Ultra चार्जर दिया है। जो USB चार्जर होगा। Ultra चार्जर के जरिए यह स्मार्टफोन 30 मिनिट में 100% चार्ज हो जायेगा।

Tecno Camon 30 Premier कीमत

कंपनी ने अपनी स्पीड में स्मार्टफोन की प्राइस ₹36,999 रु रखी है। ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम कैमरा क्वालिटी शैलेश स्मार्टफोन को 30 से 40 हजार रुपए के बजट में खरीदना चाहते हैं। तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Tecno Camon 30 Premier रीव्यू

स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में हमने आपको काफी डिटेल से बताया है। इस बजट में आपको कई स्मार्टफोन मार्केट में नजर आएंगे जिनमें एक से बढ़कर एक फीचर दिए हैं। Tecno के इस प्रीमियम स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है। ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में आया है। Vivo, Oppo और Redme के स्मार्टफोन है जो इस रेंज में आते हैं लेकिन इनके कैमरा क्वालिटी इसके मुकाबले काफी ढीली है। यानी अगर आपको इस बजट में अच्छी कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन प्रोसेसर से लेस स्मार्टफोन खरीदना है तो यह आपके लिए एक दम ठीक होगा।

DISPLAY6.77इंच एमोलेड LTPO डिस्प्ले, 120HZ रिफ्रेश रेट, 1400nits ब्राइटनेस
BETTARY 5000mAh बैटरी, 70W Ultra चार्जर( USB )
RAM OR STORAGE 12GB RAM, 512GB Storage
CAMERA Rear Camera
50MP Primary OIS+ 50MP UltraWide+ 50MP
Front Camera
50MP
PROCCESSOR Mediatek Dimensity 8200
PRICE 36, 999रु

जैसा कि इस खबर के जरिए हमने Tecno Camon 30 Premier स्मार्टफोन के बारे में चर्चा की है। ऐसे में यह खबर आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment