1 बिगा से कमाई 12,00,000. ऐसी खेती करके किसान हो गए मालामाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के एक शहर बुंदेलखंड में एक किसान पर 8 लाख का कर्ज चढ़ गया इसे उतारने के लिए उसके पास सिर्फ डेढ़ बीघा जमीन ही थी लेकिन जमीन न बेचकर उसने उस जमीन पर अधिक मुनाफे वाली खेती करने का निर्णय किया और उस एक बीघा से उसने ₹12,00,000 (12 लाख)का मुनाफा एक बार में ही निकाल लिया।

अमेरिकन केसर की खेती से 12 लाख कमाए

( उत्तर प्रदेश) हरीमपुर जिले के अंतर्गत आने वाले किसान (भूपेंद्र) ने मुनाफे दार खेती करने का निर्णय लिया और गूगल पर एक खबर में पड़ा कि अमेरिकन केसर की खेती से कैसे किसान भाई एक-एक बीघा से 10-15 लाख रुपए कमा रहे हैं तब उसने भी मार्केट से ₹20000 का आधा किलो अमरीकन केसर का बीज लिया और एक बीघा में उसकी खेती करना शुरू कर दी। देखते ही देखते वह फसल तैयार हो गई और अभी इस फसल (अमरीकन केसर ) के फूलों की कीमत 50,000 से लेकर 1,50,000 रुपए किलो है और ₹40,000 रूपए प्रति किलो इससे मिलने वाले बीज की कीमत है।

कुल उत्पादन 12 लाख और निवेश सिर्फ 20,000

भूपेंद्र जैसे एक मामूली किसान जिसके पास सिर्फ डेढ़ बीघा जमीन थी फिर भी उसने सिर्फ 20,000 के निवेश से मेहनत और होशियारी से एक बीघे से डेढ़ लाख रुपए किलो फूल और ₹40000 किलो बीज वाली कीमत के उत्पादन को मार्केट में बेचकर कुल ₹12,00,000 का मुनाफा किया है। जिसमें उसका खर्चा 25000 से भी कम आया है

कैसे आप भी कमा सकते हो लाखो रुपए

भूपेंद्र का यह मुनाफा देखकर आसपास के किसानों ने भी इस अमेरिकन केसर की खेती करना शुरू कर दि है और आप भी इससे जुड़ी जानकारी इकट्ठी करने के बाद इसकी खेती शुरू कर सकते हैं या गूगल पर और भी फायदेमंद फसल का चयन कर उसकी खेती की शुरुआत कर सकते हैं।

खबर अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप आइकॉन पर दबाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

25 thoughts on “1 बिगा से कमाई 12,00,000. ऐसी खेती करके किसान हो गए मालामाल

  1. Pingback: पोस्ता ₹118,000 बिका और किलोंजी में आई तेजी। 14 may neemuch Mandi bhav - नीमच मंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *