नीमच के मशहूर शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर हमले के मामले ने फिल्मी रूप ले लिया है। यह मामला किसी साउथ फिल्म की कहानी से मिलता जुलता दिख रहा है। जहां पर जेल में बंद आरोपी ने फर्जी मेडिकल का उपयोग कर पैरोल पर आया और नीमच शहर पर अपना राज कायम करने के लिए नीमच के जाने माने मशहूर डॉन अशोक अरोरा पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा खोलेंगे और भी दिसचस्प राज जानने के लिए पूरी खबर पड़े।
कोन है अशोक अरोरा?
नीमच शहर के जाने-माने शराब कारोबारी अशोक अरोड़ा के अंतर्गत लगभग नीमच शहर में ₹2,000 से 3,000 और पूरे नीमच जिले में 10,000 से 15,000 लोग काम करते हैं शराब कारोबार के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाले की पतलूम अशोक अरोरा नाम सुनकर गीली हो जाती है।
सड़क पर निकलता है काफिला
अशोक अरोरा जब भी सड़क पर निकलते हैं तब दुनिया की सबसे सुरक्षित कर Volvo में निकलते हैं जिसके पीछे पंजाबी सिक्योरिटी गार्ड से भरी काली स्कार्पियो (black Scorpio) चलती है। बिना नंबर प्लेट यह दोनों ही गाड़ियां सड़क पर एक काफिले से कम नहीं लगती है। बता दे की अशोक अरोरा के पास ऐसी ही चार से पांच काली स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट की है जिसे वह अपने खास काफिले में रखते हैं।
फिल्मी अंदाज में हुआ हमला
अशोक अरोरा अपनी Volvo में गोमाबाई रोड पर चोपड़ा चौराहे से गुजर रहे थे तभी अचानक से सामने से सफेद रंग की Creata से एक शूटर बाहर निकला और Volvo चला रहे अशोक अरोरा पर पिस्तौल से हमला कर दिया लेकिन बता दे की Volvo दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है इसलिए अशोक अरोरा हमले से बचकर 2-3 गोली फायरिंग के बाद अपनी कार को कुछ ही सेकंड में वहां से निकाल ले गए और उसके बाद की लड़ाई बाबू सिंधी के शूटर और अशोक गंगानगर के सिक्योरिटी गार्ड के बीच चलती रही जिसमें एक शूटर घायल हो गया और सूटर की कार जाम होने के कारण शूटर कार से उतरकर भागने लगे सभी अशोक गंगानगर के सिक्योरिटी गार्ड राइफल और पिस्तौल लेकर बाबू सिंधी के शूटर के पीछे पड़ गए।
हमलावरों की हालत गंभीर
घटना के कुछ ही दिनों में पुलिस को मास्टरमाइंड बाबू सिंधी की खबर मिली और पुलिस उसे दबोचने पहुंच गई फरारी की योजना में बाबू सिंधी ने पहाड़ चढ़कर भागने की नाकाम कोशिश में पहाड़ से खुद कर अपना पैर तुड़वा लिया और पुलिस ने उसे धर दबोचा उसके साथ एक और शूटर अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो शूटर को मोबाइल की सप्लाई करता था। लेकिन पुलिस के हाथों से अभी भी अकरम और आशिक नाम के दो शूटर फरार बताए जा रहे हैं।