20 मई से पहले लगा दो ये 2 सब्जियां, ₹100 किलो बिकेगी

The best profitable farming ideas for small and smart farmers,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Profitable farming ideas: किसान भाइयों अगर आप भी अपने खेत से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हो तो यह तीन सब्जियां 20 मई से पहले अपने खेत में लगा सकते हो जो एकड़ के हिसाब से लाखों रुपए कमाकर दे सकती हैं।

इन सभी फसलों से आप 6 महीने से 8 महीने तक उपज निकाल कर मार्केट में बिक्री कर सकते हो।

अधिक उपज के उपाय

सब्जियों के अधिक उपज के लिए ये 3 काम करें।

गहरी जुताई करने के बाद खेत को 6 से 8 दिन के लिए छोड़ दें ताकि धूप अंदर तक जाए और फंगस की बीमारियों को खत्म कर दें।

बुवाई से पहले लगभग एक एकड़ में 3-4 ट्रॉली गोबर खाद बिखेर दें। जिससे सब्जियों की अच्छी उपज मिल सके।

अगर आपको नेमातोड़ और फंगस जैसी बीमारियों का डर है तो इसमें आप cartap Hydrochloride और अधिक पोशाक तत्वों के लिए डीएपी, पोटास और यूरिया डाल सकते हो।

अदरक की खेती

Profitable farming ideas who are trending now

Profitable farming ideas (1) :अदरक की खेती एक ऐसी खेती है जो किसान को लखपति बनाने की क्षमता रखती है।

इसकी बुवाई आप बेड या क्यारियों की दीवारों पर भी कर सकते हो।

बुहाई करते समय इसके हर एक पौधे में आधे ¹/2 फीट की दूरी रखनी है। L

अदरक खेती के फायदे

मई में लगाई गई अदरक के भाव आपको साल में सबसे अच्छे देखने को मिलते हैं।

अच्छी कीमत ना मिलने पर आप इस फसल को 15 से 18 महीनो तक खेत में रख सकते हो।

बैंगन की खेती।

Types of vagitable like eggplant

Profitable farming ideas (2) : बैंगन की बुवाई करने से पहले आपको नर्सरी तैयार करनी पड़ती हैं। जिसे 20 से 25 दिनों में खेत में लगा सकते हो।

55 से 60 दिनों में बैंगन की फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो जाती है।

मई में लगाए गए बैंगन की कीमत जुलाई और अगस्त में सबसे अधिक देखने को मिलती है।

बैंगन के पौधों के बीच में डेढ़ से 2 फीट की दूरी रखना जरूरी है क्योंकि यह पौधा बड़ा होने पर फैलता है।

बैंगन का एक पौधा 70 किलो से लेकर 1 क्विंटल तक उपज दे सकता है।

बैगन तीन प्रकार के होते हैं लंबे, मोटे और चूचू ( गोल) बैंगन, इनका चयन अपने क्षेत्र के हिसाब से करें।

Types of crops like eggplant

बैंगन खेती में बीमारियां

बैंगन में अक्सर फल छेदक और तना छेदक जैसी बीमारियां देखने को मिलती है।

इसके बचाव के लिए आप पौधा तैयार होने के बाद हर 8 से 10 दिन में स्प्रे कर सकते हो।

लोकी की खेती

How to boast crops growth

Profitable farming ideas (3) : लौकी की खेती से किसान 1 एकड़ खेती से लगभग 3-4 लाख रुपए का मुनाफा आराम से निकाल सकता है।

लौकी की खेती किसान भाई धोरे बनाकर कर सकते हैं जिसमें 6 फीट से 8 फीट की दूरी होनी चाहिए।

20 से 25 दिनों में दो तीन पत्तियां आने के बाद आप लोकी के खेत में मंडप बना सकते हों।

मंडप के फायदे

सब्जी के गुणवत्ता बेहतर होती है और लौकी का साइज गोल और लंबा होता है।

जमीन के कीड़ों से बचाव करता है खरपतवार कम उगते हैं।

बीमारियां कम होती है और जहरीले जानवरों से बचा जा सकता है।

ऐसी खबरे रोज देखने के लिए 👉🏼 व्हाट्सएप ग्रुप 👈🏼 से जुड़े और नीचे व्हाट्सएप पर दबाकर दोस्तो को शेयर करें।

अधिक जानकारी और खबर को आसानी से समझने के लिए नीचे वीडियो देखें ।

3 thoughts on “20 मई से पहले लगा दो ये 2 सब्जियां, ₹100 किलो बिकेगी”

  1. Pingback: पोस्ता दाना ₹133000 के साथ। अश्वगंधा ₹38050 पर। 29 मई neemuch Mandi bhav today - नीमच मंडी
  2. Pingback: Neemuch Mandi bhav: सरसो, लहसून से लेकर पोस्ता दाना के भाव। 28 मई - नीमच मंडी
  3. Pingback: Neemuch Mandi bhav today:पोस्ता में तेजी के साथ डालर चना 10500। 27 मई - नीमच मंडी

Leave a Comment