70W की सुपर फास्ट चार्जिंग और डेशिंग लुक के साथ लॉन्च:Techno camon 30 5g

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TECNO CAMON 30 5G Smartphone : हाल ही में टेक्नो ने भारतीय मार्केट में अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसने आपको बेहतरीन फीचर और धांसू कैमरा क्वालिटी दी गई है। इसके अलावा फोन में Mediatek Dimensity 7020 प्रॉसेसर के साथ 70W का फास्ट चार्जर दिया हैं। कंपनी ने फोन में ऐसे कई प्रीमियम फीचर दिए हैं जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। चलिए इस आर्टिकल के लिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।

TECNO CAMON 30 5G: फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.78 FHD एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली हैं जो 120HZ की रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी। इसके अलावा फोन में 50MP+2MP(Rear Camera) और 5000mAh की धाकड बैटरी मिलने वाली हैं। फोन की कीमत 19, 999रु तक रखी गईं हैं। ऐसे में अगर आप भी अच्छी कैमरा क्वालिटी और फास्ट चार्जर से लैस फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Display 6.78इंच FHD एमोलेड,1080 × 2436 पिक्सल स्क्रीन,120HZ रिफ्रेश रेट
Camara 50MP प्राइमरी कैमरा+ 2MP, 50MP सेल्फी कैमरा
Bettary 5000mAh बैटरी+ 70W
RAM Or Storage 1.8GB रैम और 256GB इंटरनल
2.12GB रैम और 512GB इंटरनल
Proccessor MediaTek Dimensity 7020
PRICE 22,999 रू

TECNO CAMON 30 5G:डिस्प्ले

TECNO CAMON 30 5G में 6.78इंच FHD एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120HZ की रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी। साथ ही साथ फोन में 1080 × 2436 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलेगा।

TECNO CAMON 30 5G:कैमरा क्वालिटी

Smartphone में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP IN-Depth सेंसर के साथ मौजूद हैं। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को और बेहतर बनाने के लिए इसमें 50 Megapixel ( Autofocus) कैमरा दिया है। CAMON 30 5G के साथ आपको 100 Megapixel मोड पर सपोर्टिग केपेसिटी देखने को मिलने वाला है जोकि 1.0μm pixel साईज सेंसर मिलेगा जो नाइट फोटोग्राफी के लिए वरदान माना जाता हैं।

TECNO Camon 30 5G:बैटरी

TECNO Camon 30 5G में बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बडी बैटरी दी गई हैं। वही इस दमदार बैटरी को मिनटों में 100% चार्ज करने के लिए इसमें 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जो इस मोबाइल को 0% से 100% सिर्फ 25 मिनिट में फुल चार्ज कर देता है।

TECNO CAMON 30 5G:रैम और स्टोरेज

TECNO CAMON 30 5G को 2 वैरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया हैं। पहला 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाला हैं। अब टेक्नो यूजर्स को मेमोरी से जुडी कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली हैं।

TECNO CAMON 30 5G:परफॉर्मेंस

फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित हैं। जो आईओएस 14 पर चलता हैं। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 6नैनोमीटर Fabrications पर बना MediaTek Dimensity 7020 ऑक्टा-कोर दिया गया है। यह प्रीमियर फोन 4nm डाइमेंशन 8200 Ultimate चिपसेट के साथ आता है।

TECNO CAMON 30 5G: डिस्काउंट एंड ऑफर

Camon 30 8GB+ 256GB12GB+ 512GB
सेल प्राइज22,99926,999
बैंक डिसकाउंट 3,0003,000
फ्री गिफ्ट वर्थ 5,0005,000
इफेक्टिव प्राइज़ 14,99918,999
No Cost EMI up to12 Months up to12 Months

TECNO CAMON 30 5G: लुक्स एंड डिज़ाइन

फोन का लूक काफ़ी अट्रैक्टिव रखा हैं। हाथ में फोन को पकड़ने पर काफ़ी फ्लेगशिप फिलिंग होने वाली हैं। वही बात करे इसके बटन और पोर्ट की तो फोन के राइट साइड में वॉल्यूम कम और ज्यादा और ऑन/ ऑफ मिलने वाला हैं। लेफ्ट साइड की तरफ SIM पोर्ट दिखेगा। ऊपर का साइड खाली हैं। नीचे छोटे छोटे साउंड पोर्ट और चार्जर पोर्ट दिया हैं। फोन के बैक साइड का कलर एकदम व्हाइट है।

TECNO CAMON 30 5G: कीमत

टेक्नो ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की प्राइस 22,999 रु तक रखी है वही बात इसके टॉप वैरियंट की तो 26, 999रु तक जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इस आर्टिकल के जरीए हमने TECNO CAMON 30 5G के बारे डीटेल से जाना ऐसे में अगर यह खबर यूजफुल लगी तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment