Raveena Tandon attacked in Mumbai by mob:रवीना टंडन के साथ मारपीट की खबरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि रवीना टंडन द्वारा एक महिला को शराब पीकर मारने के आरोप के विरोध में कुछ लोगों ने रवीना टंडन की जमकर पिटाई की और इसके आगे पीछे भी बेहद सनसनी खबरें जुड़ी हुई है जिसके बारे मैं जानने के लिए नीचे पूरी खबर को पूरी पड़े।
रवीना टंडन के साथ मारपीट
यह घटना देर रात 1जून की बताई जा रही है जहां पर कुछ लोगो के द्वारा रवीना टंडन के साथ मारपीट की जा रही है और बीच बचाव में रवीना टंडन ने भी एक महिला पर हमला करने की खबर सामने आ रही है, मौजूद लोगो के मुताबिक रवीना टंडन उस रात शराब के नशे में थी और घटना से पहले रवीना टंडन ने महिला के ऊपर शराब के नशे में हमला किया था।रवीना टंडन की मारपीट के समय उनका ड्राइवर भी उनके साथ था और जनता द्वारा उन पर आरोप लगाया जा रहा था की उनके ड्राइवर ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को टक्कर मारी और वहां से भाग गया, और इसके बाद जब रविना टंडन घर से बाहर आई तब वहां भी शराब के नशे में लग रही थीं।
वीडियो में क्या दिखा
वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है की रवीना टंडन अपने ड्राइवर का बचाव करते करते कहती हुई नजर आरी रही थी की (रविना टंडन)“मैं जानती हूं उस महिला का खून बह रहा है मगर मेरे ड्राइवर को कुछ ना करें.” इसी के बाद भीड़ से आवाज आती हैं, (भीड़): “आपका ड्राइवर चोटिल लोगों को छोड़कर भाग क्यों आया? उसने सबको चोटिल किया है. मेरी नाक से भी खून निकल रहा है. ड्राइवर को आप हम लोगों के सामने लाइए.”
पुलिस ने क्या कहा
रवीना टंडन मारपीट मामले में पुलिस ने भी अपना बयान जारी कर दिया है, हमलावरों में मोहम्मद नाम का सख्श शामिल था जो की अपनी मां और भांजी के साथ रवीना टंडन के घर के पास से निकल रहा था, तभी रवीना टंडन के ड्राइवर ने उनके परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी।
(मोहम्मद ने क्या कहा): “मैं और मेरी फैमिली किसी काम से लौट रहे थे. रवीना टंडन के घर की तरफ से आ रहे थे. उसी समय रवीना जी के ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जब उससे कहा गया कि ये क्या कर रहे हो, तो वो गाड़ी से ऊतरकर नीचे आ गया. उसने मेरी भांजी को बहुत मारा. मेरी मां को भी बहुत मारा. फिर रवीना टंडन भी अपने घर से बाहर निकल आईं. उन्होंने भी मेरी मां को को भी बहुत मारा. फिर रवीना टंडन भी अपने घर से बाहर निकल आईं. उन्होंने भी मेरी मां को मारा. भांजी को मारा. वो शराब के नशे में थीं. मेरी मां का पूरा सिर फट गया.”
पुलिस ने पलटा मामला
जब मोहम्मद खारपुर पुलिस स्टेशन FIR दर्ज कराने गया तो पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकी FIR लिखने से मना कर दिया गया, एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने Times Now India को बताया कि 1 जून दिन रात रविना टंडन का ड्राइवर उनकी गाड़ी को पार्किंग के लिए रिवर्स ले रहा था तभी मोहम्मद सहित 2 अन्य परिवार के लोग उनके कार से टकरा गए और ड्राइवर उन पर चिल्लाने लगा जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने घटनास्थल ( Rizvi collage, Bandra) पर किसी भी प्रकार की मारपीट ड्राइवर द्वारा नहीं की गई।