REALME GT 6 5G features and price: Realme अपना GT सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाला है। फोन में भर भर के Smart AI फीचर मिलने वाले है। 120W सुपरफास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन में 32MP का जबरदस्त सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। REALME GT 6 5G के फोन का लूक GT 6T के जैसा ही दिया है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।
REALME GT 6 5G में मिलेंगे 3 जबरदस्त AI फीचर
Realme ने स्मार्टफोन में तगड़े AI फीचर दिए है जो इसे प्रीमियम बनाते हैं। सबसे पहला फीचर AI Night Vision Video, नाम से ही थोड़ा आइडिया लग चुका होगा की डार्क Area में स्मार्टफोन AI फीचर के माध्यम से काफी बेहतरीन वीडियो लेने में सक्षम होगा। यानी क्वालिटी काफी अच्छी आयेगी। नीचे दी गई इमेज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है।
दूसरा AI Image Removal , बेसिकली कोई भी Latter या Unwanted चीजे जो आपकी क्लिक करी हुई इमेज में है और वो आपको नही चाहिए तो आप इस AI फीचर के जरिए उन्हें बड़ी आसानी से रिमूयूपीव कर सकते है।
तीसरा फीचर , AI Smart Loop बेसिकली यह फीचर आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला हैं। इस फीचर के माध्यम से आप किसी भी पर्टिकुलर इमेज को Simple Tap करके कही भी शेयर कर सकते है।
REALME GT 6 5G स्पेसिफिकेशन
Realme ने अपने इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर दिए है। स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 chipset प्रोसेसर+ 32MP सेल्फी कैमरा+ 120W सुपरफास्ट चार्जर मिलने वाला है। वही फोन का बजट 35 हजार से 45 हजार के बीच में रखा है। स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दिखने वाला है। इस आर्टिकल के जरिए फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जाने।
REALME GT 6 5G कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले
स्मार्टफोन में आपको फ्लैगशिप लेवल की कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है जिसमें ड्यूल कैमरा ( 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर+ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस ) सेटअप मिलेगा। वही बात की जाए फ्रंट कैमरा लेंस की तो वह 32MP का दिया हैं। कैमरा क्वालिटी से जुडी और अधिक जानकारी लांच होने के बाद ही पता चलेगी। REALME GT 6 5G में 6.78इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120HZ रिफ्रेश रेटिंग मिलेगी। यानी फोन में सभी कलर्स FHD क्वालिटी में दिखेंगे।
REALME GT 6 5G रैम, स्टोरेज और बैटरी
स्मार्टफोन को हैंग जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इसमें बड़ियां रैम और इंटरनेट स्टोरेज का इस्तेमाल किया है। हालाकि अभी रैम व स्टोरेज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती लेकिन गुप्त सूचना के मुताबित 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला हैं। वही फोन में 120W सुपरफास्ट चार्जर के साथ 5500mAh की धाकड बैटरी देखने को मिलेगी।
Display | 6.78इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले,120HZ रिफ्रेश रेट |
Bettary | 5500mAh बैटरी+ 120W फास्ट चार्जर |
Camera Quality | 50MP(Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर) +8MP ( Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस) |
Proccessor | Snapdragon 8s Gen 3 chipset |
RAM Or Storage | 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज |
PRICE | 40, 000रु |
REALME GT 6 5G लांचिंग डेट और प्राइस
कंपनी अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 20 जून को लांच करने वाली हैं। सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे इंस्टाग्राम, गूगल, फेसबुक के माध्यम से कंपनी ने स्मार्टफोन की झलक दिखाई है इसकी प्राइस 40 हजार रुपए के आस पास बताई जा रही है। ऐसे में अगर कोई कम कीमत में अच्छे फीचर से लैस स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहा हैं तो यह उनके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
जैसा की इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको REALME GT 6 5G स्मार्टफोन के बारे में डीटेल से बताया है। ऐसे में अगर यह खबर आपको अच्छी लगी तो इसे दोस्तों में शेयर जरूर करें।
2 thoughts on “REALME GT 6 5G लॉन्च दबंग AI फीचर्स के साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी!”