pmegp loan 2024 क्या है
pmegp loan 2024 15 अगस्त 2008 को लागू की गई थी, जिसे माननीय प्रधानमंत्री मनमोहन जी ने हरी झंडी दिखाई थी, इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार और अल्परोजगारों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करने से था।
pmegp loan 2024 के फायदे
pmegp loan के अंतर्गत आपको सेवा क्षेत्र में उद्योग शुरू करने पर 5 से 10 लाख रुपए और विनिर्माण क्षेत्र मैं व्यवसाय शुरू करने के लिए 25 लाख तक का लोन 35% की सब्सिडी के साथ मिल सकता हैं। व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको मात्र 10% प्रतिशत पूंजी लगानी पड़ती हैं मतलब अगर आपको व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख की जरूरत है तो आपको मात्र 1 लाख रुपए अपनी जेब से देने पड़ते हैं बाकी पैसे सरकार आपको लोन और 35% सब्सिडी के रूप में देती हैं।
pmegp loan 2024 किसको मिलता है।
pmegp loan का लोन लेने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता, आधार कार्ड और एक सुनियोजित बिजनेस प्लान का होना जरूरी योग्यता मानी जाती हे, अगर आपके पास भी यह सब योग्यता हे तो आप भी pmegp loan के लिए आवेदन कर सकते हो।
pmegp loan 2024 कैसे मिलता है।
pmegp loan के लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तेरे को चेक कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे दस्तावेज और जानकारी भरके pmegp द्वारा नियंत्रित कार्यालय में जमा कर सकते हो और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमने पूरी प्रक्रिया नीचे बताई है।
pmegp loan 2024 का उद्देश्य क्या है।
pmegp loan योजना के अंतर्गत सरकार आपके व्यवसाय में लगने वाली कुल पूंजी का 35% सब्सिडी और बाकी सहायता बैंक से लोन दिलवा कर पूरी करती हैं।
10 लाख रुपए की लगने वाली पूंजी पर सरकार आपको सीधा 3.5 लाख रुपए सब्सिडी और बाकी पूंजी मात्र 4% से 5% की ब्याज दर पर लोन देती हैं।
इसे भी पड़े:- ₹25,000 सीधे खाते में डालेगी सरकार, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 में करो आवेदन
pmegp loan 2024 कोन चलाता है
pmegp loan का संचालन पिछले 16 सालों से केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसका लाभ लाखों लोगों ने उठाया है और अपना बिजनस किया है।
pmegp loan 2024 कैसे काम करता हैं।
pmegp loan योजना के अंतर्गत सरकार आवेदक के दस्तावेज और जानकारी के अनुसार के अनुसार इसकी पुष्टि करती है।
आवेदक के योग्य होने पर उसका आवेदन को बैंक में भेज दिया जाता है जहां से उसको न्यूनतम ब्याज दर पर और 35% सब्सिडी का लाभ मिल जाता है।
pmegp loan 2024 आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- न्यूनतम 8वी की अंकसूची
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- व्यापार संबधी कला का प्रमाण पत्र
- परियोजना रिपोर्ट: ( PMEGP बैंक ऋण के लिए परियोजना रिपोर्ट में परियोजना अवलोकन, वित्तीय विवरण, वित्त के साधन, ऋण चुकौती अनुसूची और अनुमानित आय/लाभप्रदता जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा शामिल होगी।
pmegp loan 2024 आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक न्यूनतम 8वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- आवेदक के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए बशर्ते कि उसमे पहले किसी सरकारी योजना का लाभ नही लिया हो।
- आवेदक के पास व्यवसाय करने का ज्ञान और विदेश कला में पूर्ण किया गया प्रमाणित दस्तावेज जिसके आधार पर वह कुशल व्यवसाय कर सके।
इसे भी पढ़े:- 2024 में 2 करोड़ 95 लाख लोगो को मिलेंगे नए घर “प्रधान मंत्री आवास योजना” में करो जल्दी आवेदन।
pmegp loan 2024 आवेदन कैसे करें।
pmegp loan 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ऊपर दिए गए सारी पात्रता और जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं अंततः आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका आवेदन कर सकते हैं।
चरण 1: PMEGP Loan की आधिकारिक वेबसाइट pmegpeportal पर login करें।
अब apply पर क्लिक करके नीचे वीडियो में दिखाए गए तरीके से सारी जानकारी एक एक कर विस्तार से अंकित कर दे।
Pmegp Loan 2024 लेने के मुख्य लाभ
1 फायदा: Pmegp Loan योजना के अंतर्गत लोन लेने पर आपको मात्र 4 से 5% ब्याज दर पर अच्छा बिजनेस लोन मिल जाता हैं।
2 फायदा: अगर इस योजना के अंतर्गत आप 10 लाख तक का लोन लेते हो तो सरकार आपके 3.50 लाख रुपये 35% सब्सिडी के रूप में माफ कर देती है।
3 फायदा: इस योजना के अंतर्गत लोन लेने से आपको कहीं प्रकार के उद्योग और व्यावसायिक कार्यालय से मार्गदर्शन मिल जाता है।
4 फायदा: अगर आप एक छोटा बिजनेस या सर्विस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हो तो यह योजना आपके लिए किफायती और लाभदायक साबित होने वाली है।
मित्रो, अगर आपके ऊपर दी गई जानकारी फायदेमंद और सटिक या किसी प्रकार की त्रुटि देखने को मिली हो तो हमे कमेंट कर जरूर बताएं और बिजनेस करने वाले मित्र को खबर जरूर शेयर करें।
नोट*( प्रिय दर्शकों अगर आपको भी यह जानकारी महत्वपूर्ण और फायदेमंद लगती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस जानकारी का मुख्य उद्देश्य उन बेरोजगार युवाओं और अल्परोजगार जो किसी भी प्रकार का सेवा या विनिर्माण व्यावसाय करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी और लोन न मिलने के कारण वह अपनी व्यवसाय को शुरू नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन ऐसे ही युवा और बेरोजगारों के लिए सरकार ने 2008 में 15 अगस्त को “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” का आयोजन किया था जिसके तहत सरकार सेवा क्षेत्र में 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए और विनिर्माण क्षेत्र मैं 5 लाख से लेकर 25 लाख तक के लोन और उस लोन पर 35% सब्सिडी की घोषणा की थी, जिसमें आवेदन करके बेरोजगार बिना आर्थिक कमजोरी के अपना बिजनेस भारत को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।