Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone: नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए आज हम बात करने वाले हैं Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone के बारे में जो हाल ही में लॉन्च हुआ हैं। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी शानदार लुक और AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ हैं। इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ाने वाले हैं चलिए इस आर्टिकल के जगह स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन फीचर और प्राइस के बारे में विस्तार से जाने।
Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone AI फीचर
सैमसंग में इस स्मार्टफोन में कैसे जबरदस्त फीचर दिए हैं जिसके चलते यह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। इसमें Interpreter, Composer, PDF Overplay, Transcript Assits जैसे AI फीचर दिए हैं जो आपके कम को काफी कम समय में शानदार तरीके से कर पायेंगे।
Also Read. Realme 13 Pro Series 5G जल्द लॉन्च होगा दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ!
Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone स्पेक्स
यह फोल्डेबल स्मार्टफोन आपको कई बेहतरीन फीचर के साथ मिलता हैं। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर,1TB स्टोरेज, डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ Portrait Studio जैसे कई जबरदस्त AI फीचर देखने को मिलेंगे। ऐसे में खरीदने से पहले इसके प्राइस के बारे में जरूर जानें।
Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 6.3 इंच डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता हैं जो 120HZ रिफ्रेश रेट पुर 1600nits पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वही बात की जाए inner की डिस्प्ले की तो वह 7.8 इंच डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120HZ रिफ्रेश रेट और 2600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं। स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर से संचालित है। जो हाई ग्राफिक गेमिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone कैमरा क्वालिटी
सैमसंग ने इस फोल्डेबल स्माटफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हैं। जिसमें 50MP (OIS) , 10MP (Telephoto) , 12MP (UW) कैमरा सेंसर मिलेंगे। वहीं इसमें आपकी सेल्फी को चमचमाता बनाने के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया है।
Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone बैटरी और चार्जर
Galaxy Z Fold6 में 4400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए दो चार्जर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 25W का वायर चार्ज और 15W का वायरलेस चार्जर ददिया हैं। यह वायर चार्जर बैटरी को लगभग 55 मिनट में 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone स्टोरेज और प्राइज
Samsung Galaxy Z Fold6 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया हैं जिसमें 12GB+256GB( ₹1,64,999), 12GB+ 512GB ( 1,76,999) और 12GB+ 1TP(2,00,999) के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन सिल्वर, पिंक, नेवी तीन कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। ऐसे में अगर आप बैंक के जरिए से खरीदते हैं तो उसे पर शानदार ऑफर भी देखने को मिलेंगे।
Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone Review
भारतीय मार्केट में सैमसंग ने अपने कई स्मार्टफोन उतार रखे हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं यह स्मार्टफोन 6th जेनरेशन और बेस्ट है। कीमत की बात कर तो यह काफी ज्यादा है। जिसके साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर,1TB स्टोरेज, डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ Portrait Studio जैसे कई जबरदस्त AI फीचर मिलते हैं। यानी स्मार्टफोन में स्पेक्स अच्छे दिए गए हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका बजट ठीक-ठाक है तो यह आपको जरूर लेना चाहिए।
Display | 6.3 इंच डायनेमिक एमोलेड (Outer) , 7.8 इंच डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले (Inner) |
BETTARY | 4400mAh |
STORAGE | 12GB+256GB, 12GB+ 512GB और 12GB+ 1TP |
Performance | स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर |
Camera | 50MP (OIS) , 10MP (Telephoto) , 12MP (UW) |
PRICE | ₹1,64,999 |
एक्सपर्ट का सुझाव 👇
उम्मीद हैं कि यह आर्टिकल आपकी आवश्यकताओं को पूरा सकता हैं। ऐसे में यह खबर अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।
1 thought on “Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone:6th जैनरेशन का फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung ने किया इंट्रोड्यूस!”