Trending news: दुर्घटना होने पर आपकी जान बचाएगी ये मोबाइल Setting, अभी चालू करों

Accident trending news

Trending news:दोस्तो, आपने भी कभी किसी न किसी का एक्सीडेंट जरूर देखा होगा आपके सामने जब भी दुर्घटना होती हे आस पास के लोग उसके जेब और बैग देखते है, जिससे उन्हें एक्सीडेंट में गिरने वाले व्यक्ति की जानकारी या मोबाइल में किसी जानकार का मोबाइल नंबर या उसकी पहचान मिल सके लेकिन इसका समाधान आज हम आपको इस खबर में देने वाले हैं।

आप हमारे “बिज़नेस आइडिया” वाली खबरों को तो बहुत प्यार देते हो लेकिन आज हम आपको अपने मोबाइल में मिलने वाली एक ऐसी सबसे शानदार सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं जो आपका एक्सीडेंट होने पर या किसी भी कारण बेहोश होने पर आस पास मौजूद लोगो को आपके घर वालो तक खबर पहुंचाने में मदद करती है। यानिकि अगर किसी को आपका मोबाइल पासवर्ड याद नहीं हे फिर भी वो व्यक्ति आपके मोबाइल से आपके घरवालों को कॉल कर सकता है। नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप ये setting कैसे चालू करनी हे बताएंगे।

Trending news: स्टेप 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग को खोलना है, उसके बाद थोड़ा स्क्रीन को नीचे सरकाने के बाद आपको नीचे फोटो में दिखाए गए “SAFATY & EMARGENCY” setting का विकल्त देखने को मिलेगा

Mobile settings to avoid death in accident

अब आपको फोटो नंबर 2 में दिख रहे सैटिंग “Emergency contact” का विलक्प देखने को मिलेगा जहा पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने मोबाइल में मौजूद नंबर की लिस्ट आयेगी जहा से आप अपने किसी दोस्त, भाई, पापा, या किसी अन्य व्यक्ति का नंबर जोड़ सकते हो जिसे आप चाहते हो की एक्सीडेंट के समय कॉल किया जाए।

इसे भी पढ़ें – 44,900 की बंपर भर्ती के साथ कर्मचारी चयन आयोग का बड़ा ऐलान, 10वी पास भी करों आवेदन

Trending news: स्टेप 3

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आपका चयन किया गया नंबर दिख जायेगा जहा आप इस नंबर को बदल सकते हों और अपडेट भी कर सकते हों।

How to save from accident

कैसे काम करती हैं ये सेटिंग

ऊपर आपने यह तो जान लिया है कि इस सेटिंग को कैसे चालू करते हैं और कैसे अपने घर वालों और जान पहचान वालों के नंबर को इमरजेंसी नंबर में जोड़ कर सकते हैं। नीचे बाकी आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यह सेटिंग कैसे आपकी जान बचा सकती है।

यहां देखें – मात्र ₹100 में शुरू करों खुद का बिजनेस, ग्राहक खुद आयेंगे आपके पास

ऐसे बचेगी जान: दोस्तो तो आपने भी कहीं बार देखा होगा की एक्सीडेंट के बाद 90 फीसदी लोग बेहोश हो जाते हैं इस में अगर आस पास में मौजूद लोग आपके घर वालो को संपर्क करना चाहे फिर भी नही कर पाते हैं क्योंकि आज कल हर एक व्यक्ति के मोबाइल पर पासवर्ड होता है जोकि सिर्फ इस व्यक्ति को ही पता होता है जिसका वो मोबाइल हैं।

लेकिन इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आस पास मौजूद लोग बिना पासवर्ड के आपके ही मोबाइल से आपके घर वालो से संपर्क कर सकते हैं, बिना पासवर्ड और लोक खोले।

मोबाइल लॉक खोलते समय नीचे एक बटन होता है जहा “Emergency call” लिखा होता है वहा क्लिक करके बिना पासवर्ड के आपके द्वारा दिया गया नंबर और नाम दिखने लगता है जहां पर दबाकर सीधे आपके घर वालों क नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

जागरूकता पहल: दोस्तों अगर यह मोबाइल की सेटिंग आपको अच्छी लगी हो और काम की लगी हो तो इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें और अपने परिवार वालों और मित्रों के साथ भी शेयर करें।

दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हो जहां पर आपको लेटेस्ट सरकारी नोकरी से जुड़ी भर्तियां और नए नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देते रहते हैं।

Leave a Comment