Pmegp loan Kaise le: 2024 में बिजनेस करना बेहद आसान हो गया है इतना ही नहीं बल्कि अब तो सरकार भी यूवाओ ओर बिजनेस करने की चाहत रखने वालों के लिए अपनी तरफ से लोन देने ओर अच्छी खासी सब्सिडी के लिए सैकड़ो अलग-अलग तरह की योजनाएं निकालती रहती हैं।
आज में आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे जानकारी देने वाला हुं जिसकी मदद से आपका बिजनेस करने का सपना आसानी से पूरा होगा और बिजनेस के लिए अच्छा लोन पूरे 35% सब्सिडी के साथ आपको मिल सकता हैं। एक एक करके सारी जानकारी देखने के लिए आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Pmegp loan Kaise le: योजना क्या हैं
PMGEP loan yojana एक सरकारी योजना हैं जोकि यूवाओ ओर बिजनेस करने वालों को लोन दिलाने में ओर लोन पर 35% सब्सिडी की छूट देने के लिए बनाई गई हैं इसका फायदा अभी तक लाखो लोग उठा कर अपना बिजनेस शुरू भी कर चुके हैं और इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही लोगो को बिजनेस के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है इस योजना का पूरा नाम प्रधान मंत्री रोजगार सर्जन प्रोग्राम हैं जिसकी योग्यता ओर लोन लेने का तरीका में आपको नीचे बताने वाला हूं।
Pmegp loan Kaise le: लोन लेने के लिए योग्यता क्या हैं
इस योजना के लिए आपके पास नीचे मौजूद योग्यता ओर कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है जिसकी मदद से सरकार आपको बिजनेस लोन देती हैं।
PMGEP loan योजना के लिए जरूरी योग्यता
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 ओर 61 से कम होनी चाहिए
- आवेदक के पास 8वी पास का रिजल्ट होना चाहिए
- इस योजना की पात्रता के लिए सरकार ने कोई खास आय सीमा तय नहीं की है
- ऐसा व्यक्ति जो पहले किसी प्रकार की योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठा रहा है उनके लिए ये योजना कम नहीं करती हैं।
यहां देखें – आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन, सबसे कम ब्याज के साथ लेना सीखे
Pmegp loan Kaise le: योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
pmegp loan required documents: अगर आपको इस योजना के तहत लोन ओर सब्सिडी चाहिए तो आपके पास नीचे मौजूद जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एप्लीकेशन फॉर्म
- निवास प्रमाण पत्र
- 8वी पास का सर्टिफिकेट
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- बैंक या लोन संस्थान द्वारा अन्य जरूरी दस्तावेज
- उद्यमी विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
PMGEP loan apply process: आवेदन कैसे करें
चरण 1: सबसे पहले आपको खादी और ग्रामोद्योग आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को Google पर खोलना होगा।
चरण 2: अब आपको Online apply करने के लिए PMGEP loan के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोलना होगा
चरण 3: PMGEP के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रधान मंत्री रोजगार सर्जन प्रोग्राम की जानकारी और apply करने के लिए विकल्प मिल जाएगा।
चरण 4: अब आपको APPLY के विकल्प/बटन पर दबाकर आवेदन फॉर्म खोल लेना है।
चरण 5: आप किसी जानकार या खुद ही मांगी गई जानकारी ध्यान पूर्वक भर दें।
चरण 6: सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने में बाद “SUBMIT” के बटन पर दबाकर फॉर्म को संपूर्ण करें जिसके बाद आपको मैसेज या ईमेल आईडी से user id और paasword मिल जाएंगे।
यहां देखे – मात्र ₹14,000 से शुरू करों ये शानदार बिजनेस, ₹2100/रोजाना होगी कमाई
वीडियो से समझे सीखे आवेदन 👇👇👇करना👇👇👇
Pmgep subsidy yojana: कितनी सब्सिडी मिलती हैं
दोस्तो, इस योजना में ग्रामीण उद्यमी को 35% तक सब्सिडी ओर शहरी उद्यमी को 25% तक सब्सिडी मिल सकती हे और बेहद कम औपचारिकता ओर दस्तावेजों के आप इस योजना के तहत बिजनेस करने के लिए 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं जिसमें 10 लाख का लोन लेने पर सरकार आपके 3.5 लाख रुपए अपनी तरफ से देती हैं।
PMGEP loan योजना का उद्देश्य
इस PMGEP loan योजना का लाभ उन लोगो को फायदा देगा जो बिजनेस करने में सक्षम हैं लेकिन पैसें की कमी की वजह से उनका सपना अधूरा न रहे इसीलिए भी इस योजना का लाभ सभी वर्गो के युवाओं ओर बिजनेस करने वालों को दिया जा रहा है
प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (PMGEP Loan) योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोज़गार के नए नए अवसर पैदा करना है.
इसके लिए PMGEP loan जैसी योजना के तहत नए स्वरोज़गार उपक्रम, परियोजनाएं, और सूक्ष्म उद्यम शुरू किए जाते हैं.
गांवों से युवा दूसरे शहरों में काम करने जाने लगे हे और इनकी संख्या दिन भर दिन बढ़ती जा रही हैं इसके समाधान के लिए भी सरकार ने PMGEP loan योजना का घठन किया है।
इससे भारत के विकास और युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने में भी सहायता मिलेगी।
रोजाना नए नए बिजनेस आइडिया ओर फायदेमंद सरकारी योजना अपने मोबाइल पर घर बैठे बैठे देखने में लिए हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़े 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
1 thought on “3.50 लाख फ्री में देगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर। यहां देखे Pmegp loan Kaise le”