OMG! Android 15 features मचाएंगे तहलका, जानिए गजब के फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Android 15 features: स्मार्टफोन की प्राइवेसी को लेकर हाल ही में गूगल ने Android 15 वर्जन को मार्केट में पेश किया हैं। इस शानदार तकनीकी फीचर्स से लोगों को काफ़ी बेहतरीन अनुभव मिलने वाला हैं। साथ ही साथ कई बेहतरीन फीचर भी मिलेंगे जो लोगों को काफ़ी ज्यादा लुभाने वाले हैं। वर्तमान समय में कुछ ही ऐसे फोन हैं जिनमे Android 15 वर्जन को जारी किया हैं।

Android 15 की रहेगी लांचिंग डेट

इस अपडेट वर्जन को अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में , लॉन्च किया जायेगा। Google ने इसी समय Google Pixel 9 सीरीज को लेकर भी बड़ा फैसला सामने आ सकता है। Android 15 में प्राइवेसी फीचर के साथ साथ फ्रॉड कॉल डिटेक्टिव फीचर भी मिलने वाले हैं।

Android 15 features फीचर

  1. प्राइवेट स्पेस
  2. पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग
  3. वेबकैम मोड
  4. सेल्यूलर नेटवर्स सिक्यॉरिटी
  5. गुगल प्ले प्रोटेक्ट लाइव थ्रेट डिटेक्शन
  6. ऐप पेयर्स
  7. ऐप आर्किविंग

Private Space:प्राइवेट स्पेस

प्राइवेट स्पेस – Android 15 features:अपडेट वर्जन में सिक्योरिटी को लेकर काफी ध्यान रखा है। प्राइवेट स्पेस की प्रॉब्लम हमेशा से ही देखी जाती हैं। लेकिन अब एंड्रॉयड 15 वर्जन में आपको प्राइवेट स्पेस मिलने वाला हैं। जहा आप अपनी प्राइवेट फोटोज और डॉक्यूमेंट को सेफ रख सकते है। अगर आप इस डेटा को डिलीट करना चाहते हैं तो यह आसानी से डिलीट हो जायेगा।

पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग– यह फीचर काफी ज्यादा ख़ास हैं। फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के समय नोटीफिकेशन आ जाने के कारण रिकार्डिंग थोड़ी ओक्वर्ड लगती हैं। लेकिन अब एंड्रॉयड 15 के अपडेट वर्जन के साथ अब यह प्रॉब्लम खत्म हो चुकी हैं। अब आपको App Based Screen Recording का ऑप्शन मिलेगा जिसके चलते आप बीना नोटिफिकेशन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

वेबकैम मोड – Android 15 features:वर्जन में आप फोन के कैमरे को लैपटॉप या टैबलेट से कनेक्ट नही कर सकते थे। लेकिन इस अपडेट वर्जन में आपको यह Webcam Mode दिया हैं। जो फोन के रीयर कैमरा या सेल्फी कैमरा को लैपटॉप से कनेक्ट करवा देगा।

सेल्यूलर नेटवर्क सिक्योरिटी– आपके फोन में होने वाले फिशिंग कॉल या फ्रॉड कॉल को एंड्रॉयड 15 का यह फीचर डिटेक्ट करने वाला हैं। फोन की सेटिंग में मौजूद सिक्योरिटी और प्राइवेसी के अंदर Network Security का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आप Enable करेंगे तो आपको फ्रॉड कॉल आना बन्द हो जाएंगे।

गुगल प्ले प्रोटेक्ट लाइव थ्रेट डिटेक्शन – एंड्रॉयड 15 में गुगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स की एक्टिविटी को एनालाइज करेगा। ऐसे में अगर गूगल को लगेगा कि यह ऐप फ्रूट कर रही है या इससे यूजर को कोई नुकसान है तो वह फोन में अलर्ट जारी कर देगा। यानी अगर आप प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करोगे तो उससे पहले गूगल खुद उसे एनालाइज करेगा उसके बाद अगर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी तो आप इसे आप डाउनलोड कर पायेंगे।

ऐप पेयर्स – ऐप पेयर्स यानी 2 ऐप्स को एक साथ फोन में चलाना। एंड्रॉयड 15 अपडेट वर्जन का यह फीचर काफी खास हैं। जहा 2 ऐप्स को आप एक साथ रन करा सकते हैं। अगर वाट्सअप पर आपको GF से बात करना हैं और साथ ही साथ YouTube पर विडीयो देखना हैं तो आसानी से दोनो काम कर सकते हैं।

ऐप आर्किविंग– आपके फोन में ऐसी कई ऐप्स मौजूद है जिसे आप कई महीना या सालों से इस्तेमाल नहीं कर रहे गूगल इन ऐप को स्कैन करके उन्हें आर्किविंग में डाल देगा। और आप उन्हें फिर से एक्टिव कर सकते हैं पुराने डाटा के साथ।

Android 15 features को ऐसे करे इंस्टॉल

एंड्रॉयड 15 के इस अपडेट वर्जन को फिलहाल पिक्सल और सैमसंग फोन के अलावा Honor, iQoo, Lenovo, Nothing, OnePlus, Oppo, Realme, Sharp, Tecno, Vivo और Xiaomi जैसे फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। नीचे दि गई लिस्ट को चेक करे और देखे की इस लिस्ट में आपका फोन मौजूद है या नहीं?

HONORHonor Magic 6 Pro
Honor Magic V2
IQoo IQOO 12
LenovoLenavo Tab Extreme
NothingNOTHING PHONE (2a)
OneplusOnePlus 12
OnePlus Open
OppoOppo Find N3
RealmeREALME 12 PRO+ 5G
TechnoTecno Camon 30 Pro 5G
VivoVivo X100
XiaomiXiaomi 14
Xiaomi 13T PRO
GoogleGoogle Pixel 6 Series
Google Pixel 7 Series
Google Pixel 8 Series
Google Pixel Fold Series

Leave a Comment