Bangladesh Hindu Attack : बांग्लादेश में कई महीनों से प्रोटेस्ट हो रहे है। जिनका मुख्य कारण Quota System बताया जा रहा हैं यानी रिजर्वेशन। Bangladesh की पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे कर भाग चुकी है। ये प्रोटेस्ट इतने ज्यादा हिंसक हो गए हैं की वहा रहने वाले हिन्दुओं Hindu Attack के साथ काफी ज्यादा हिंसा की जा रही हैं। चलिए इस आर्टिकल के जरीए वर्तमान में हुईं बांग्लादेश की घटनाओं के बारे में विस्तार से जानने और भविष्य में भारत को इससे क्या नुकसान होगा यह भी बताएंगे।
Bangladesh Hindu Attack:हिंसा के स्वरूप
आप सभी को पता है कि Bangladesh एक मुस्लिम कंट्री है जहां 15 करोड़ मुस्लिम हैं रहते हैं। वही लगभग 1.31 करोड़ हिंदू (Hindu) होंगे। Bangladesh बांग्लादेश में जो स्टूडेंट द्वारा प्रोटेस्ट Attack किया जा रहे हैं वह काफी ज्यादा हिंसक हो गए हैं। लेकिन इन सब के बीच बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर खूब हमले हुए उनके घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया है। हिंदुओं के न केवल घर जलाए गए बल्कि बच्चों और बेटियों के साथ भी बुरा व्यवहार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:₹14,000 में बिजनेस शुरू करें
Bangladesh Hindu Attack:कलाकार भी लपेटे में
Bangladesh attack news: बांग्लादेश की सिंगर राहुल नंद की 140 साल पुराने घर में घुसकर काफी तबाही मचाई गई है घर में मौजूद सभी इंस्ट्रूमेंट को जला दिया गया। उन्हे जान बचाकर भागना पडा। The Daily Star News के मुताबिक राहुल आनंद घर में आग लगने से पहले ही वहां से भाग चुके थे। हाल ही में हिंसा Attack में शामिल उनके घर में खुशी और पूरे घर को तहसील कर दिया। सिंगर राहुल आनंद के 3000 म्यूजिकल इंट्रूमेंट्स भी जलकर राख हो गए।
Bangladesh Hindu Attack:खालिद हुसैन
Bangladesh update: बांग्लादेश के सरकार के प्रमुख लोकमत न्यूज़ आज हिंदू बंगाली नेताओं के साथ मुलाकात करने वाले हैं सरकार का कहना है कि द्रव्यों ने हिंदुओं के पूजा स्थल या पूर्ति को जलाया है या फिर तोड़फोड़ की है उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। अंतरिम सरकार के धार्मिक सलाहकार खालिद हुसैन ने कहा है कि जिन्होंने हिंदुओं के मंदिरों पर Attack हमले किए हैं या फिर तोड़ फोड़ किए हैं वे सभी गुंडे हैं।
Bangladesh Hindu Attack:भारत को कैसे होगा नुकसान
भारत और बांग्लादेश के बीच कई सालों से काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं। दोनों के बीच मैं काफी अच्छे अंतरराष्ट्रीय संबंध है बांग्लादेश भारत से लगभग 8000 किलोमीटर सीमा बनाता हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच कई चीजों का आयात निर्यात होता है ऐसे में चल रहे हिंसक प्रोटेस्ट को देखते हुए सारे आयात निर्यात बंद हो चुके हैं जिसके चलते भारत को काफी ज्यादा नुकसान जेलना पड़ रहा है।
Bangladesh Hindu Attack:जंग की शुरुआत
जब 1971 में बांग्लादेश आजाद हुआ था तब से देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रतता सेनानियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था तय की गई थी जिसे कोटा व्यवस्था कहा जाता है। इस व्यवस्था के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण दिया जाता था। इसी आरक्षण को लेकर बांग्लादेश के लोग इसका विरोध ककर रहे थे। हालांकि शेख हसीना ने कोटा व्यवस्था को खत्म कर दिया था लेकिन उनके दिए गए भाषण से लोग काफ़ी ज्यादा भड़क गए और प्रोटेस्ट हिंसक हो गया इसमें 266 से अधिक लोगों की जान चली गई और शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा।