Best Smartphone Under 30000: बीते हुए सालों में फ्लैशिंग स्मार्टफोन की प्राइस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में कोई व्यक्ति Realme, OnePlus, Motorola के स्मार्टफोन को ज्यादा हाई प्राइस में नहीं खरीद सकता अगर आपका बजट 50000 से भी काम है तो भी आपको गैलेक्सी, Realme, OnePlus जेसी बड़ी कंपनियों के फ्लैशिंग स्मार्टफोन खरीद सकते है। मात्र 30000 के बजट में भी आपको एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन देखने को मिल जायेंगे।
Best Smartphone Under 30000 की इस लिस्ट में Galaxy S21 FE 5G,Realme 12 Pro+,Galaxy M55 5GIQOO Neo 9 Pro ,OnePlus Nord CE 4,Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन शामिल है। चलिए नीचे उनके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल से जाने।
1.Best Smartphone Under 30000 की लिस्ट में सबसे पहले SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन आता है।
सैमसंग ने इसे 2021 में लॉन्च किया था। अच्छे फीचर और लूक के चलते इसे मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया गया हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉ़यड 11 पर बेस्ड हैं।
•स्क्रीन – स्मार्टफोन में 6.4-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। वही डिस्प्ले में कई गोरिल्ला ग्लास प्रकार के प्रोटेक्शन भी हैं।
•बैटरी – इसमें 4500mAh दमदार बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
•कैमरा – ट्रिपल कैमरा सेटअप (12MP वाइड एंगल कैमरा 8MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP अल्ट्रा व्हाइट कैमरा) वही बात की जाए फ्रंट कैमरा की तो वह 32MP का दिया है।
•प्रोसेसर – Exynos 2100 SoC तगड़ा प्रोसेसर •कीमत- 29,999 रु, 8 जीबी LPDDR5 रैम + 128जीबी स्टोरेज
2.Realme 12 Pro+ 5G
Realme 12 Pro+ 5G Best Smartphone Under 30000 की इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर आता है। स्मार्टफोन में फीचर काफी अच्छे मिलेंगे। मार्केट में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा सब धांसू है।
•स्क्रीन – स्मार्टफोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120HZ रिफ्रेश रेट और 950 nits ब्राइटनेस के साथ आता है।
•कैमरा – फोटोज के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जिसमें 50MP( SONY LYT-600 ) कैमरा,8MP वाइड एंगल कैमरा ,2MP पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में 64MP का फ्रंट कैमरा दिया हैं।
•बैटरी – स्मार्टफोन में 67W सुपरफास्ट चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
•प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 Version पर बेस्ड है।
•कीमत – 29,999 रु , 8जीबी+ 128जीबी
3.Galaxy M55 5G
गैलेक्सी ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को मार्केट में काफी ज्यादा मशहूर कर रखा है। इंडिया में स्मार्टफोन के काफी यूजेस देखने को मिलते हैं।
•स्क्रीन – फोन में 6.7 inch FHD Super AMOLED Plus इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2400 pixels रेजॉलूशन के साथ आती है। वही स्क्रीन 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ होगी।
•बैटरी – 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जर
•कैमरा– 50MP प्राइमरी रीयर कैमरा मिलेगा। यह एफ/1.8 के साथ आएगा जो OIS सपोर्ट करता है। 8MP अल्ट्रा व्हाइट एंगल मजो अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 2MP डेप्थ सेंसर अपर्चर एफ/2.4 के साथ मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
•प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1
•कीमत – 26,999 रु (8जीबी+128जीबी)
4.IQOO Neo 9 Pro
कंपनी इंडियन मार्केट में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई लेकिन Best Smartphone Under 30000 की इस लिस्ट अपना एक शानदार स्मार्टफोन जरूर उपलब्ध करवाती है।
•स्क्रीन – फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
•कैमरा – स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP( IMX 920 )प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए 16MP सेंसर मिलेगा।
•बैटरी – 5,160mAh धाकड बैटरी के साथ 120W का सुपर फास्ट चार्जर
•प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
•कीमत – 25000 , 8जीबी+ 128जीबी
5.OnePlus Nord CE 4
OnePlus का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में कैमरे वाली फोटो बन जाती है। OnePlus हमेशा से ही अपने स्मार्टफोन को शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस बनाता है।
•स्क्रीन – 6.7 inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
•बैटरी 5500mAh की पावरफुल बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
•कैमरा – स्मार्टफोन में 50MP (SonyLYT 600) प्राइमरी कैमरा और दूसरा 8MP ( Sony IMX355 ) अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 16MP सेंसर कैमरा क्वालिटी दी गई है।
•प्रोसेसर– क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट
•कीमत – 24, 999रु (8GB/128GB)
6.Moto Edge 50 Pro
मोटरोला की इंडियन मार्केट में 4 से 5 स्मार्टफोन मौजूद है जिन्हें ग्राहकों का काफी ज्यादा प्यार देखने को मिलता है। बेहतरीन परफोर्मेंस और फीचर के कारण लोग इसके दीवाने हैं।
•स्क्रीन– स्मार्टफोन 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। जो 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हैं।
•बैटरी – 4500mAh बैटरी के साथ 68W टर्बो चार्ज फास्ट मिलेगा।
•कैमरा – स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ददिया है। जिसमें 50मेगापिक्सल + 10मेगापिक्सल + 13मेगापिक्सल जो OIS को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का धांसू कैमरा सेंसर मिलेगा।
•प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर जो मल्टी गेमिंग को सपोर्ट करता है।
•कीमत – 29,999 रु ( 8जीबी+ 256जीबी)
• 👉Best Smartphone Under 20,000 👈
वीडियो के माध्यम से जाने 👇
Also Read.. किलर लूक और दमदार फीचर से लैस मार्केट में लांच हुआ Xiaomi का धांसू फोन!