Bigboss OTT 3: बिगबोस में इस बार सारे कंटेस्टेंट सोशल मीडिया से बुलाए गए हैं इसीलिए जाहिर सी बात है की ( Bigboss ott 3)बिगबॉस के अंदर कुछ भी हलचल होने पर बाहर धमाल मचना तय है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहा अंदर अरमान मलिक और टिकटोक के फेमस स्टार विशाल पांडे के बीच हिंसक लड़ाई हो गई। पूरी बात जानने और विशाल पांडे के दोस्त ने भी अरमान मालिक के बारे में बड़ी बात कह दी हैं, पढ़िए नीचे।
Bigboss ott 3 controversy कैसे हुई शुरुआत
Bigboss OTT 3 में विशाल और अरमान मलिक की इस लड़ाई की शुरुआत विशाल पांडे के एक कमेंट पास करने के कारण हुई जोकि अरमान मालिक की दूसरी बीवी के बारे में की गई थी, दरहसल विशाल पांडे ने बातचीत के दौरान एल्विश यादव में दोस्त लवकेश कटारिया के कान में कहा “मुझे थोड़ा Gulty फील कर रहा हु ( तभी कटारिया ने वजह पूछी तो विशाल ने बताया कि ) में पायल भाई जोकि अरमान मालिक की दूसरी बीवी है वो मुझे अच्छी लगती हैं। इसी बात को लेकर अरमान मलिक और विशाल के बीच लड़ाई हो गई इसी बीच अरमान मलिक ने विशाल पांडे पर तप्पड़ रख दी इसके बाद ( Bigboss OTT 3)बिगबॉस का माहोल काफी गरमा गया और इसके बाद सभी को बिग्बॉस के होस्ट “अनिल कपूर” ने कन्फेशन रूम में बुलाकर सबकी राय ली और सोशल मीडिया पर भी विशाल के फैंस ने अरमान मलिक और उसकी दोनो बीवियों के कमेंट सेक्शन में काफी ज्यादा ट्रोलिंग की ओर अरमान मलिक के बारे में बुरा भला कहा।
Bigboss ott 3 controversy दोस्त का इंटरव्यू वायरल
इसी बीच गर्म माहोल में विशाल पांडे के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाले “भाविन भानुशाली ने भी अरमान मलिक को ट्रॉल करते हुए एक इंटरव्यू दिया हैं जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं जिसमे वो कहते है कि विशाल ने उसकी बीवी को खूब सूरत कहा हैं लडाई तो बदसूरत कहने पर होनी चाइए और अरमान मलिक के कैरेक्टर के बारे में बोलते हुए कहा की उन्होंने खुद पहले एक चाइल्ड मैरिज की उसे तलाक देने के बाद पायल से शादी की फिर उसके साथ धोका करते हुए कृतिका के साथ निकाह किया लेकिन उसकी नियत इतनी खराब हैं की दो शादियों के बाद भी उसने अपनी नोकरानी पर हाथ डालने की कोशिश की उसके बाद भाविन भानुशाली ने अरमान के ऊपर लगे posco act का भी जिक्र किया।
भाविन भानुशाली interview
Bigboss ott 3 controversy बिग्बोस ने क्या कहा
इतना सब कुछ होने के बाद (Bigboss OTT 3)बिग बॉस भी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हटा और सारे खिलाड़ियों और जनता से वोटिंग की अपील की जिसमे 94 वोट में अरमान मलिक को सपोर्ट मिला वही पर 4,000 वोट विशाल पांडे के खाते में आते दिखाई दिए हालांकि अरमान मलिक को इस गलती के लिए बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।
Bigboss ott 3 controversy गरमा गया माहोल
इस सब कांड के बाद अब लोग विशाल के साथ खड़े हैं क्योंकि इसी गलती के लिए उन पर हाथ उठाना गलत हैं लेकिन कुछ लोग अरमान मलिक को सपोर्ट करते नजर आ रहे हे जिनका तर्क ये हैं की किसी मर्द का अपनी बीवी पर ऐसा कमेंट सुनना एक आग लगा ही देता है।
1 thought on “Bigboss OTT 3: एक तप्पड़ ने मचा दिया बवाल, अरमान की लंका लगाने आ गया भाविन भानुशाली vishal panday slapped by arman malik”