Business idea:क्या आप भी गांव में 10 बाय 10 की जगह से अपना एक छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते जिससे आप ₹15,000 से ₹45,000 रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हो, आज हम ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Idea) के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसे आप अकेले 10 बाय 10 की दुकान से शुरू कर सकते हो, खबर को लास्ट तक पढ़के आपको इस बिजनेस की कमाई, बिजनेस को कैसे शुरू करें और लास्ट में हम आपको इस Business बिजनेस को सबसे कम खर्चे में कैसे शुरू करें यह भी बताने वाले हैं।
Business idea for village: जन सेवा केंद्र
अगर आपको कच्ची पक्की अंग्रेजी और कंप्यूटर का ज्ञान है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हों, जिसके लिए आपको मात्र 10 बाय 10 के कमरे की आवश्यकता पड़ती हैं, और आप कुर्सी पर बैठे बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हों।
Business for students: कितना खर्च आता है
अगर आप भी एक अच्छी खासी कमाई करने के लिए एक जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए कुछ उपकरणों की आवश्यकता पड़ने वाली हैं।
- कंप्यूटर या लैपटॉप (₹10,000-₹12,000)
- प्रिंटर मशीन ( ₹2,000-₹5,000)
- स्कैनर मशीन ( ₹500-₹2,000)
- लेमिनेशन मशीन ( ₹500-₹1,500)
ऊपर दिए गए उपकरणों को आप और भी सस्ते में आसानी से खरीद सकते हो, अगर आप मार्केट से जन सेवा केंद्र का सामान खरीदते हो तो आपको कुल ₹20,000 से ₹25,000 रुपए का खर्चा आता हे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे ऑनलाइन की दुकान पर अधिक ग्राहक आने पर उनके मालिक उनके कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन को अपडेट करते रहते हैं वहां से आप उनसे सस्ते में कंप्यूटर और बाकी मशीन खरीद सकते हों जिससे आपके ₹5,000 से ₹15,000 की बचत हो सकती हैं।
इसे भी पड़े: रोज बस 3 घंटे काम करके कमा सकते हों ₹15,000, जानिए क्या करना होगा
Business idea for 12th pass: इन बातों का रखे ध्यान
Required factor for Business: एक सामान्य जन सेवा केंद्र से कोई भी व्यक्ति ₹500 से ₹2,000 रुपए कमा सकता है लेकिन इस कमाई के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।
कारक 1.आपकी दुकान की लोकेशन स्कूल, बैंक, कॉलेज या पुलिस थाना/कोर्ट के पास होनी चाहिए।
कारक 2.मार्केट के पास या बीच में आपकी जन सेवा केंद्र की दुकान होनी चाहिए।
कारक 3.दुकान पर लाइट की 24 घंटे सुविधा होनी चाहिए।
कारक 4. 4 से 5 ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।
Business idea under 20,000: कितनी कमाई होती हैं।
दोस्तों अगर आपने ठान लिया है कि आपको जन सेवा केंद्र खोलना है तो एक बार इसकी कमाई के बारे में जान लीजिए एक सामान्य दुकान जोकि मार्केट और किसी स्कूल, कॉलेज या बैंक के पास में नहीं हैं वहां से आप दिन के ₹150 से ₹200 रुपए कमा सकते हों और अगर आपकी दुकान की लोकेशन किसी स्कूल, कॉलेज, बैंक या पुलिस थाना के पास हैं तो आप आसानी से ₹500 से ₹2,000 रुपए रोजाना कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पड़ें: 4 महीने में मालामाल बना देंगे ये बिजनेस, मात्र इतने पैसे से करो शुरू, जानिए अभी
Business idea without investment: पहले करें ये काम
अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान और कच्ची पक्की अंग्रेजी आती हैं तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे
- E- DISTRICT ID
- CSC ID
E- DISTRICT ID: इस आईडी की मदद से आप आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज बना सकतें हो।
CSC ID: इस आईडी की मदद से आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन/एयरलाइंस टिकट और सरकारी योजनाओं के काम आदि कर सकते हैं।
इस आईडी को बनाने के लिए नीचे आपको लिंक मिल जायेगी जहा से आप इन्हे बनाना सीख सकते हों।
E- DISTRICT ID आईडी कैसे बनाते हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
CSC ID: आईडी कैसे बनाते हे, जानने में लिए यहां क्लिक करें
रोजाना नए नए बिजनेस आइडिया के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें, जहां आपको रोज अलग अलग तरह के बिजनेस के बारे में जानने के मिलेगा।
1 thought on “Business idea: नोकरी को पीछे छोड़ देगी ये दुकान, 10×10 से शुरू करो और कमाओ ₹25,000”