Pmfme loan sceam : साल 2021 में भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किसानों को 10 लाख रुपए का व्यापार लोन देने की स्कीम को लागू किया था जिससे आने वाले 5 सालों के लिए बनाया गया था। इस स्कीम का फायदा आप 2024 और 2025 में भी उठा सकते हैं और आखरी में हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना किसी खेत या घर के दस्तावेज दिए आप इस 10 लख रुपए के लोन को अपने खाते में डलवा सकते हैं।
8-वी पास के साथ साथ होनी चाइए ये योग्यता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास यह दो योग्यता अवश्य होनी चाहिए
1.आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए
2. 18 साल की उम्र होने के साथ-साथ आपको आठवीं पास होना भी इस योजना के लिए बहुत आवश्यक है
किसको मिलेगा 10 लाख की छूट वाला ये लोन
इस लोन को तीन अलग-अलग तरह के लोगों के लिए बनाया गया है जिनके लिए सब्सिडी ( लोन पर छूट की राशि ) और उनकी धनराशि अलग-अलग रखी गई है नीचे देखते हैं किन-किन प्रकार के लोगों के लिए सरकार कितने सब्सिडी माफ करने वाली है
1.एक अकेला व्यक्ति और दुसरा समूह
अपने स्तर या किसी समूह जैसे सखी मंडल, किसान उत्पाद संस्था के साथ मिलकर लेने पर PMFME कि इस योजना के अंतर्गत आपको 35% तक सब्सिडी मिल सकती है, यानी कि आपको अधिकतम लोन पर 10 लाख रुपए तक की छूट सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली है।
2.तीसरा सामान्य बुनियादी ढाँचा
अगर कुछ व्यापारी मिलकर विशाल ढांचे जैसे वियर हाउस ( भंडारण घर ) और प्रयोग शाला जैसे व्यापारिक ढांचे के लिए इस योजना का लाभ उठाते हो तो आपको 35 परसेंट सब्सिडी के रूप में 3 करोड़ तक की छूट मिल सकती है।
आवेदन करते समय ये गलतियां कभी मत करना
आवेदन करते समय अगर आप कोई गलती करते हो तो आपको 10 लाख रुपए की सब्सिडी मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसीलिए नीचे दिए गए पांच बिंदुओं को ध्यान से पढ़िए
1.मोबाइल से आवेदन करे
इसका आवेदन आप अपने मोबाइल से कर सकते हो सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट pmfme.com पर जाकर सामने दिख रहे नए आवेदक के बटन पर दबाकर मांगी गई सामान्य जानकारियां डाल देनी है।
2. जिला संसाधन अधिकारी से प्रमाणित
वेबसाइट से आवेदन पूर्ण होने के बाद जिला संसाधन व्यक्ति को आपके गांव भेजकर आपके व्यापार और जगह का सर्वे करने और सुरक्षा के तौर पर आपके खेत और घर को सर्वे जिसके दस्तावेज आपको लोन के लिए बैंक में जमा कराने पड़ते है। लेकिन नीचे हम आपको एक स्कीम बताएंगे जिससे आप बिना अपने किसी खेत और घर के दस्तावेज दिए इस लोन का लाभ उठा सकते हो। सर्वे के बाद ये अधिकारी इसे आगे भेज देगा।
3.जिला स्तरीय समिति करेगी सत्यापित
आवेदन करते समय अगर आपने सारी जानकारियां सटीक तरीके से भरी है और जिला संसाधन द्वारा भेजे गए अधिकारी ने सही सर्वेक्षण किया है तो जिला स्तरीय समिति आपके आवेदन पर स्टाम्प लगाकर उसे बैंक में जमा कर देती है।
4. बैंक आपके खाते में डालेगा लोन की राशि
पिछले स्तरों पर आपके आवेदन के सत्यापित होने के बाद अगर आपके व्यापार में 10 लाख का खर्चा आने वाला है तो बैंक आपके खाते में 90% धनराशि यानी की 9 लाख डाल देगा जिस पर आपको 3.5 लाख रुपए की ( छूट ) सब्सिडी मिल जायेगी।
5. सब्सिडी लेनी है तो ये गलतियां कभी मत करना
सब्सिडी के अंतर्गत मिलने वाली 35% छूट को लेना चाहते हो तो यह गलतियां लोन लेते समय कभी मत करना इन गलतियों को और आसानी से समझने के लिए आप नीचे इस वीडियो को चला कर देख सकते हो।
Nice 👍
Dayaram prajapati