Hardik Pandya divorce news: real or fake: क्या हार्दिक पांड्या को उनकी वाइफ सच में तलाक देने वाली है? या फिर ये खबर एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं, क्या होगा अगर हार्दिक पांड्या उनकी पत्नी को तलाक दे, क्या तलाक के बाद हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी को 63 करोड रुपए देंगे, इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए नीचे पूरी खबर को ध्यान से पढ़ें।
हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ कितनी है।
Hardik Pandya net worth: हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति लगभग 91 करोड़ रुपए है, क्रिकेट के अलावा भी हार्दिक पांड्या ब्रांड प्रमोशन और अलग-अलग तरह की स्पॉन्सरशिप से मोटा पैसा कमाते हैं।
और BCCI की तरफ से भी साल 2024 में हार्दिक पांड्या को 5 करोड रुपए मिलगे।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या कहीं आलीशान बंगलो और लग्जरी गाड़ियों जैसे (ऑडी ए6, रेंज रोवर वोग, जीप कंपास, मर्सिडीज जी वैगन, रोल्स रॉयस, लेम्बोर्गिनी हुराकन EBO, पोर्श केयेन और टोयोटा इटियोस) के मालिक हैं।
कोन है पांड्या की वाइफ
Hardik Pandya divorce news update: हार्दिक पांड्या की वाइफ का नाम नताशा स्तांकोविक हैं, जोकि एक सर्बियन डांसर और मॉडल हैं जो की 2012 में इंडिया आई और अलग-अलग गानों और रियलिटी शो में काम किया।
2020 में नताशा हार्दिक पांड्या से मिली और उसी साल हार्दिक पांड्या से शादी करके एक बच्चा भी पैदा कर लिया। हालांकि 2020 में ही नताशा का बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर से ब्रेकअप हुआ था।
कोन था नताशा का पुराना प्रेमी
Who is Ali goni: हार्दिक पांड्या से पहले उनकी वाइफ मशहूर अभिनेता अली गोनी की प्रेमिका थी लेकिन अज्ञात कारणों से उनका ब्रेकअप हो गया।
ब्रेकअप के बाद इस साल नताशा ने हार्दिक पांड्या से दोस्ती की शादी की और 1 साल में बच्चा भी पैदा कर लिया।
आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन लेने के लिए 👇 दबाए
👉आधार कार्ड लोन👈
तलाक या अफवाह
Hardik Pandya divorce: हार्दिक पांड्या का अपनी वाइफ को तलाक देना सच है या अफवाह इसके पीछे कहीं गुप्त कारण हैं जेसे:-
4 मार्च को हार्दिक पांड्या की पत्नी का जन्मदिन था लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी कोई भी बधाई नहीं दी।
हार्दिक की पत्नी इस IPL पांड्या का एक भी मैच देखने स्टेडियम में नहीं आई।
पांडे की पत्नी ने कुछ दिनों पहले हार्दिक पांड्या का सरनेम अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया।
सरनेम हटाने के साथ-साथ उनकी पत्नी ने हार्दिक के साथ ली गई तस्वीर भी डिलीट कर दी।
और जब पत्रकारों ने उनकी पत्नी नताशा से तलाक के बारे मैं सवाल किया तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला बस “थैंक यू” बोलकर निकल गई।
हार्दिक पांड्या को 63 करोड़ का नुकसान
Hardik Pandya news update: तरह-तरह के न्यूज़ चैनलों और अखबारों के अनुसार तलाक़ के बाद हार्दिक पांडे को उनकी पत्नी को 70% प्रॉपर्टी यानिकि लगभग 63 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे।
लेकिन इस बीच हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या बता रहा है कि उनकी सारी प्रॉपर्टी उनकी मम्मी के नाम पर है।
अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या को उनकी पत्नी को तलाक के बाद 63 करोड रपए नही देने पड़ेंगे।
🛑👇👇👇इसे भी पढ़ें 👇👇👇🛑
1 thought on “Hardik Pandya divorce:हार्दिक पांड्या ने अपनी वाइफ को दिया तलाक। जानिए अफवाह या सच”