India Post bank vacancy 2024: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक यानि की (GDS) पदों पर 44,000 नए पदो की घोषणा कर दी है हर बार यह संख्या काफी कम होती है लेकिन इस साल हजारों नए पदों पर भर्तीयां निकाली हैं जिसके लिए 10वी पास भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हो तो नीचे आर्टिकल में इसकी योग्यता, पात्रता और उम्र सीमा को जानने के लिए पूरा पड़े। व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें “बिजनेस आइडिया”
India Post bank vacancy 2024: योग्यता क्या है।
अगर आप भी इंडियन पोस्ट बैंक की इस नोकरी के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपकी उम्र 18 से लेकर 32 वर्ष के बीच होना अनिवार्य हैं जबकि आपकी पढ़ाई मात्र 10वी पास होने पर भी आप इस नोकरी के लिए आवेदन कर सकते हो, नीचे देखते है इन पदों पर आवंटित अधिकारियों की सैलरी कितनी होने वाली है और इंडियन पोस्ट बैंक ने किन किन पदों पर भर्तियां निकली हैं।
India Post bank vacancy 2024: कितनी सैलरी मिलती हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन 44,000 पदों को अलग अलग पदों और योग्यता के अनुसार निकाला गया है जिसमे आपको ₹10,900 से लेकर ₹39,380 तक का मासिक वेतन दिया जाता हैं हालाकी इन सभी पदो पर आवेदन के लिए आपकी योग्यता मात्र 10वी पास होनी चाइए।
इसे पड़ें- { पढ़ाई के साथ साथ मात्र ₹5,000 में करें ये बिजनेस, 2025 में खूब चलेगा }
India Post bank vacancy 2024: लास्ट तारिक कब हे
इंडियन पोस्ट बैंक द्वारा निकाली गई इन 44,000 पदों पर आवेदन करने के लिए संस्था ने 15 जुलाई 2024 से इसके पोर्टल/वेबसाईट को आवेदन के लिए खोल दिया हैं जिसकी लास्ट तारिक 5 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है अगर आप भी इंडियन पोस्ट बैंक की इन नोकरी के लिए आवेदन करना चाहते हे तो जल्दी 5 अगस्त से पहले अपने मोबाइल से वेबसाइट या किसी ऑनलाइन की दुकान से 5 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हों।
India Post bank vacancy 2024: कितनी फीस लगती हैं
इंडियन पोस्ट बैंक की इन 44,000 पदों पर आवेदन के लिए संस्था ने अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा है जहा sc/st और महिलाओं के लिए यह किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है वही सामान्य वर्ग के लिए संस्था ने ₹100 का शुल्क निर्धारित किया है।
इसे भी पड़े – { बंद कमरे से शुरू करें ये बिजनेस, लागत मात्र ₹25,000 और कमाई अंधाधुन }
India Post bank vacancy 2024: जरूरी दस्तावेज
इंडियन पोस्ट बैंक द्वारा निकल गई भर्तियों पर आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं।
- आधार कार्ड
- पासवर्ड साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- 10वी की मार्कशीट
India Post bank vacancy 2024: सिलेक्शन कैसे होता है
इंडियन पोस्ट बैंक की इन 44,000 भर्तियों पर नियुक्ति के लिए संस्था किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लेती है बल्कि 10वी के प्रतिशत के आधार मेरिट लिस्ट बनाकर शुरुआती 44,000 आवेदको को पदों पर नियुक्त करती हैं।
भर्तियों के लिए आवेदन कैसे करें
चरण 1. सबसे पहले आप इंडियन पोस्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
चरण 2. अब Ragistration के बटन पर क्लिक करें
चरण 3. यहां क्लिक करने के बाद अपना नाम, जन्म तारिक, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान से दर्ज करें
चरण 4. सभी जानकारी ध्यान से भरने के बाद “SUBMIT” के बटन पर क्लिक करें।
अब आपको पोर्टल ईमेल आईडी पर एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड भेजेगा जिसे यहां “LOGIN” के बटन पर दबाकर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दोनो ध्यान से दर्ज करें।
चरण 5. अब यहां पर मांगे गए सभी दस्तावेज की जानकारी और दस्तावेज की फोटो अपलोड करें।
चरण 6. अब अगर आप सामान्य वर्ग से आते हो तो ₹100 और st/sc वर्ग से आते हो तो ₹0 में आपसे पेमेंट करने के लिए संदेश दिखेगा, जिसे कंप्लीट कर आप का आवेदन पूरा हो जाएगा।