नीमच मंडी में लहसून भाव, किसान एक बार जरूर पढ़ें और खुद को नुकसान से बचाए।neemuch Mandi lahsun bhav

Neemuch Mandi lahsun bhav(नीमच मंडी लहसून भाव): नमस्कार किसान भाइयों आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में लहसुन का बाजार सामान्य नहीं है भाव ऊपर नीचे हो रहे हैं। ऐसे में नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों ने इस साल जमकर लहसुन उगाया है। यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इसके माध्यम से हम लहसुन से जुड़ी तमाम जानकारी को आपके समक्ष रखने वाले हैं। आने वाले दिनों में लहसुन के भाव में तेजी होगी या भाव नीचे गिरेंगे यह हम इस लेकर माध्यम से जाने वाले हैं। Neemuch Mandi lahsun bhav

नीमच जिले में लहसुन की खेती करने वाले किसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

आपकी जानकारी के लिए बता दे की (Neemuch Mandi) नीमच जिले के अंतर्गत 804 गांव आते हैं जहां लगभग 90% जनसंख्या खेती करती है। जिसके अंतर्गत बड़े एवं छोटे किसान आते हैं। नीमच जिले में मुख्यतः मक्का गेहूं सोयाबीन सरसों एवं लहसुन की पैदावार काफी ज्यादा देखने को मिलती है। इसी कारणवश आज के समय में लहसुन की आवकज्यादा है। नीमच मंडी ( नई चांगेरी मंडी ) में भर भर के आवक देखने को मिलती है।इस साल काफी ज्यादा किसानों ने देसी लहसुन को छोड़ ऊटी लहसुन उगाया है जिसका बिजवाड़ काफी महंगा मिलता है। शायद यही कारण है कि नीमच मंडी में काफी ज्यादा ऊटी लहसुन देखने को मिल रहा है।

आज से 20 दिन पहले और वर्तमान के भाव में तुलना

नीमच मंडी में दिन-ब-दिन देसी व नई ऊटी लहसुन की आवक बढ़ती नजर आ रही हैं। अगर आज से 20 दिन पहले मंडी में आवक की बात की जाए तो लगभग 8 हजार कट्टो की आवक देखने को मिलती थी लेकिन वर्तमान समय में नई ऊटी लहसुन के आने के बाद लगभग 15 हजार से 20 हजार तक कट्टो की आवक देखने को मिल रही है। हालांकि ऐसा नहीं है कि आवक बिक नहीं रही लेकिन आप जानते हैं कि अगर मांग से ज्यादा पूर्ति होने लगे तो भाव गिरते ही हैं।

वर्तमान समय में नीमच मंडी की स्थिति

नीमच मंडी की स्थिति मंदसौर मंडी, इंदौर मंडी एवं जावरा मंडी से काफी अच्छी है क्योंकि वहां लहसुन के भाव काफी ज्यादा नीचे गिर चुके हैं। इसी में अगर आप सोच रहे हैं कि आपको किसी अन्य मंडी पर अपनी आवक बेचनी चाहिए तो उससे पहले वहां के भाव अवश्य चेक करें। नहीं मंडी का निर्माण होने के कारण किसानों को ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही बड़ी होने के कारण अधिक आवक रख रहे हैं।

अब कितना बढ़ेगा या घटेगा भाव

ऐसे में सभी किसानों के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि लहसुन के भाव आने वाले दिनों में बढ़ेंगे या घटेंगे तो आपको बता दे की लहसुन के भाव आने वाले 20 दिनों तक स्थिर होने वाले हैं। लेकिन मार्केट का आगे जाकर कोई भरोसा नहीं हालांकि ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी की मात्रा 500 या 400 क्विंटल में बिके लेकिन किसानों को वाजिब कीमत शायद ही मिले। ज्यादातर किसानों ने काफी ज्यादा पैसा खर्च कर बिजवाड़ एवं लहसुन की बीमारियों से निपटने के लिए कई वैरायटी की दवाइयां का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण काफी ज्यादा खर्च होता है और किसान यह चाहता है कि इन पैसों के अलावा थोड़ा लाभ मिले जो उनके लिए काफी अच्छा सौदा होगा।

1 thought on “नीमच मंडी में लहसून भाव, किसान एक बार जरूर पढ़ें और खुद को नुकसान से बचाए।neemuch Mandi lahsun bhav”

Leave a Comment