Neemuch Oshdhi Mandi Bhav (नीमच औषधि मंडी) : नमस्कार किसान भाइयों नीमच शहर में मौजूद औषधि मंडी काफी ज्यादा मशहूर है इस मंडी में कई प्रकार की औषधि की बिक्री होती हैं जैसे शतावरी के फूल, सुखी अदरक,नीम पत्ती आदि। मंडी में लगभग 150 से अधिक औषधि फसलों की बिक्री होती हैं। मंडी में काफी दूर-दूर क्षेत्र के किस आते हैं। हम आपको इस लेख के माध्यम से नीमच औषधि मंडी में आने वाली सभी औषधि फसलों के भाव के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
अकर करा के फूल
इसके फूल पीले रंग के होते हैं जो दांत दर्द, गले की खराश, हिचकी, और पेट साफ़ करने में काफी मदद करते हैं।
नीमच मंडी में भाव : 28500 प्रति क्विंटल – 30000
मुसक दाना
इसकी खेती ज्यादातर हिमालय क्षेत्र में देखने को मिलती हैं। इसका इस्तेमाल ऐंठन और मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाता
नीमच मंडी में भाव : 25500 प्रति क्विंटल – 2950
फोटो पर क्लिक करें और लहसुन के बारे में सभी प्रकार की जानकारी पढ़ें 👇.
नीम की लकड़ी
नीम के पौधे के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा इसकी लकड़ी भी नीमच मंडी में बिकती है जो कई दवाइयां में इस्तेमाल होती हैं।
नीमच मंडी भाव : 2800 प्रति क्विंटल – 3200
बेलगिरी
शरीर को संक्रमण, बैक्टीरियल और वायरल बीमारियों से लड़ने में मदद करता हैं।
नीमच मंडी में भाव : 2800 प्रति क्विंटल से 3000 तक
गैंगची लकड़ी
इसका इस्तेमाल हड्डियों को जोड़ने में किया जाता है। यह मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ इलाके में ज्यादा उगाई जाती हैं।
नीमच मंडी में भाव : 8000
शतावरी
दस्त से निदान पाने के लिए यह काफी पुरानी औषधि है। इसका दूसरा नाम शतावर हैं।
नीमच मंडी में भाव : 27850 रु प्रति क्विंटल से 30000
सुखी मैथी
सुखी मैथी सूखी मेथी का इस्तेमाल कहीं आयुर्वेदिक दवाइयां में इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर में छोटे से छोटी बीमारी को समाप्त कर देता है।
नीमच मंडी में भाव : 500 रु प्रति क्विंटल से 1000 रु प्रति क्विंटल
मोरंगी के पत्ते
मोरंगी के पत्ते में कहीं कैल्शियम और विटामिन होते हैं। जिसके कारण इन्हें दवाइयां में इस्तेमाल किया जाता है।
नीमच मंडी में भाव : 9600 रु प्रति क्विंटल से 12000 तक
बिच्छू काटा
यह एक औषधि फसल है जो कहीं विटामिन से भरपूर होती हैं इसका इस्तेमाल दवाइयों में किया जाता है।
नीमच मंडी में भाव : 3540 रु प्रति क्विंटल से 4500 रु
सागर कोटा
नीमच मंडी में भाव : 9750 रु प्रति क्विंटल से 12000 रु
चिया बीज
नीमच मंडी में भाव : 13500 रु प्रति क्विंटल से 14000 रु
गेरे के फूल
नीमच मंडी में भाव : 9900 रु प्रति क्विंटल से 12000 रु
कस्तूरी मेथी
नीमच मंडी में भाव : 9000 रु प्रति क्विंटल से 11000 रु