New Railway bharti 2024: railway बोर्ड ने Loco Pilot ओर अन्य पदों पर नई vaccancy इस अगस्त जिसकी सैलरी ₹38,000+ अन्य सुविधा होने वाली हे साथ में नीचे इसकी योग्यता, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी मिलेगी।
New Railway bharti 2024: RRB यानिकि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जोकि रेलवे की exam कराता हैं साल 2024 में ALP, technician, junier engineer और peramadical के पदों पर पहले ही भर्तियां निकाल चुका हे और सबसे ज्यादा भर्ती जोकि Group-D के नाम से निकलता हे कैलेंडर के हिसाब से अगस्त में निकालने वाला हैं और क्योंकि इस लेवल-1 वाली परीक्षा में सबसे ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली जाती हे इसी लिए इसके लिए लाखो विधार्थी आवेदन करते हैं।
इससे पहले निकाली गई भर्तियों की जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी लेकिन अब रेलवे अगस्त में जोकि बंपर भर्तीयां निकालने वाला हे उसकी जानकारी, योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया आज इस आर्टिकल में बताने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े।
New Railway bharti 2024: योग्यता क्या हैं
RRB की इस Railway परीक्षा में 7 अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं जिनके अनुसार इसकी योग्यता तय की जाती हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
पद | योग्यता |
Engineering | 10+ITI |
Electronical | 10वी पास+ITI |
Macanical | 10वी पास+ITI |
Signal & teli communications | 10वी पास+ITI |
Stores | 10वी पास |
Trafic | 10वी पास |
Madical | 10वी पास |
यहां देखें: मात्र ₹14,000 में शुरू करों खुद का बिजनेस, रोजाना ₹2100 की कमाई
New Railway bharti 2024: Group D वेतन
Railway bharti 2024 में ग्रुप डी के अंतर्गत आने वाले Loco Pilot का सामान्य वेतन ₹38,000 के साथ कुछ जरूरी सुविधा जैसे किराया, पेट्रोल, अखबार ओर भी कई सुविधाओं के लिए एक्स्ट्रा एलोवेंस भी मिलता हैं।
New Railway bharti 2024:परीक्षा पैटर्न
Railway की इस Group D की परीक्षा में आपको 100 नंबर की परीक्षा देनी पड़ती हैं जिसके लिए आपको 1 घंटा 30 मिनिट कुल मिलते हैं जहा हर सही जवाब के 1 नंबर ओर गलत जवाब के 1/3 नंबर घटा दिए जाते हैं साल 2022 में इसका cut-Off 55 से 60 था जोकि बहुत आसान था और इससे पहले यह Cutoff 70 से 75 भी गया था।
New Railway bharti 2024: फिजिकल कैसे होता हैं
बात करे फिजिकल की तो इसमें आपको पुरुषों के महिलाओं के लिए अलग अलग सीमाएं देखने को मिलती हे जिसकी जानकारी नीचे देख सकते हैं।
पुरुषों के लिए फिजिकल सीमाएं
- 35 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनिट में 100 मीटर पार
- 4 मिनिट 15 सेकंड में 1000 मीटर यानिकि 1km दौड़
महिलाओं के लिए फिजिकल सीमा
- 20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनिट में 100 मीटर पार
- 4 मिनिट 15 में 1000 मीटर की दौड़
New Railway bharti 2024: चयन प्रक्रिया
RRB की इस railway Group D की परीक्षा चयन के लिए विद्यार्थी को परीक्षा ओर फिजिकल दोनों मायनो में उत्तीर्ण होना पड़ता हैं इसका फिजिकल बेहद ज्यादा आसान होता हे जोकि हर आम पुरुष या महिला आसानी से क्वालीफाई कर सकते हैं और परीक्षा भी अच्छी तैयारी के साथ निकाली जा सकती हैं क्योंकि इसमें पदो की संख्या काफी अधिक होती हैं जिसके कारण इसका cutoff भी आपको दूसरी परीक्षा के मुकाबले कम देखने को मिलता हैं।
यहां देखें: सीखे 5 मिनिट में आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन लेना, यहां दबाएं
New Railway bharti 2024: कब होगी priksha
दोस्तो, इसके नोटिफिकेशन परीक्षा के 1 महीने पहले निकलने वाले हे हालाकी RRB के नियमों अनुसार Railway recruitment Board साल की शुरुआत में ही अपनी आने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर निकाल देता हैं और कैलेंडर के हिसाब से Railway Group D की exam अगस्त में निकलने वाली हे जिसकी exam अक्टूबर 2024 या नवंबर 2024 में होने वाली है।
New Railway bharti 2024: तैयारी कैसे करें
इस Railway bharti के लिए आपकी Exam चार अलग अलग विषय पर निर्भर करती हे जोकि सामान्य ज्ञान, गणित, 10वी तक विज्ञान और सामान्य जागरूकता और करेंट अफेयर्स के विषय के ज्ञान पर निर्भर करती हे इसकी तैयारी आप youtube पर फ्री में कर सकते हों आपको Youtube पर जाकर Railway Group D Exam Prepration सर्च करना हे ओर आपके सामने एक से एक अच्छी अच्छी क्लासेज देखने को मिल जाएगी।
ऐसे ही ओर सरकारी नोकरी, सरकारी योजना ओर नए नए कम खर्च में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में रोजाना नई नई जानकारी के लिए हमे व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो करे जहां हम रोजाना फ्री में नई नई जानकारी देते रहते हैं।