OnePlus Nord CE 4 5g: iPhone और Samsung जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बजट रेंज में छटी का दूध पिलाने के लिए OnePlus ब्रांड जाना जाता है। इसी को आगे बडाते हुए फिर से एक बार OnePlus ने अपना OnePlus फ्लैगशिप फीचर्स के साथ बजट में लॉन्च कर दिया है।
OnePlus Nord CE 4 5g स्पेसिफिकेशन
बजट सेगमेंट में होने के बावजूद OnePlus Nord CE 4 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 की बाहुबली परफार्मेंस और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी मिलती है। नीचे और भी तगड़े फीचर्स के साथ सारी जानकारियां दी गई है ध्यान से पड़े।
OnePlus Nord CE 5g वीडियो
OnePlus Nord CE 4 5g डिस्प्ले
6.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ यह स्मार्टफोन 1080 x 2412 pixel रेजोल्यूशन वाली शानदार और फ्लैगशिप डिस्प्ले के साथ देखने को मिलता है। साथ ही फास्ट एनीमेशन और स्मूथ एक्सपीरियंस यानिकी मक्खन जैसी चलने के लिए Oneplua Nord CE 4 में आपको 120Hz की फास्ट रिफ्रैश रेटिंग (refresh rating) के साथ 240 Hz की टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus Nord CE 4 5g proceser
Pub-G और Free Fire जैसे हाई ग्राफिक गेम्स को बिना गर्म हुए लंबी देर तक मख्खन जैसा चलाने के लिए OnePlus के इस धाकड़ स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का लेटेस्ट तडगा चिसपेट 2.63 GHz octa core सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है।
OnePlus Nord CE 4 5g कैमरा क्वालिटी
Rear camera
50 MP (Sony LYT-600 with OIS) के तहलका क्वालिटी वाले प्राइमरी कैमरा के साथ आपको इसमें 8 MP का सपोर्टिव कैमरा Sony Ultra Wide Lens के सपोर्ट के साथ मिलेगा।
Front camera
बेहतर वीडियो कॉलिंग और क्लियर सेल्फी रिकार्ड करने के लिए Nord CE 4 में अपनी 16 MP का शानदार selfie camera देखने को मिलता है।
OnePlus Nord CE 4 5g बैटरी
लंबे समय तक बिना चार्ज किए चलने वाली 5500 mAh की बाहुबली बैटरी OnePlus के इस स्मार्टफोन में आपको देखने को मिलेगी जिसमे आप 16.6 घंटे लगातार Youtube या 24.6 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते हो। और मात्र 29 मिनट में आप इस स्मार्टफोन को 100w के चार्जिग सपोर्ट के साथ 0% से 100% चार्ज कर सकते हो।
OnePlus Nord CE 4 5g Ram & rom
Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्टफोन मैं आपको 8GB Ram केपेसिटी के साथ 128/256 GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता UFS3.1 सपोर्ट के साथ आती है। अपनी सुविधा के लिए आप इस स्मार्टफोन में 1TB तक मेमोरी कार्ड लगा सकते हो। मार्केट में OnePlus का ये Nord CE 4 स्मार्टफोन आपको Celadon Marble और Dark Chrome जैसे दो अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आता है।
OnePlus Nord CE4 5g कीमत
क्रेडिट कार्ड पर8GB/128GB स्टोरेज कैपेसिटी वाला वेरिएंट Amozan और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ₹24,999 का देखने को मिल रहा है। ICICI और HDFC के क्रेडिट कार्ड पर आपको सीधा ₹1500 का डिस्काउंट मिल जायेगा।