Oppo F27 Pro+ 5G : Oppo ने अपना F27 सीरीज में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। IP69 रेटिंग डिस्प्ले के साथ 80W का तगड़ा चार्जर देखने को मिलेगा। 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह Pink और Blue कलर में उपलब्ध होने वाला हैं। 5000mAh बैटरी और 64MP रीयर कैमरा लेंस से लैस यह स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने वाला हैं। चलिए इस आर्टिकल के जरिए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।
Oppo F27 Pro+ 5G Specifications
Oppo ने अपने धाकड स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। 3D एमोलेड कर्व्ड स्क्रीन के साथ IP69 की डिस्प्ले रेटिंग मिलने वाली है। साथ ही साथ 8GB रैम+ 8MP फ्रंट कैमरा+ 5000mAh बैटरी+ 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ Mediatak Dimensity 7050 SoC का तगड़ा प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन को खरीदने से पहले एक बार इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल से पढ़ ले।
Oppo F27 Pro+ 5G Display
स्मार्टफोन में 6.7इंच 3D एमोलेड कर्व्ड स्क्रीन+ 120HZ रिफ्रेश रेट+ Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया है। यह प्रोटेक्शन स्मार्टफोन को डेमेज होने से बचाएगा।
Oppo F27 Pro+ 5G Camera Quality
Oppo के 5G स्मार्टफोन के धांसू कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लेंस दिया हैं। जो आपकी खूबसूरत यदो को FHD क्वालिटी में सजोए रखेगा। वही बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो वह 8 मेगापिक्सल का देखने को मिलेगा।
Oppo F27 Pro+ 5G Design And Performance
स्मार्टफोन की डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाली है। बैक साइड का कवर काफी कूल दिया है। यह दो colours में दिया है पहला Pink और दूसरा Blue, स्मार्टफोन के लेफ्ट और राइट साइड में वॉल्यूम कम/ ज्यादा और ऑन/ ऑफ करने का Button मिलने वाले है। नीचे चार्जर पोर्ट के साथ साउंड पोर्ट मिलेंगे। स्मार्टफोन में Mediatak Dimensity 7050 SoC का तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा जो हाई ग्राफिक गेमिंग को सपोर्ट करेगा।
Also Read. REALME GT 6 5G लॉन्च दबंग AI फीचर्स के साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी!
Oppo F27 Pro+ 5G BETTARY
Oppo ने अपने इस 5G स्मार्टफोन को काफी अच्छा बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh की धाकड बैटरी दी है। वही इस धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 80W का फास्ट चार्जर मिलने वाला हैं। जो स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटों में 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Oppo F27 Pro+ 5G RAM OR STORAGE
Oppo F27 Pro+ 5G में 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया हैं। इस बजट के अंदर स्मार्टफोन में काफी अच्छी रैम और स्टोरेज दिया गया हैं। यह मार्केट में 2 वेरिएंट में भी उपलब्ध हो सकता है।
Oppo F27 Pro+ 5G PRICE
Oppo के इस 5G स्मार्टफोन की प्राइस 23,000 रु के आस पास रखी है। इस बजट में Dimensity 7050 SoC का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता हैं। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में IP69 डिस्प्ले रेटिंग के साथ खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा।
Oppo F27 Pro+ 5G Review
Oppo F27 Pro+ 5G की कीमत 23 हजार रुपए हैं इस बजट के अंदर आपको IP69 रेटिंग डिस्प्ले+ 64MP मैन कैमरा लेंस+ Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया है। यानी इस रेंज में मौजूद स्मार्टफोन से यह काफी बेहतर सबित हो सकता है। साथ ही साथ स्मार्टफोन में Mediatak Dimensity 7050 SoC का तगड़ा प्रोसेसर दिया है जो हाई ग्राफिक गेमिंग को सपोर्ट करता है। ऐसे में अगर यह स्मार्टफोन आप खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।
एक्सपर्ट का सुझाव 👇
Oppo F27 Pro+ 5G VS REALME P1
SMARTPHONE | Oppo F27 Pro | REALME P1 |
DISPLAY | 6.7इंच 3D AMOLED CURVED | 6.67 इंच Amoled |
CAMERA QUALITY | 64MP मैन कैमरा | 50MP मैन कैमरा |
BETTARY | 5000mAh | 5000mAh |
PERFORMANCE | Mediatak Dimensity 7050 SoC | Dimensity 7050 5G |
PRICE | 23, 000रु | 16, 999रु |
1 thought on “Oppo F27 Pro+ 5G: IP69 डिस्प्ले रेटिंग के साथ आया Oppo का धाकड स्मार्टफोन!”