जैविक खाद बिजनेस:आधा बीघा से 2.50 लाख/महीना कमाई। Organic fertilizer business

Organic fertilizer business: profit and importants
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Organic fertilizer business: किसान भाइयों क्या आप भी जैविक खाद का बिजनेस करके महीने के 2 से 3 लाख कमाना चाहते हो। राजस्थान का एक किसान चेतन यादव गांव ( जमालपुर, जिला – अलवर ) मात्र 1 एकड़ से जैविक खाद की खेती करके महीने के 2.50 लाख रूपये कमा रहा है। जैविक खाद के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे पूरी खबर पड़े।

जैविक खाद: मुनाफा

Profit from organic fertilizer business

जैविक का बिजनेस आप आधा बीघा से भी शुरू कर सकते हो जिसमें आपको 30 फीट लम्बे और 4 फीट चौड़े बेड ( गोबर की मोटी परत ) बनाकर मात्र 60 दिनों में जैविक खाद तैयार करके मार्केट में ₹150 से ₹200 बेग ( कट्टे ) के हिसाब से बेच सकते हो। 1 एकड़ से आप इस बिजनेस की मदद से 2 से 2.5 लाख रुपए महीना कमा सकते हों।

जैविक खाद बिजनेस: सुझाव

जैविक खाद के बिजनेस में आपको प्रबंध (Management) का खास तौर पर ख्याल रखना पड़ता है इसके बिगड़ने 90% लोग इस बिजनेस में फेल हो जाते हैं।

जैविक खाद ( organic fertilizer business) की खेती करते समय केंचुए का चयन यहां पर मुख्य भूमिका निभाता है बता दे की केंचुए में सबसे अच्छी ब्रीड Eisenia Fetida है जोकि एक ऑस्ट्रेलियन ब्रीड है।

जेविक खाद बिजनेस: कैसे करें

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक खेत की जरूरत पड़ेगी। इसके गड्ढे भरकर इसके लेवल को बराबर दे।

खेत में 30 फीट लंबी 4 फीट चौड़ी मीडियम क्वालिटी की पॉलिथीन बिछा दें। और पॉलिथीन के बीच में ईंटो की लाइन बना दे जिससे बेड आपस में मिक्स ना हो और बरसात में बिगड़ने से बच जाएंगे

Organic fertilizer business: practice

आप अपनी क्षमता अनुसार पॉलिथीन की संख्या बढ़ा सकते हो। हर एक पॉलिथीन पर 1500 से 1600 किलो गोबर बिखेर दे।

3-4 दिन बेड पर फव्वारे से पानी चलाए जिससे मीथेन गैस निकले और गोबर ठंडा हो जाए।

अब इसमें केंचुए छोड़कर इसे ग्रीन नेट ( मेटी) से ढक दे ( ग्रीन नेट से 75% गर्मी रुख जाती है और बेड को ठंडा रखती है) क्योंकि अधिक गर्मी में केंचुए मर जाते है।

30 फीट लंबे और 4 फीट चौड़े बेड में आपको लगभग 30 किलो केंचुए डाल देने हैं। जो कि आपको लगभग ₹100 प्रति किलो भाव के हिसाब से मार्केट में मिल जायेंगे।

Proper way to install beds for organic fertilizer business

अब आपको इसमें लगातार 60 दिनों तक सुबह शाम पानी चलाना है। पानी की नमी चेक करने के लिए खाद को मुट्ठी में लेकर दबाए 8-10 बूंद पानी निकलने पर पानी को कम करें क्योंकि अधिक पानी में केंचुओं को सांस लेने में दिक्कत होती है।

अब 60 दिनों के बाद जब खाद काला पड़ जाए तो नेट को हटा दे जिससे केंचुए नीचे चले जाए।

अब नीचे 3 इंच खाद छोड़कर ( जहां केंचुए हे) ऊपर से सारा खाद इकट्ठा कर ले। अब इस 3 इंच केंचुए वाले खाद को पोलीथीन से हटाकर खाली जमीन पर रख दे। जिससे केंचुए जमीन में चले जाएं और खाद को हटा ले।

अब इसे छानकर बारीक माल निकाल ले और बैग में पैक करके मार्केट में अपने क्षेत्र में चल रही कीमत के अनुसार (लगभग ₹250 से ₹300) बेच दे।

समय के साथ केंचुओं की संख्या बढ़ती जाती है ऐसी स्थिति में आप केंचुओं को ₹150 से ₹200 प्रति किलो बेच सकते हो।

जैविक खाद: मुख्य समस्या

केंचुओं को ठंडा माहौल पसंद है अधिक गर्मी में केंचुआ की मौत हो जाती है। इसलिए बेड को सही मात्रा में पानी अवश्य दें।

बेड में अधिक पानी होने से भी केंचुओं को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और केंछुए मर सकते हैं।

गर्म गोबर में सीधा केंचुआ ना डालें। 3 से 4 दिन पानी देने के बाद बेड में केंचुए छोड़े।

आपको जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके बता सकते हो और अधिक जानकारी के लिए और जैविक खाद के बिजनेस को आसानी से समझने के लिए नीचे वीडियो देखें।

👉🏼 व्हाट्सएप ग्रुप 👈🏼 यह दबाकर ग्रुप से जुड़े और नीचे व्हाट्सएप पर दबाकर दोस्तो को शेयर करें। धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏

1 thought on “जैविक खाद बिजनेस:आधा बीघा से 2.50 लाख/महीना कमाई। Organic fertilizer business”

Leave a Comment