Pakistan Iran war: खबर में हम पाकिस्तान और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत से लेकर पाकिस्तान और ईरान के बीच युद्ध के नतीजे और भारत को युद्ध के बीच क्या करना चाहिए बताएंगे जानने के लिए पूरी खबर पड़े.
युद्ध की शुरुआत। Pakistan Iran war
16 जनवरी 2024 को ईरान ने सीरिया, इराक और पाकिस्तान पर हमला किया। जवाब में ईरान ने कहा कि यह हमला किसी देश पर नहीं बल्कि ईरान पर हमला करने वाले आतंकवादियों पर किया गया है। ईरान की आंतरिक सुरक्षा के लिए यह करना जरूरी है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी ईरान के ऊपर मिसाइल और रॉकेट दाग दिए हैं।
असल हमला आतंकवादी ग्रुप पर
Pakistan Iran war: ईरान एक सिया मुसलमान का देश है जबकि पाकिस्तान में 95% सुन्नी मुसलमानो की संख्या है।वहीं पर पाकिस्तान में ( सुन्नी मिलिटेंट ग्रुप ) आतंकवादी ग्रुप है। जिसने दिसंबर 2023 को ईरान बॉर्डर पर 11 ईरानी पुलिस को मार गिराया था। जवाबी कार्रवाई में ईरान में 16 जनवरी को मौका देख पाकिस्तानी आतंकवादी ग्रुप पर मिसाइल और रॉकेट दाग दिए।
पाकिस्तान का रिएक्शन
हमले के समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म को लेकर डोवास में थे जो कि हमले की खबर सुन पाकिस्तान में आए हो कहां की ईरान को इस हमले के बदले घातक अंजाम जेलने पड़ेंगे क्योंकि आतंकवाद हमले में आतंकवादियों के साथ-साथ पाकिस्तानी नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है और अगले दिन पाकिस्तान ने ईरान को जवाबी कार्रवाई के रूप में हमला बोल दिया।
Read more: इसे भी पढ़ें:- राम मंदिर के लिए 108 फीट की अगरबत्ती, कीमत 5.50 लाख
युद्ध के नुकसान। Pakistan Iran war
कहते हैं कि युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता बल्कि दोनों ही नुकसान के भागीदार होते हैं दोनों तरफ कहीं जिंदगियां खत्म हो जाती है और संसाधनों से लेकर व्यवस्थाएं और आम जीवन में खलबली मच जाती है जिससे आम आदमी से लेकर देश के हर नागरिक को एक गंभीर स्थिति से गुजरना पड़ता। युद्ध में पाकिस्तान भी आर्मी के ताकत का जलवा दिखा रहा है और ईरान भी पाकिस्तानी बॉर्डर के कहीं इलाकों पर लगातार हमले कर रहा है।
Pakistan Iran war वीडियो देखे 👇👇
Pakistan Iran war: आर्मी प्रधान
ईरान और पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधान देश की व्यवस्थाओं को संभालने में सक्षम नहीं है दोनो देश में आतंकवादी ग्रुप और मिलिट्री के निर्णय के मुताबिक देश की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। पाकिस्तान की पूरी व्यवस्था आर्मी के हाथ में है इसलिए हमला होते ही जवाबी करवाई में कुछ ही समय में पाकिस्तान आर्मी ने ईरान पर हमला कर अपनी ताकत का परिचय दे दिया है।
ईरान का आक्रामक व्यवहार
ईरान ने पहले भी इजरायल फिलीस्तीन और सीरिया और इराक की लड़ाई में घुसने की कोशिश की थी। पिछले एक दो साल से ईरान का व्यवहार काफी आक्रामक रहा है। अमेरिका और चीन ने ईरान को बोलचाल के माध्यम से पाकिस्तान मामले को सुलझाने की राय रखी।
इरान का आतंकवादी संगठन
ईरान भी एक आतंकवादी संगठन को शरण देता है जिसका नाम अक्सेस आफ रेजिस्टेंस है जिसमें यमन के हुदी रिवेल्स, लेबीनों के हिजबुल्ला और हमास शामिल है। इस्लामिक वर्ल्ड में एंटी वेस्ट सेंटीमेंट काफी ज्यादा चर्चा में है जिसे लेकर ईरान का अक्सेस आफ रेजिस्टेंस फिर से सक्रिय हो गया है।
भारत को इशारा
पाकिस्तान के इस पलटवार को देखकर भारत को सक्रिय होने की जरूरत है। क्योंकि पाकिस्तान की आर्मी दुनिया के आठवें नंबर पर आती है। अगर भारत-पाकिस्तान पर फिर से किसी कारण सर्जिकल स्ट्राइक जैसा हमला करता है तो भारत को भी से हानि पहुंच सकती है।
हमारी राय
Pakistan Iran war: दोनो ही देश न्यूक्लियर पावर है और दोनो ही देशों में आतंकवादी संगठन काफी ज्यादा संक्रिय है जिससे दोनों देशों की जनता से लेकर संसाधनों और यवस्था में खलबली मच सकती है।
नीचे व्हाट्सएप पर दबाकर दोस्तो के साथ शेयर करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇