Railway new vacancy 2024: रेलवे विभाग में सरकारी नोकरी पाना चाहते हो आकर्षित वेतन और शानदार पद के साथ तो railway ने हाल ही में बंपर भर्ती का एलान कर दिया है जोकि अभी मात्र सूचना के हवाले से किया ही अधिक जानकारी के साथ इसकी घोषणा रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेंगी, इस आर्टिकल में हम आपको योग्यता, चयन प्रक्रिया और उम्र सीमा से लेकर आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं इससे पहले अगर आप भी ऐसी जानकारी रोजाना देखना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सअप “सरकारी नौकरी और योजना” ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
Railway new vacancy 2024: आयु सीमा
रेलवे में इस भर्ती के लिए योग्य साबित होने के लिए आपको 18 से 36 साल के बीच होना अनिवार्य हैं, इसीके साथ कुछ विशेष स्थिति में इस आयु सीमा को बढ़ाया भी हैं जिससे आरक्षित और अपंग आवेदको को कुछ प्रतिशत ढील दी जाएगी।
कर्मचारी विभाग ने निकाली 44,500 नई भर्तियां, यहां क्लिक करके देखो लास्ट तारिक
Railway new vacancy 2024: मुख्य बिंदु
पद – रेलवे विभाग ने अभी तक जूनियर इंजीनियर (junior engineer), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (depot material superintendent), केमिकल सुपरवाइजर (chemical supervisor) समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। और भी ढेर सारे अलग अलग पदों पर भर्तियों का एलान रेलवे ने किया हे जिसकी जानकारी नीचे मिल जायेगी।
योग्यता – railway ने अभी यह भर्तियां विभिन्न तरह के अलग-अलग पदों पर निकाली हैं जिसके लिए योग्यता भी अलग अलग निर्धारित की गई है 10वी पास, 12वी पास, स्नातक और विशेष डिग्री जैसी विभिन्न योग्यता रेलवे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगी जिसकी जानकारी आपको सबसे पहले हमारे “व्हाट्सअप चैनल” पर मिल जायेगी।
वेतन – इस भर्ती में आपको लेवल 7 और लेवल 6 के पद देखने को मिलेंगे जिसमे लेवल 6 वालों को ₹35,400 और लेवल 7 वालों को ₹44,900 का वेतन निर्धारित किया गया हे इसके साथ किराया+ आवास+ ईंधन खर्च अलग से मुहैया कराया जाएगा।
चयन प्रक्रिया – रेलवे ने अभी तक इसकी आवेदन लिंक नहीं खोली के खुलने के बाद आप इसमें अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हो जिसके पश्चात आपकी लिखित परीक्षा का गठन होगा और अंतिम कट ऑफ पर आपकी भर्ती सुनिश्चित होती हैं।
आवेदन शुल्क – रेलवे किन भारतीयों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए ₹500 और महिलाओं और आरक्षित वर्ग के लिए ₹250 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
पदों की संख्या – रेलवे में साल 2024 में कुल 7934 नए पदों पर भर्तियां निकाली हैं जोकि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता के अनुसार चयन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति करने वाली हैं।
{ बंद कमरे से शुरू करो ये अंधाधुन कमाई वाला बिजनेस, यहां क्लिक करके जानिए }
भर्ती | 7934 |
आवेदन | ऑनलाइन |
कुल पद | 1.केमिकल सुपरवाइजर 2.रिसर्च मेटलर्जीकल सुपरवाइजर 3.रिसर्च, जूनियर इंजीनियर 4.डिपो मैटेरियल 5.सुपरीटेंडेंट एंड कैमिकल मेटलर्जीकल असिस्टेंट |
परीक्षा | लिखित |
न्यूनतम वेतन | ₹35,400 |
उच्चतम वेतन | ₹44,900 |
वेबसाईट | यहां देखें |
शुल्क | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति+ महिला के लिए ₹250 |
शुल्क | सामान्य वर्ग के लिए ₹500 |
कर्मचारी आयोग ने भी निकाली 44,000 नई भर्तियां
SSC MTS ने अभी खाली पदों पर नहीं भर्तियों का ऐलान कर दिया है, जिसका आवदेन 31 जुलाई तक भरे जा सकते हैं, अगर अपने भी अभी तक इस नौकरी के लिए आवेदन नहीं भरा है तो नीचे इस लिंक पर क्लिक करके खबर पड़े और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया अपने मोबाइल से ही देखें।
SSC MTS के नई भर्ती के बारे में जानने के लिए नीचे क्लीक करें
यहां क्लिक करें
जरुरी सूचना :-
अगर आप भी सरकारी नौकरी और सरकारी योजना की खबरें सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर देखना चाहते हैं तो आप नीचे व्हाट्सएप के फोटो के ऊपर दबा कर हमसे जुड़ सकते हैं जिससे आपको बाकी लोगो से पहले किसी भी प्रकार की सरकारी नोकरी और सरकारी नोकरी की खबर मिल जायेगी।