REALME GT 6 : हेलो दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बताने वाले है। REALME GT 6 Smartphone के बारे में जो Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 120HZ एमोलेड LTPO स्क्रीन, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन के अंदर और बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। यह मार्केट में 2 वेरिएंट के उपलब्ध करवाया है। चलिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।
REALME GT 6 Design And Performance
स्मार्टफोन का डिजाइन काफी शानदार देखने को मिलेगा। इसका डाइमेंशन 162 x 75.1 x 8.6 mm और वजन 201 ग्राम, फोन कि फ्रेम और बैक साइड प्लास्टिक से बनी हुई हैं। जिसके लेफ्ट साइड में ड्यूल सिम ट्रे देखने को मिलेगी। IP65 (dust and water resistant ) रेटिंग के साथ Snapdragon 8s Gen 3 तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। जिसके चलते आप हाई ग्राफिक गेम्स खेल सकते हैं।
REALME GT 6 Specification
रियलमी ने GT 5G स्मार्टफोन में कई खूबियां डाली हैं जिसके चलते यह लोगों को काफ़ी ज्यादा पसंद आने वाला है। स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जर, LTPO स्क्रीन, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 8GB/ 12GB रैम मिलेगी। इसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में ही रहेगी। खरीदने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को डिटेल से पढ़े।
REALME GT 6 Camera Quality
REALME के इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया है जिसमें 50MP LYT – 808 (मैन कैमरा) + 50MP Samsung JN5 2X Optical (टेलीफोटो) + 8MP IMX 355(अल्ट्रा व्हाइट कैमरा) दिया हैं। आपकी सेल्फी को चमचमाती बनाने के लिए 32MP (Sony IMX 615 ) का धांसू कैमरा दिया हैं।
REALME GT 6 Screen
स्मार्टफोन में 6.78 इंच एमोलेड LTPO स्क्रीन मिलने वाली हैं। जिसके साथ 120HZ रिफ्रेश रेट, 1264 x 2780 pixels रेजोल्यूशन और 6000nits पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी। गिरने पर होने वाले डैमेज से बचने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया है।
REALME GT 6 Bettary
स्मार्टफोन में 5500mAh की धाकड़ बैटरी मिलने वाली है जिसे चार्ज करने के लिए 120 वोल्ट का फास्ट चार्जर दिया है। जो इसे मात्र 20 मिनट में 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है।
REALME GT 6 RAM OR STORAGE
स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छी रैम और स्टोरेज देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया है जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB और 12GB रैम के साथ 256GB मिलेगा।
REALME GT 6 PRICE
रियलमी ने अपने इस 5G स्मार्टफोन की प्राइस रु39,999 रखी है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की प्राइस रु42,999 तक रखी है है। ऐसे में अगर आप भी रियलमी GT सीरीज के इस धाकड स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो एक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।
REALME GT 6 Review
REALME ने कुछ ही दिन पहले GT 6T स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया GT 6 स्मार्टफोन की पुरी बॉडी GT 6T के हुबहू देखने को मिलती हैं। REALME GT 6 की कीमत रु 39,999 तक रखी हैं जिसमे Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 120HZ एमोलेड LTPO स्क्रीन, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस कीमत में कंपनी ने स्मार्टफोन को काफी अच्छा तैयार किया हैं। ऐसे में अगर कोई कम कीमत अच्छे प्रोसेसर, दमदार बैटरी और कई AI फीचर से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहता है तो यह उनके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।
DISPLAY | 6.78 इंच एमोलेड LTPO स्क्रीन 120HZ रिफ्रेश रेट 1264 x 2780 pixels रेजोल्यूशन 6000nits पीक ब्राइटनेस |
CAMERA QUALITY | 50MP LYT – 808 (मैनकैमरा) 50MP Samsung JN5 2X Optical (टेलीफोटो) 8MP IMX 355(अल्ट्रा व्हाइट कैमरा) |
STORAGE | 256GB |
PROCCESSOR | Snapdragon 8s Gen 3 |
BETTARY | 5500mAh 120W |
PRICE | रु39,999 |
एक्सपर्ट का सुझाव देखे 👇
Also Read.. 512GB स्टोरेज और 64MP कैमरे के साथ मार्केट में दस्तक दे चुका Motorola Edge 50 Ultra
जैसा की इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको REALME GT 6 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताया है। ऐसे में अगर यह खबर आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।