Xiaomi 14 CIVI: किलर लूक और दमदार फीचर से लैस मार्केट में लांच हुआ Xiaomi का धांसू फोन!

Xiaomi 14 civi smartphone features and price in India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi 14 CIVI : हेलो दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हम बात करने वाले है। Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन के बारे में जो Snapdragon 8s Gen 3 SoC के तगड़े प्रॉसेसर और Android 14 बेस्ड हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 67W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। चाहिए इस आर्टिकल के जरिए Xiaomi के प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे मे विस्तार से जाने।

Xiaomi 14 CIVI Specifications

Xiaomi मैं अपने स्मार्टफोन में कई खूबियां दी है। स्मार्टफोन में 120HZ रिफ्रेश रेट+ ट्रिपल कैमरा सेटअप+ Snapdragon 8s Gen 3 SoC प्रॉसेसर+ 4700mAh धाकड बैटरी दी गई हैं जो स्मार्टफोन को काफी प्रीमियम बनाती हैं। इसका बजट काफी अच्छा रखा हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इसके स्पेसिफिकेशंस को जरूर देखें।

Xiaomi 14 CIVI Design

Xiaomi 14 CIVI Design

Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन को काफी शानदार तरीके से तैयार किया है। हाथ में लेने से स्मार्टफोन काफी पतला और हल्का महसूस होगा। स्मार्टफोन का बैक साइड Vegan Leather से डिजाइन किया है। इसके राइट साइड में वॉल्यूम कम/ज्यादा और ऑन/ऑफ दोनों Button एक साथ दिए हैं। वही इसके नीचे साइड SIM Card Tray ,Microphone, USB Type C , Speaker Grill है। ऊपर की साइड Microphone,Speaker Grill, IR Blaster देखने को मिलेगा।

Display 6.5inch Amoled Quad Curved Screen With 120HZ Refresh Rate
Camera 50 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OIS
Bettary 4700mAh ,67W
RAM OR STORAGE 1.8GB+256GB
2.16GB+ 512GB
Performance Snapdragon 8s Gen 3 SoC
Price 39, 999रु

Xiaomi 14 CIVI Display

स्मार्टफोन में 6.5इंच एमोलेड क्वाड कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जो 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Xiaomi 14 CIVI में 3000nits पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। स्मार्टफोन में Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलेगा। जो फोन को डैमेज होने से सुरक्षित रखेगा।

Xiaomi 14 CIVI BETTARY

स्मार्टफोन में आपको 67 वोल्ट का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में 4700mAh बैटरी पैक दिया है। फास्ट चार्जिंग के चलते यह स्मार्टफोन की बैटरी को मात्र 20 मिनट में 100% चार्ज करने की क्षमता रखेगा।

Xiaomi 14 CIVI Camera Quality

Xiaomi 14 CIVI Camera Quality

शाओमी ने अपने इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50MP+ 12MP+50MP रीयर कैमरा दिया है। वही फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो 32MP+32MP देखने को मिलेगा।

Xiaomi 14 CIVI RAM OR STORAGE

हैंग जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इसमें काफी अच्छी रेल और इंटरनल स्टोरेज दिया है यह मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

1.8GB+256GB

2.16GB+512GB

Xiaomi 14 CIVI Performance

Xiaomi 14 CIVI में Snapdragon 8s Gen 3 SoC प्रॉसेसर दिया है। जो स्मार्टफोन में हाई ग्राफिक गेमिंग को सपोर्ट करता हैं। फोन में आई स्लोप सिस्टम मिलने वाला है जिसके चलते स्मार्टफोन ओवर हिटिंग से सुरक्षित रहेगा। Xiaomi ने परफॉर्मेंस के नजरिए से स्मार्टफोन को काफी पॉवरफुल बनाया है।

Xiaomi 14 CIVI Price in India

भारतीय मार्केट में श्यओमी के इस 5G स्मार्टफोन की प्राइस 39, 999रु (8GB+256GB) तक रखी गई हैं। वही इसके टॉप वैरियंट की कीमत 44, 999रु(16GB+512GB) है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं।

Xiaomi 14 CIVI Review

Xiaomi ने अपने इस फोन की प्राइस 39, 999रु तक रखी है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता हैं। मार्केट में इस बजट में आपको Realme और Oppo के कई स्मार्टफोन मिलेंगे। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 SoC+ 50MP+ 12MP+50MP + 4700mAh+ Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया है। लेकिन इस बजट से भी कम के अंदर आपको मार्केट में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मिल जायेंगे जिनमें ये सभी Specification दिए हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो एक बार Realme और Oppo F27 Pro+ 5G और REALME NARZO N63 स्मार्टफोन को जरूर देखें।

विडियो के माध्यम से जाने 👇

जैसा की इस आर्टिकल के जरिए हमने Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन के बारे में डीटेल से बताया है। यह खरब आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे।

Also Read.. REALME GT 6 5G लॉन्च दबंग AI फीचर्स के साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी!

3 thoughts on “Xiaomi 14 CIVI: किलर लूक और दमदार फीचर से लैस मार्केट में लांच हुआ Xiaomi का धांसू फोन!”

Leave a Comment