REALME NARZO N63 : iPhone जैसा कैमरा सेटअप और Vegan Leather Design के साथ मार्केट में लांच हुआ Realme का शानदार स्मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ गरीबों के बजट में भी बैठ जाएगा एकदम फिट। स्मार्टफोन में Octo-Core UNISOC T612 का तगड़ा प्रोसेसर के साथ IP54 डिस्प्ले रेटिंग मिलेगी। चलिए इस आर्टिकल के जरिए 5000mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जाने।
REALME NARZO N63 Features
स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं। स्मार्टफोन के अंदर Air Gestures , 90HZ Eye Comfort, IP54 Water Resistance, AI Noise Reduction, AI Boost जेसे शानदार फिचर दिए हैं जो स्मार्टफोन को प्रीमियम बनाते हैं।
REALME NARZO N63 Specifications
Realme ने अपने इस 5G स्मार्टफोन को Vegan Leather से डिजाइन किया है। जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता हैं। स्मार्टफोन की बैक साइड को iPhone की तरह बनाया है जो दिखने में काफी शानदार लगेगा। इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम कम/ज्यादा और ऑन/ऑफ दोनों Button दिए हैं। वही राइट साइड में SIM इंसर्ट पोर्ट दिया है। नीचे की साइड USB चार्जर पोर्ट और साउंड पोर्ट देखने को मिलेंगे। स्मार्टफोन में Octo-Core UNISOC T612 का धांसू प्रोसेसर दिया है।
REALME NARZO N63 स्पेसिफिकेशन
सस्ते बजट में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी। NARZO N63 में 50MP प्राइमरी कैमरा+ 5000mAh धाकड बैटरी+128GB स्टोरेज दिया है। यह Android 14 बेस्ड होगा। ऐसे में अगर आपको यह खरीदना हैं तो इसके स्पेसिफिकेशंस को अच्छे से पढ़ ले।
डिस्प्ले
REALME NARZO N63 में 6.7इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी। जो 90HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। वही स्मार्टफोन में 450nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी जो इस रेंज में आने वाले स्मार्टफोन के लिए काफी बेहतर है।
कैमरा क्वालिटी
REALME ने अपने इस शानदार 5G स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी है। जिसमें 50MP+2MP रीयर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया हैं। REALME NARZO N63 का कैमरा सेटअप हुबहू iPhone की तरह दिखेगा।
बैटरी
स्मार्टफोन में 45W का सुपर फास्ट चार्जर दिया हैं जो 5000mAh बैटरी को मात्र 35 मिनट मैं फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। इस दमदार बैटरी से आप कई घंटे नॉनस्टॉप गेम खेल सकते है।
रैम और स्टोरेज
रियलमी में अपने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया है। जिसमें 4GB के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगा। दोनों की कीमत में मात्र 500 रु का फर्क देखने को मिलेगा।
REALME NARZO N63 कीमत
स्मार्टफोन की कीमत सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं। कंपनी ने इसे मात्र 7,999 रु में ग्राहकों के सामने रखा है। वही इसके टॉप वैरियंट की कीमत 8,499 रु तक देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आपको शानदार स्मार्टफोन खरीदना है तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।
वीडियो के माध्यम से जाने 👇
REALME NARZO N63 रीव्यू
रियलमी ने कई सालों बाद अपना सस्ता स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया है। जो 10 जून को फ्लिपकार्ट और एमेजॉन जेसी App पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस बजट में IP54 Water Resistance, AI Noise Reduction जेसे फीचर के साथ Octo-Core UNISOC T612 तगड़ा प्रोसेसर+ IP54 डिस्प्ले रेटिंग मिल रही है। यानी कम कीमत में कई खुबिया देखने को मिलेगी। ऐसे में कम बजट वाले लोगों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता हैं।
DISPLAY | 6.7इंच HD+ LCD डिस्प्ले 90HZ रिफ्रेश रेट 450nits पीक ब्राइटनेस |
CAMERA QUALITY | 50MP+2MP रीयर कैमरा 8MP फ्रंट कैमरा |
RAM OR STORAGE | 4GB+ 64GB 4GB+ 128GB |
BETTARY | 5000mAh 45W चार्जर |
PERFORMANCE | Octo-Core UNISOC T612 |
PRICE | 7, 999रु |
इस आर्टिकल के जरिए आपको REALME NARZO N63 स्मार्टफोन के बारे में डीटेल से जाना हैं। हाल ही में Realme ने अपना GT 6 सीरीज में अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया था इसे भी पढ़े 👉 . REALME GT 6 5G
5 thoughts on “REALME NARZO N63 : iPhone को फेल करेगा यह स्मार्टफोन , कीमत मात्र 7000 रूपए”