Unique business idea from home:जरूरत का सामान बेचकर आप छोटा सा बिजनेस बना सकते हों लेकिन किसी बड़ी समस्या का समाधान निकाल कर आप एक छोटे लेवल से बड़ा बिजनेस या ब्रांड भी बना सकते हों, आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही Business idea की बात करने वाले हे जिसे आप कम पैसों के साथ शुरू कर सकते हों और इसकी डिमांड इतनी हे की आप इसे समय के साथ एक बड़ा बिजनेस जो मोटा पैसा कमा सके ऐसा बिजनेस भी बना सकते हों।
अपने गांव और आस पास शहर में आप इसे बड़ी आसानी से कर सकते हों, इस Business की सबसे खास बात यह हे की आपको बार बार नए ग्राहक नही ढूंढने पड़ेंगे आपका हर ग्राहक हर महीने आपसे माल की मांग करेगा तो चलिए आज आर्टिकल में बिना समय गवाएं इस शानदार और Unique Business idea के बारे में चर्चा करते हैं।
यहां देखें: बंद कमरे से होगी अंधाधुन कमाई, आज ही शुरू कर ये बिजनेस
Unique business idea from home: बिजनेस आइडिया
जैसा कि हमने पहले ही बताया की किसी समस्या का समाधान करने वाला बिजनेस जल्दी बड़ा बनता हैं और लोगो को ज्यादा आकर्षित करता हैं और आपको बार बार नए नए ग्राहक नही खोजने पड़ते।
आज का Business idea हैं घर पर प्राकृतिक साबुन बनाकर लोगो को केमिकल से छुटकारा दिलाना, इस Unique Business को आप छोटे स्तर से शुरू कर सकते हों इसके लिए आपको ब्रांड बनाने की भी जरूरत नहीं हे क्यों की आप प्रकृति साबुन बनाने वाले हो आपको बस एक नॉर्मल पॉलिथीन पर एक जल्दी याद होने वाला नाम और साबुन में मौजूद प्रदार्थ बताने है बेशक प्राकृतिक होने में कारण इन साबुन का सकारात्मक असर देखने को मिलेगा और खरीददार आपके पास दूसरी बार खुद आयेंगे।
Unique business idea from home: कैसे शुरू करे
उत्तरप्रदेश की एक लड़की पायल गुप्ता ने अपनी पढ़ाई छोड़ प्राकृतिक साबुन बनाना शुरू किया उसने बाजार से तरल पदार्थ को जमाकर ठोस बनाने की सामग्री खरीदी और फ्री में नीम की पत्तियां और एलोवेरा इक्कता कर उन्हें सुखा कर बाजार में मिलने वाले डिजाइन वाले ढांचों में जमाकर प्राकृतिक साबुन तैयार कर दिया।
इसके लिए पायल गुप्ता ने किसी प्रकार का ब्रांड या फैक्ट्री नही लगाई बल्कि अपने घर से ही तैयार साबुन को नॉर्मल पॉलिथीन में पैक करके एक दिमाग में छपने वाला नाम और साबुन के गुण लिख दिए जानने वाली बात यह हैं कि लोग भी केमिकल से तैयार साबुन से परेशान हो गए थे और इसका समाधान इस Unique Business Idea ने निकाल दिखाया।
आज पायल गुप्ता अपने आस पास के गांव और शहर में 1500 से 2500 लोगो को साबुन बेचती है और इस Business से घर बैठे बैठे लगभग ₹50,000/महीना कमाती हैं।
यहां पड़ें: ₹14,000 से शुरू करो खुद का बिजनेस, ₹2100/रोजाना कमाई होगी
Unique business idea from home: ऐसे बेचें होगी मोटी कमाई
इस Business से तैयार प्राकृतिक साबुन को आप अलग अलग तरीके से बेच सकते हों आपको किसी एक तरीके पर निर्भर नहीं रहना पड़ता हैं, नीचे हम आपको इस बिजनेस की बिक्री बड़ाने के लिए अलग अलग तरीके बताने वाले हैं।
शुरुआत में आप इसे अपने गांव और आस पास के शहरो में भी बेच सकते हों जिससे आपकी शुरुआती लेवल पर अच्छी कमाई हो सकती हैं।
आप इसे गांव गांव जाकर भी बेच सकते हैं आमतौर पर आप इन साबुन को ₹40 रुपए की कीमत पर बेचकर प्रत्येक साबुन पर ₹10 से ₹15 रुपए कमा सकते हो अगर आप रोजाना 200 से 300 साबुन भी बेचते हैं तो आप इससे खर्चे हटाने के बाद ₹2000 से ₹3000 आसानी से कमा सकते हों।
अगर आप चाहते हो की आपके पास खुद ग्राहक आए तो आप किसी मेले या भीड़ भाड़ वाले इलाके में अपनी छोटी सी दुकान पर प्राकृतिक साबुन का प्रचार कर अपने साबुन को बेच सकते हों।
अगर अधिक मात्रा में मैन्युफैक्चरिंग कर के आप मोटा पैसा कमाना चाहते हो तो आप अपने इन साबुन को Amazon और Messho जैसे कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेच सकते हों।