Railway Group D vacancy last Date: क्या आप भी रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है जहा आपको केंदीय रेल्वे विभाग में सरकारी पदों पर बंपर भर्तियां देखने को मिलने वाली है जिसमे आपको नौकरी मिलने के अवसर अधिक हो सकते हैं नीचे इसके बारे में सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आपकी योग्यता और आदि के बारे में चर्चा करेंगे।
यह नौकरी न केवल सरकारी क्षेत्र में स्थाई नौकरी प्रदान करती है, बल्कि इसमें आपको आकर्षक वेतन और कई अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं जैसे DA, TA और HRA जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलने वाली है। इस लेख में, हम आपकोRRB Group D की जॉब प्रोफाइल, salary, जिम्मेदारियों, और प्रमोशन के अवसरों की सारी जानकारी और प्रमोशन पाने के लिए होने वाली परीक्षाओं की भी जानकारी देंगे।
Railway group D vacancy last date: काम क्या होता है
Railway Group D Job Profile: परिचय और भूमिका
रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले कर्मचारी जैसे रेलवे ट्रैक, सिग्नल और अन्य तकनीकी विभागों के संचालन हेतु और उनके रख रखाव का काम करते हैं। ये नौकरियां रेलवे विभाग को सही ढंग से चलाने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।
यहां पड़ें"मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में लेने वाली इंट्री, इस डायरेक्टर के साथ करेगी काम"
Railway group D:post and role
RRB Group D के अंतर्गत होने वाली नवीन भर्तियों के लिए अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गई ही नीचे हम आपको पदों के नाम सहित उनके काम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
- ट्रैक मेंटेनर (Track Maintainer):
- रेलवे ट्रैक की जांच और मरम्मत करना।
- ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
- ट्रेनों की आवाजाही के दौरान किसी भी खराबी को समय पर सुधारना।
- पॉइंट्समैन (Pointsman)
- सिग्नल और ट्रैक पॉइंट्स को संचालित करना।
- ट्रेनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना।
- हेल्पर/असिस्टेंट (Helper/Assistant)
- इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करना।
- उपकरणों की सफाई और मरम्मत में सहयोग करना।
Railway group D vacancy last date: qualification (योग्यता)
RRB Group D की नवीन भर्तियों पर आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता मात्र 10वी पास होना आवश्यक है साथ की कुछ तकनीकी पदों पर RRB ITI की मांग करता है और कुछ विशेष पदों पर रेल्वे विभाग आपसे संबंधित कोर्स की मांग भी करता है लेकिन मात्र 10वि पास होकर भी आप रेल्वे विभाग में आवेदन कर सकते हैं।
Railway group D vacancy last date:age limit(आयु सीमा)
RRB Group D के पदों के लिए अलग अलग वर्गो के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गई हैं जिसे आप नीचे तालिका में देख सकते हे।
सामान्य वर्ग | 18 से 36 वर्ष। |
ओबीसी वर्ग | 18 से 39 वर्ष (3 वर्ष की छूट) |
एससी/एसटी वर्ग | 18 से 41 वर्ष (5 वर्ष की छूट) |
दिव्यांग | उम्मीदवार |
सामान्य | 18 से 46 वर्ष। |
ओबीसी | 18 से 49 वर्ष। |
एससी/एसटी | 18 से 51 वर्ष। |
Motorola Letest Cheapest Smartphone : मोटोरोला के सबसे सस्ते स्मार्टफोन बेस्ट कैमरा क्वालिटी के साथ धांसू फीचर से लैस! पूरा पड़े
Railway recruitment board: selection process (चयन प्रक्रिया)
Railway recruitment board की ग्रुप डी के पदों पर भर्ती कुल चार चरणों में पूरी होती है:
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT):इसमें आपसे 10वी तक पाठ्यक्रम के आधार पर गणित, सामान्य ज्ञान, और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET):इस टेस्ट में सभी आवेदकों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है। जिसमे कुछ वजन उठाकर एक सामान्य दौड़ आयोजित की जाती है।
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification):सभी आवेदकों के दस्तावेज़ों को सत्यापित कर उनकी जांच की जाती है।
- मेडिकल परीक्षण (Medical Examination):उम्मीदवार की स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है।
Railway group D vacancy last date: salary and benifits(वेतन और भत्ते)
Group D पर चयनित होने वाले आवेदकों को वेतन के साथ कही तरह के अलग अलग सुविधाएं भी मिलने वाली हैं जिसमे घर किराया, यातायात सुविधा जैसे कही भत्ते मिलने वाले हैं जिसकी समीक्षा आपको नीचे देखने को मिलेगी।
Railway Group D salary and allowance
- DA=महंगाई भत्ता
- TA= यात्रा भत्ता
- HRA=मकान किराया भत्ता
इन सभी भत्ता सुविधा के साथ रेलवे विभाग में प्रमोशन के भी बेहतरीन अवसर आवेदकों को मिल जाते हैं जिनकी जानकारी नीचे पैरेग्राप में आपको सरल शब्दों में मिल जायेगी
बढ़ते अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के साथ आप आसानी से रेलवे विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हो सकते हों जहा आपको ट्रेनिंग और परीक्षाओं के आधार पर सीनियर ट्रैक मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर (JE), सेक्शन इंजीनियर (SE) जैसे पदों पर आंतरिक परीक्षाएं (Internal Exams) जोकि रेलवे विभाग समय समय पर आयोजित करता रहता हे जिसमे पहले से ही रेलवे विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों की उच्च पद हेतु परीक्षाएं कराई जाती हैं।
Railway job benifits and pension: मुख्य सुविधा
सरकारी नौकरी की स्थिरता:नौकरी में स्थिरता और सुरक्षा।
आकर्षक वेतन:प्रतिस्पर्धी वेतन और अन्य भत्ते।
पेंशन योजना:सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की सुविधा।
- मेडिकल सुविधाएं:कर्मचारी और उनके परिवार के लिए चिकित्सा लाभ।
रेलवे पास:कर्मचारी और उनके परिवार को रेलवे में मुफ्त या रियायती यात्रा की सुविधा।