asaduddin Owaisi vs Narendra Modi and Amit shah: बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मोदी और अमित शाह पर भड़के और राम मंदिर पर खुलकर कहीं ये बात नीचे पूरी खबर पड़े।
![Asaduddin Owaisi vs Narendra Modi and Amit shah](https://i0.wp.com/neemuchmandibhav.com/wp-content/uploads/मोदी-अमित-शाह_20240106_174400_0000.png?resize=1200%2C675&ssl=1)
ड्राइवर कानून पर क्या बोले ओवैसी
asaduddin Owaisi vs Narendra Modi and Amit shah:वाहन चालक आंदोलन में असदुद्दीन ओवैसी का बयान काफी चर्चा में है। जिसमें ओवैसी कहते हैं की ड्राइवर कानून में 2 साल की सजा को 10 साल करने से ड्राइवर की निजी जिंदगी और उसके परिवार को काफी नुकसान होगा। और 7 लाख का जुर्माना एक 8000 रुपए महीना कमाने वाला ड्राइवर कहां से लाएगा।
मोदी-अमित शाह पर भड़के:-ओवैसी
asaduddin Owaisi vs Narendra Modi and Amit shah:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर ओवैसी ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि संसद में 306 सीटें होने से अमित शाह अपनी तानाशाही चला रहे हैं। किसान, जवान और पहलवान से लेकर वाहन चालकों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए हर बार सड़क पर आना पड़ रहा है और हड़ताल करने की नोबत आ रही है।
जनता बीजेपी से परेशान
![Indian public unhappy from modi](https://i0.wp.com/neemuchmandibhav.com/wp-content/uploads/मोदी-से-परेशान-देश_20240106_175027_0000.png?resize=789%2C444&ssl=1)
ओवैसी ने कहा भारत की आवाम मोदी सरकार से परेशान और निराश हो चुकी है हर 6 महीने-साल के बाद कभी किसान कभी जवान कभी पहलवान तो आज ड्राइवर को अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर आना पड़ा है। यह साफ है कि 306 सीटों के नशे में मोदी-अमित शाह अपनी तानाशाही को नहीं भूल रहे हैं।
ओवैसी वाहन चालकों के साथ
ओवैसी ने कहा जब संसद में अमित शाह ने पहली दफा वाहन चालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता IPC 304/2 हिट एंड रन कानून ( ड्राईवर कानून ) का प्रस्ताव रखा तभी ओवैसी ने अमित शाह की बात काटते हुए इसका विरोध किया और कहा कि यह कानून वाहन चालकों की निजी जिंदगी और परिवार को तबाह कर देगा।
भगत सिंह-गांधी की याद दिलाई
![Owaisi on bhagat Singh and Mahatma Gandhi](https://i0.wp.com/neemuchmandibhav.com/wp-content/uploads/भगत-सिंह-गांधी-होते-तो._20240106_180122_0000.png?resize=954%2C536&ssl=1)
असदुद्दीन ओवैसी ने भगत सिंह और महात्मा गांधी की याद दिलाते हुए कहा कि उनके समय भी 19 मार्च 1919 में ऐसा ही एक काला कानून रॉलेट एक्ट जिसका सरकारी नाम (अराजक और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम) जिसमें ब्रिटिश सरकार किसी भी मुजरिम को बिना अदालत में पेश किया जेल में डाल सकती थी। अमित शाह द्वारा लागू किए जाने वाले इस ड्राइवर कानून को असदुद्दीन ओवैसी ने भगत सिंह और गांधी जी के समय के रोलेट एक्ट से जोड़ते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह की छवि पर गहरी चोट मारी है।
राम मंदिर पर बोले ओवैसी
![Asaduddin Owaisi on Ram mandir](https://i0.wp.com/neemuchmandibhav.com/wp-content/uploads/राम-मंदिर-गलत-है_20240106_180841_0000.png?resize=1185%2C666&ssl=1)
asaduddin Owaisi vs Narendra Modi and Amit shah: वाहन चालक आंदोलन के बीच जब पत्रकारों ने राम मंदिर पर बात कही तो ओबीसी ने कहा कहां अगर 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के ढांचे को नहीं गिराया जाता तो कोर्ट का फैसला कुछ और निकाल कर आता। और सुप्रीम कोर्ट के जज पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि जज ने ऊपर से आए इशारे के मुताबिक राम मंदिर पर फैसला सुनाया था जो कि मैं आज भी उसे गलत मानता हूं।
RSS संघ परिवार पर हमला
asaduddin Owaisi vs Narendra Modi and Amit shah
पत्रकार ने सवाल पूंछा :- हाल ही में संसद में गिरिराज सिंह ने का नारा लगाया कि “काशी मथुरा टू चक्की है अभी पिक्चर बाकी है” इस पर आप क्या करना चाहेंगे
ओवैसी :- मैं चाहूंगा कि इस बयान पर नरेंद्र मोदी सही गलत का फैसला करें और संघ तो आए दिन तमाम मस्जिदों पर इल्जाम लगता है कि यह हिंदू तीर्थ स्थल है लेकिन मैं हमेशा सही के साथ खड़ा रहूंगा और मोदी अमित शाह या किसी भी संघ परिवार से मुझे किसी प्रकार का डर नहीं है।
इसे भी पढ़े:- ड्राइवर कानून से मचेगा बवाल, आम जनता कूदेगी मैदान में, अमित शाह परेशान
ड्राइवर कानून पर मोदी सही या ग़लत
![Narendra Modi right or wrong](https://i0.wp.com/neemuchmandibhav.com/wp-content/uploads/गलत_20240105_171548_0000.png?resize=1200%2C674&ssl=1)
एक तरफ वाहन चालक इस नियम के सख्त विरोध में खड़े हैं तो कुछ वाहन चालकों का कहना है कि सरकार को एक नए नियम का गठन करना चाहिए जिसमें जनता के द्वारा ड्राइवर पर हाथ उठाने पर जनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ऐसा करने के बाद वाहन चालक के दुर्घटना स्थल से भागने की संभावना है कम होगी।
मोटे तौर पर सरकार का कहना है कि दुर्घटना के बाद अगर वाहन चालक दुर्घटना स्थल से नहीं भागते है तो दुर्घटना से गंभीर व्यक्ति की जान बचने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
1 thought on “ओवैसी भड़के मोदी,अमित शाह पर , राममंदिर पर भी बोले। asaduddin Owaisi vs Narendra Modi and Amit shah”