Business idea: अगर आप भी अपना पहला बिजनेस करने वाले हो या आपके पास अधिक जमा पूंजी नही है तो यह Business idea आपके लिए बेहतर रास्ता हो सकता है जो आपको बिजनेस लाइन में अच्छी पकड़ बनाकर मार्केट की जानकारी देगा।

Business idea: किसी भी बिजनेस की शुरुआत करनी से पहले आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाइए की पहली बार बिजनेस शुरू करने में आपको ज्यादा पूंजी या लागत को नही लगाना है क्यों की ज्यादा लागत में शुरू किया गया बिजनेस एक बार विफल होने के बाद वापिस शुरू नही किया जा सकता बल्कि कम लागत वाले बिजनेस के विफल हो जाने पर भी उसे एक अच्छे अनुभव के साथ और भी अच्छे तरीके से शुरू किया जा सकता है।
Business idea: लागत और मुनाफा
मित्रों, इस अध्याय में हम 3 अलग अलग बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जोकि अलग अलग लोगो के लिए हैं और आप तीनों बिजनेस आइडिया को ध्यान से पड़कर किसी एक की शुरुआत कर सकते हो। इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक पड़ें।
Business idea under 1000
यदि आप किसी पर्यटक स्थल या ऐसी जगह रहते हे जहा लोग गुमने या मंदिर दर्शन के लिए आते हैं तो आप उन्हें एक रूम एजेंट के रूप में मदद कर कमीशन कमा सकतें है, इस तरीके से एक नही बल्कि दोनों तरफ से कमीशन कमाया जा सकता हैं, इसे विस्तार से नीचे पड़ें।
2025 में मुद्रा लोन से शुरू करें खुद का बिजनेस, जानिए कैसे अप्लाई करें
उज्जैन, केदारनाथ, मनाली ओंकारेश्वर महाकालेश्वर जैसे हजारों शहरों में रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में रूम किराए से देने के लिए पोस्टर लगाए जाते हैं ऐसे पोस्टर होटल वाले नही बल्कि बिचौलिए और दलाल लगाते हे जिससे वह एक ग्राहक पर ₹100 रुपए यानी दिन के 10 ग्राहक होने पर ₹1,000 रोजाना कमाते हैं। इसी के साथ एक और बिजनेस जोकि कम लागत में शुरू किया जा सकता है जिसकी जानकारी नीचे देखें।
Business idea under 10000:

शहरों में एक बिजनेस जोकि तेज गति से बड़ रहा है और 100% सफल होता है आप इसे शहर के 10 से 15 किलोमीटर दूर से भी शुरू कर सकते, दोस्तो शहरों में करों हजारों छात्र, नोकरी पैसा और अकेले व्यक्ति रहते हैं जोकि अच्छा खाना नही बना सकते या पर्याप्त समय नहीं होता उनके लिए आप टिफिन सुविधा कर सकते हैं इस बिजनेस को घरेलू महिला भी शुरू कर सकती हैं या आपकी पत्नी या मम्मी खाना तैयार कर सकती है और आप उसकी डिलीवरी कर सकते हैं इसमें मुनाफा समझने के लिए नीचे लेख पड़ें।
Online ₹50,000 Loan लेना सीखे मात्र 2 मिनिट में, जानिए कहा लगेगा कम ब्याज
Profitable Business idea
अगर आप महीने के 50 रेगुलर कस्टमर यानी दिन के 100 टिफिन भी बेंचते तो आप ₹8000 रोजाना खर्चा घटाके ₹5000 रुपए रोजाना कमा सकते हो। आंकड़े ऊपर नीचे होने के बाद भी आप ₹30000 से ₹60,000 महीना आराम से कमा सकते हों।
Businees idea under 50000
दिल्ली में जहा व्होलसेल बाजार में आपको टी शर्ट ₹50 से ₹90 में और नाईटी ₹100 से ₹120 मिल जाती हैं यही से आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो एक अच्छे व्होलसेल दुकान से 40000 से 50000 का माल खरीद कर भीड़भाड़ वाली जगह या कपड़ा बाजार में सेल लगा सकते हो और fix rate par सिर्फ ₹50 रुपए का मार्जिन रखकर भी आप अगर दिन के 100 आइटम बेंच देते हो तो रोजाना ₹5,000 तक कि कमाई कर सकते हो
₹20,000 में करों ये धाकड़ बिजनेस, पैसों की टेंशन होगी खत्म।Business under ₹20,000
One thought on “Business idea:₹1000 से 10 हजार में ये बिजनेस होंगे 99% सफल”