
Trending Business idea:अगर आप भी बिजनेस करने में रुचि रखते हो और किसी एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया की तलास में हो तो आज हम इस खबर में 5 ऐसे बिजनेस आइडिया (Business idea के बारे में बात करने वाले हैं जोकि कम खर्च में अधिक मुनाफा देते हैं और इनके फेल होने की संभावना भी काफी कम होती हैं।
हम सब जानते ही आजकल हर कोई ऑनलाइन बिजनेस की तरफ जा रहा हैं और मोटा पैसा कमा रहा है हालाकि ऑफलाइन बिजनेस (business) भी अच्छे लेवल पर पैसा बनाने में मदद करते हैं। 5 Profitable business idea
ऑनलाइन और ऑफलाइन: रिस्क
Risk of Business idea ऑनलाइन बिजनेस में हाथ जमाना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन बेहद कम समय में इसमें सफलता मिल सकती है लेकिन जोखिम ऑफलाइन बिजनेस idea के मुकाबले ज्यादा रहता है, वही पर ऑफलाइन बिजनेस में एक न्यूनतम निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन कम जोखिम के साथ आप इसमें आसानी से अपना हाथ जमा सकते हो।
5 Business idea:5 बिजनेस
1. Business idea (खाद्य व्यापार)

लोगो को खिलाना पिलाना पुण्य का काम माना जाता है लेकिन यह काम किसी फायदेमंद बिजनेस से कम नहीं हैं, किसी ₹10,000 ₹12,000 की नोकरी करने वाले से कई ज्यादा पैसे एक चाय और नाश्ता बेचने वाला कमा लेता है और समय के साथ साथ भारत में खाद्य पदार्थ का बाजार और भी बढ़ता जा रहा हैं।
यह बिजनेस हमेशा मांग में रहता है, और एक रेस्तरां, कैफे या खाद्य ट्रक शुरू करना एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है। एक शानदार खाने की चीज जैसे ज्यूस, विदेशी नाश्ता, ब्रेड पकोड़ा, कुल्लड़ चाय, आइसक्रीम और बादाम शेक या किसी अन्य चीज को पकड़े।
और इसे अलग तरीके से बनाएं, अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का ध्यान रखें और ग्राहकों को लुभाने में लिए शहर में अपना प्रचार करें और इसे लंबी रेस का गौड़ा बनाए रखने के लिए व्यवहारिक स्वभाव और अच्छी से अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करें।
2. Business idea (घरेलू सेवाएँ)

घरेलू सेवा जैसे प्लंबिंग इलेक्ट्रिकल वर्क या मरम्मत जैसी घरेलू सेवाएं सीखकर भी आप कम समय में अच्छी आमदनी कमा सकते हो किसी अनुभवी व्यक्ति जैसे प्लंबर, लाइट फिटिंग या पेंटर के साथ 1 से 2 महीने में आप किसी भी काम को सीखकर उसे शुरू कर सकते हो। बता दे कि एक अनुभवी कारीगर अपने कुशल कार्य की मदद से ₹30,000 से ₹40,000 महीना कमा सकता हैं ।
इस कार्य में आपको रोजाना कार्य करने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं, बल्कि महीने में 10 से 15 दिन काम करके आप इससे आसानी से अच्छी आमदनी कमा सकते हों।
बता दे की शहरो में बड़ी बिल्डिंग और घरों का कॉन्ट्रैक्ट लेने वाला लाइट फिटिंग, और प्लम्बिंग करने वाला व्यक्ति महीने के ₹50,000 से ₹1,00,000 आसानी से कमा लेता है।
इसे भी पढ़े- आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन कैसे लेते हैं।
आधार कार्ड लोन
3. business idea (रिटेल स्टोर)

एक दुकानदार बनकर भी आप लाखो रुपए कमा सकते हो।
उदाहरण के लिए: जहा एक Tayota फॉरच्यूनर गाड़ी पर कंपनी ₹45000 रुपए कमाती है वहीं पर उसे बेचने वाला शोरूम का सेल्समेन उस गाड़ी पर ₹1,50,000 से ₹2,00,000 तक कमा लेता है और यही नियम दुकानदार पर भी काम करता है।
एक सामान्य दुकानदार महीने का ₹20,000 से ₹25,000 आराम से कमा लेता है वही पर एक बड़ी किराने की दुकान वाला व्यक्ति महीने के ₹1,00,000 से ₹1,50,000 कमाता हैं। इस बिजनेस को आप अपने गांव में ₹20,000 या ₹50,000 से भी शुरू कर सकते हो।
4. Business idea (इवेंट प्लानिंग)

गांव से लेकर शहरो तक अब इवेंट और डेकोरेशन की प्रथा पिछले कई सालों से उफान पर हैं ऐसे में अभी सही समय हैं, आप अपना इवेंट प्लानिंग या डेकोरेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हो।
और धीरे धीरे आप इस बिजनेस में अपने हाथ मजबूत करके आने वाले समय में एक अच्छी आमदनी लगभग ₹50,000 से ₹1,00,000 कमाने वाले बिजनेस के मालिक बन सकते हो।
इसे शुरू करने के लिए आप महीने दो महीने किसी के नीचे काम करके एक अच्छा वेतन भी कमा सकते हो और साथ साथ सिख भी सकते हो।
सीखने के बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट की मदद से अपने आस पास शहरो में प्रचार करके आप अपना काम स्टार्ट कर सकते हो।
और अनुभवों के बढ़ने के साथ, इवेंट प्लानिंग व्यवसाय शुरू करना लाभदायक हो सकता है। ग्राहकों को अपनी सेवाओं की तरफ आकर्षित करके और महत्वपूर्ण लाभ कमाने के लिए ट्रेंडिंग डिजाइन और शानदार लुक्स का हमेशा ध्यान रखें।
5. Business idea (जिम या फिटनेस स्टूडियो)

अगर अच्छी निवेश पूंजी के साथ एक मोटा पैसा कमाने वाले बिजनेस खड़ा करना चाहते हो तो जिम या फिटनेस स्टूडियो खोलना एक शानदार विकल्प हो सकता हैं।
आज कल ज्यादातर व्यक्ति जिम को एक दैनिक दिनचर्चा में लाना चाहते है और बढ़ते सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हर कोई जिम को लेकर उत्साहित रहता है और आने वाले समय में यह बिजनेस और भी बढ़ने वाला है।
अगर आपको भी जिम या फिटनेस का थोड़ा बहुत ज्ञान है तो जरूर आपको इस बिजनेस में बारे में सोचना चाइए क्योंकि आने वाले समय में हर व्यक्ति जिम जाने को अपने रोजमर्गा में जोड़ने वाला है।
अगर आपको हमारी जानकारी लाभदायक और अच्छी लगीं हो तो इसे शेयर करके आप हमारी मदद कर सकते हो और रोजाना ऐसी खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
RRB ने निकाली 1 लाख भर्तीया, 12वी पास करें आवेदन 👇👇👇👇

3 thoughts on “Profitable business idea:2024 में शुरू करो ये बिजनेस, 2025 में मालामाल बना देंगे”