Ola Electric scooter price: पेट्रोलपंप भूल जाओ, चार्ज लगाओ और दिन भर भगाओ, Ola S1 x एक बार में 190Km दौड़ेगी

Ola Electric scooter price

Ola Electric scooter price: क्या आप भी रोज रोज पेट्रोल पंप का चक्कर लगाकर थक चुके हो तो इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी इस परेशानी का सठिक समाधान हे क्यों कि अब बस स्कूटर को रात में चार्ज लगाओ और दिन भर भगाओ। बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के चलते अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि इसके कारण उनकी अच्छी खासी बचत हो रही हैं। ऐसे में अगर आप कम कीमत में जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो आप काफ़ी समझदार हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरीए Ola Electric के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानने वाले हैं जो फूल चार्ज होने पर 199KM की रेंज देती हैं।

Ola S1X Range

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 2kWh वाला वैरिएंट 95KM तक की रेंज प्रदान करता हैं। वही 3kWh वाले वैरिएंट को फुल चार्ज करने के बाद 143KM तक चलाया जा सकता हैं। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल स्कूटर को 4kWh वाला मॉडल रेंज प्रदान करता है। जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 190 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं। इन सभी इलेक्ट्रिकल स्कूटर की बैटरी पर कंपनी ने अपनी तरफ से 8 साल की वारंटी प्रदान की है।

Ola S1X Top Speed

Ola S1X इलैक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती हैं। वही S1 X के 3 kWh वाला वर्जन की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और 4 kWh बैटरी पैक की टॉप स्पीड भी 90 किमी प्रति घंटा तक देखी जाती हैं। वही स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के पर 190KM तक चलाया जा सकता हैं।

Ola S1X Features

Ola Electric scooter price and Features

इलेक्ट्रिक स्कूटर में OTA अपडेट जैसे बेहतरीन फीचर मिलने वाले हैं साथ ही स्कूटर में वेकेशन मोड को जोड़ा गया हैं। इस फीचर के अंतर्गत अगर कोई ग्राहक लंबे समय तक स्कूटर का इस्तेमाल नहीं करता है तो यह फीचर उसे अपने आप डीप स्लीप मोड पर कर देता है। इसके अलावा एडवांस्ड रीजन फीचर मिलेगा जो स्कूटर को चलते समय चार्ज करेगा। इन सभी फीचर के आलावा एलईडी प्रोटेक्टर लाइट, डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, LED लाइट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्टील रिम, ट्यूबलेस टायर के फीचर्स दिए गए हैं।

Read More.Super Splendor Bike कम कीमत में 65KM का जबरदस्त माइलेज देने वाली धाकड़ बाइक

Ola S1X Bettary And Veriant

Ola ने अपने इस प्रीमियम स्कूटर में जबरदस्त बैटरी डाली हैं। जो ग्राहकों को अच्छी रेंज देगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग लिथियम आयन बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया हैं। स्कूटर में 2700 वाट की बीएलडीसी मोटर दी है।

Ola Electric scooter price: वेरिएंट

  • 2KW
  • 3KW
  • 4KW

Ola Electric scooter price: ऑन रोड़ कीमत

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस देखे तो तीनों वेरिएंट की अलग-अलग प्राइस है जिसमे 2kWh मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस ₹77,999 रुपये , 3kWh वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस ₹84,999 रुपये और 4kWh मॉडल ₹99,999 रुपये है। इस आधुनिक दुनिया अगर आपको कम खर्चा करना हैं तो आपको खास कर वाहनों पर कम चर्चा करना होगा। बड़ रहे पैट्रोल और डीजल के दामों के कारण आपको अब इलैक्ट्रिक स्कूटर की ओर शिफ्ट होना पड़ेगा।

Ola S1X BUY OR NOT एक्सपर्ट का सुझाव 👇

Ola S1X Finance Plan

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त फाइनेंस प्लान उपलब्ध करवाया गया हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वैरिएंट को ₹77,999 ऑन रोड प्राइज के खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है जबरदस्त फाइनेंस के बारे में बताने वाले हैं मात्र ₹20000 डाउन पेमेंट देने होंगे और 9% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष के लिए ₹1900 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।

2 thoughts on “Ola Electric scooter price: पेट्रोलपंप भूल जाओ, चार्ज लगाओ और दिन भर भगाओ, Ola S1 x एक बार में 190Km दौड़ेगी”

Leave a Comment