Farming business idea: Farmer किसान भाई जो farming मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते लेकिन अगर इसके बाद भी उनके पास ज्यादा पैसा नहीं बच पाता ऐसे में हम आज किसान भाइयों के लिए Best Farming business idea एक खेती से शुरू होने वाला धंधा लेकर आए हैं जिससे आप साल की अच्छी खासी कमाई कर सकते हों ओर आपको इसमें लाखो रुपए लगाने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली हैं।
बिहार और उत्तरप्रदेश में इस business यानिकि खेती व्यवसाय को लोगो ने जोर शोरो से शुरू कर दिया हैं और महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन आज इस आर्टिकल की मदद से हम आपको भी इस बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जिससे कम निवेश में किसान भाई लाखो की कमाई कर सकते हैं।
Farming business idea: पिंक ताइवान अमरूद
आज हम बात करने वाले हे एक इसे पौधे की जो पहले ही साल आपको लाखो की कमाई करके देने वाला है मात्र 8 महीने में यह पौधा आपको 10kg माल तैयार करके देने वाला है वरना सामान्य अमरूद के पौधे को फल देने में 2 से 3 साल लग जाते हैं और इसके फलों की क्वालिटी भी आपको शानदार मिलने वाली ही जिससे आपको इन फलों को मार्केट में अच्छी दामों पर बेचने में कोई दिक्कत नही होगी।
इस पौधे का नाम Pink Taywan gawava पिंक ताइवान अमरूद है जोकि एक कुर्सी जितना बड़ा होते ही यानिकि 6 से 8 महीनो में ही 10kg से ज्यादा फलों का उत्पादन देना शुरू कर देता हैं और एक बार लगाकर आप इससे अमरूद बेचकर लाखो रुपए कमा सकते हों।
यहां देखें: ₹14,000 से शुरू करों खुद का बिजनेस, ऐसे होगी कमाई
Business idea for farmers: कैसे करें शुरुआत
सामान्य पोधो की तरह ही आपको इन पौधों की नर्सरी या सीधा खरीद कर भी शुरू कर सकते हैं इन पौधों के बीच आपको 6 फीट की दूरी और क्यारियों में 8 फीट की दूरी रखकर लगानी हे जिससे आपकी पैदावार भी बेड़ेगी और फलों का आकार भी बड़ा होगा बाकी आप अपने आस पास जानकर से पूछकर भी इसका निर्णय ले सकते हैं।
इसकी खेती करने के लिए आपको शुरुआत में ड्रीप वाले फुव्वारे लगाने पड़ेंगे जोकि एक बार लगाकर आप इससे 5 से 10 सालो तक मेहनत से छुटकारा पा सकते हों और इसी ड्रीप सिस्टम से आप तरल खाद का भी छिड़काव कर सकते हों।
Profitable business idea for farmer: कितनी कमाई होगी
जैसा कि हमने पहले बताया आप मात्र 6 से 8 महीनों में ही इस पौधे से फल उगा सकते हों ओर प्रत्येक पौधे से 10kg से अधिक उत्पादन ले सकते हों ओर मार्केट में वर्तमान कीमतों पर सीधे ठेले वाले को बेच सकते हैं मार्केट में इन फलों की कीमत ₹50 से ₹70 और कभी कभी ₹120 रुपए किलो से भी बिकते हैं इसकी कमाई आपकी पौधों की मात्रा पर निर्भर करती हैं। एक पोधा आपको ₹1000 से ₹1200 रुपए की कमाई करके दे सकता हैं।
इसे भी पढ़ें: इस योजना में मिलेगा सरकार से बिजनेस लोन, 35% सब्सिडी के साथ
Business idea for men: यहां मिलेंगे पैसे
अगर आप इस बिजनेस और आधा या सिर्फ 1 बीघा से शुरू करते हो तो इन्हें आप आस पास के ठेले पर ही अच्छे दामों में बेचकर मोटी कमाई कर सकते हों ओर एकड़ के हिसाब से उत्पादन को आपको किसी सब्जी मंडी में जाकर बेचना पड़ता हैं जहा आपको इसके भाव ठेले के मुकाबले हल्के काम मिलते हैं इससे बचाव के लिए आप 2 से 3 अलग अलग गांव या शहरों में ठेलो पर सप्लाई कर सकते हों।
दोस्तो, 2024 में हर कोई बिजनेस करना चाहता है लेकिन किसान आज भी खेतो में पुरानी खेती पद्धति और वही काम दामों पर बिकने वाली फसल की उगाई करता है लेकिन इस वेबसाइट पर आपको हजारों आर्टिकल मिल जायेंगे जहा हमने ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे बात की हे जो की किसानो के लिए बेस्ट रहने वाले हैं।
अगर आप भी किसानो को मदद करना चाहते हैं तो इस खबर को अपने जानकर किसानो और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें जिससे किसानों को कमाई बढ़ाने की एक नई तकनीक और business करने का शानदार मौका मिलेगा नीचे बने व्हाट्सएप के बटन पर दबाकर इसे सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।