Poly House Farming: कम जमीन पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसान इन दिनों poly House Farming का तरीका अपना रहे है क्योंकि इससे सामान्य खेती के मुकाबले 3 से 4 गुना अधिक मुनाफा निकाल सकते हैं मध्यप्रदेश के एक किसान बताते हैं कि पहले वह 20 से 25 टन टमाटर का उत्पादन करते थे वही आज पोली हाउस की मदद से आज 60 से 75 टन का उत्पादन उसी जमीन में पॉली हाउस फार्मिंग करके 4 गुना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।
Poly House Farming benifits: पोली हाउस के फायदे
- पोली हाउस में खेती करने से सामान्य खेती के मुकाबले 3 से 4 गुना अधिक उत्पादन किया जा सकता हैं और क्वालिटी जोरदार होने के कारण मार्केट में उत्पादन का बेस्ट प्राइज मिलता है।
- इससे फसल और सब्जियां उच्चतर गुणवत्ता वाली होती हैं।
- (Poly House Farming) पोली हाउस से उत्पादित सब्जियां जैसे खीरे सीधे और टमाटर पूरे लाल और सभी सब्जियां शुद्ध और चारो तरफ से धूप मिलने से रंग एक जैसा रहता हैं।
- (Poly House Farming) पोली हाउस से सही जानकारी के साथ खेती से मोटा पैसा कमाया जा सकता हैं।
What is poly House Farming: पॉलीहाउस खेती कैसे होती है
Poly House Farming पोली हाउस खेती का मतलब पॉलीथिन (200 माइक्रोन से अधिक मोटी) का घर जिसमे खेती की जाती हैं जिसमे तापमान को कम ज्यादा मौसम को बदला और पौधे को सही मात्रा में खाना पानी देकर इसे एक रंगदार, गुणवत्ता वाला और अधिक से अधिक उत्पादन लिया जा सके जिसकी मार्केट में सबसे ज्यादा कीमत किसान को मिल सके।
आज 2024 में युवा और नए किसान कम जगह में पोली हाउस खेती से मोटा पैसा कमा रहे हैं अगर सही जानकारी के साथ इस poly House Farming से उत्पादन करके ब्रोकली (विदेशी गोभी), खीरे, टमाटर जैसे महंगी सब्जियों की खेती करते हैं तो आप इससे उच्चतर गुणवत्ता वाली सब्जियां तैयार कर सकते हो क्योंकि पोली हाउस खेती में आप अलग अलग सब्जियों के मुताबिक उसके अनुसार तापमान और नमी सेट कर सकते हो और एकदम टॉप क्वालिटी का उत्पादन तैयार करके मार्केट में उन्हें नॉर्मल सब्जियों से 2 से 3 गुना महंगे भाव में बेच सकते हो।
यहां देखे :1.5 फीट का पोधा लाखो कमाकर देगा, कम निवेश में करों ये मुनाफेदार खेती
Poly House कैसे बनाते हैं।
Poly House Farming का मतलब एक बड़ा सा पॉलीथिन के घर जैसा स्ट्रक्चर होता है, जिसे मोटी पॉलीथीन (200 माइक्रोन से अधिक) और लोहे या जीआई पाइपों की मदद से बनाया जाता है. इसमें सूरज की रोशनी से लेकर हवा और तापमान तक सब कुछ नियंत्रित किया जा सकता है. सूरज की रोशनी कम करने के लिए हरे रंग वाली शेड लगा सकते हैं, जबकि तापमान नियंत्रित करने के लिए इसमें फॉगर्स लगाए जा सकते हैं.
पॉलीहाउस में खेती से होंगे कई फायदे
- poly House में सबसे मुख्य फायदा है कि आप कोई भी खेती किसी भी मौसम में कर सकते हैं.
- खुले में खेती करते वक्त हमें ठंड-गर्मी-बरसात के सीजन को ध्यान में रखना होता है, लेकिन पॉलीहाउस में कभी भी कोई भी खेती की जा सकती है.
- पॉलीथिन पूरी तरह पेक होता है जिससे फसल या सब्जियों में कीड़े और बीमारियां नही लगती हैं।
- फसल को धूप, हवा जरूरत के मुताबिक ही मिलती है, जिससे उत्पादन पर बड़ा असर देखने को मिलता है. सब्जियों और फलों की चमक और उसका साइज भी बहुत शानदार होता है.
Profit in poly House Farming: पोली हाउस खेती में कितना फायदा
भारतीय खेती के जानकार युटूबर संतोष जाधव बताते हैं कि पॉलीहाउस में खेती करें तो खुले में खेती के मुकाबले 2-3 गुना अधिक उत्पादन बड़ा सकते हैं. संतोष जाधव बताते हैं कि खुले में जिस जमीन पर 20-30 टन टमाटर का उत्पादन निकाल पाते हैं, पॉलीहाउस में उसी जमीन पर 60-70 टन तक टमाटर की खेती हो जाती है.
- पॉलीहाउस में खेती से आपको कीटनाशक का खर्च भी कम हो जाता है, जो आपका मुनाफा बढ़ाने में मदद करता है.
- इसमें ड्रिप इरिगेशन से सिंचाई होती हैं जिससे कम पानी होने पर भी बराबर सिंचाई की जा सकती है।
- पॉलीहाउस में रात के वक्त पौधों के पास ढेर सारी कार्बन डाई ऑक्साइड जमा होती है, जो दिन में फोटो सिंथेसिस में पौधे के बड़े काम आती है.
यहां देखे: Oppo Find X8 Smartphone : 5910 mAh की धाकड़ बैटरी और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ Oppo का सस्ता फोन!
Poly House Farming vegitable: किन सब्जियों की खेती कर सकते हैं पॉलीहाउस में
Poly House Farming से आप सर्दी की सब्जियां गर्मी में और गर्मी की सब्जियां सर्दी में भी लगा सकते हो जिसकी दीमांड ज्यादा होने की वजह से आपकी उत्पादन (सब्जियां) मार्केट में महंगी बिकती हैं।
आप पोली हाउस में लाल-पीली शिमला मिर्च, चैरी टोमैटो, लेट्यूस, ब्रोकली, केल जैसी चीजों की खेती कर सकते हैं.
Poly House में ऑफ सीजन में खेती करते हैं तो आप पॉली हाउस में टमाटर, मिर्च, खीरा उगा सकते हैं, क्योंकि ऑफ सीजन में Market में सब्जियों की डिमांड होने के कारण दाम काफी अच्छे मिलते हैं और आप मुनाफा भी बाकी सीजन के मुकाबले अधिक कमा सकते हैं.
Poly House Farming investment:
कितना खर्च आएगा पॉलीहाउस बनाने में?
एक नॉर्मल poly House बनाने में 1000 स्क्वायर मीटर का पॉली शेड बनाने में कुल ₹10 लाख का खर्च आता है जहा पर सरकारी योजना के अंतर्गत आपको 50% से 90% तक की सब्सिडी मिल जाती हैं।
पॉलीहाउस बनाने की बात करें तो आपको 1000 स्क्वायर मीटर के लिए करीब 10 लाख रुपये का खर्च आएगा. अगर आप पहाड़ी इलाके में हैं तो वहां ये खर्च थोड़ा अधिक हो सकता है. पॉलीहाउस में आपको सब्सिडी बाद में मिलती है, पहले आपको अपने ही पैसे लगाने होते हैं. ऐसे में आप बैंक लोन भी ले सकते हैं और सब्सिडी का पैसा आने पर उसे चुकता कर सकते हैं. हालांकि, कोशिश करें कि बिना लोन के ही पॉलीहाउस खड़ा किया जा सके.
Poly House government subsidies:
सरकार से कितनी सब्सिडी मिल सकती है?
पॉलीहाउस के लिए mission for integrated development of harty culture (मिशन फॉर इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर यानी MIDH के तहत NHM (नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन) काम करती है. एनएचएम की तरफ से ही poly House subsidies दी जाती है. सब्सिडी कम से कम 50% मिलती है. अलग-अलग राज्यों के हिसाब से सब्सिडी 90% तक मिल सकती है. कई पिछड़े इलाकों में किसानों को पॉलीहाउस के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अधिक जैसे 90% सब्सिडी देती है. पॉलीहाउस के लिए सब्सिडी के लिए पहले अप्लाई करना होता है. अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो hortnet.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऑफलाइन के लिए तहसील में कृषि विभाग अधिकारी के पास जाना होता है. ये आवेदन साल में दो बार होता है, एक बार मार्च-अप्रैल में और एक बार अक्टूबर-नवंबर के करीब.
Document for Subsidies for Poly house:किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
पॉलीहाउस की सब्सिडी पाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्कता होती हैं ।
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक का पहला पेज
- पैन कार्ड
- खेत की खतौनी
आपको मंजूरी मिलने में डेढ़ से दो महीने का वक्त लग सकता है. इसके बाद आपको पहले स्ट्रक्चर खुद से ही खड़ा करना होता है. कुछ सरकारी अधिकारी आते हैं और पॉलीहाउस देखते हैं. वह पॉलीहाउस की कुछ फोटो लेते हैं और बोर्ड लगाते हैं. अधिकारी दो बार आते हैं, पहली बार जब आप पॉलीथीन लगाते हैं उस वक्त और दूसरी बार जब आपका स्ट्रक्चर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है. पॉलीहाउस पूरा हो जाने के बाद आपको फिर से फाइल बनाकर अधिकारियों को भेजनी होती है. आपको जितनी मंजूरी मिली होती है, उतना पैसा सीधे आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा. बता दें कि आपको पॉलीहाउस, फॉगर और ड्रिप पर सब्सिडी मिल सकती है.
कुछ बातों का रखें ध्यान
- जमीन ऐसी होनी चाहिए जिसमें पानी ना रुके.
- स्ट्रक्चर बनाते समय उसकी दिशा को पूरब-पश्चिम में रखने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि धूप अच्छे से अंदर आए.
- पॉलीहाउस बनाते समय 200 माइक्रोन से ऊपर की पॉलीथीन का इस्तेमाल करे.
- इसकी ऊंचाई करीब 6 मीटर से अधिक होनी चाहिए.
- पॉलीहाउस 120-130 किलोमीटर की रफ्तार तक की हवा को आराम से झेल सकता है, अगर हवा उससे तेज हो तो दिक्कत हो सकती है.
- पॉलीहाउस में हमेशा ड्रिप इरिगेशन से ही पानी दें, फ्लड इरिगेसन नहीं करना चाहिए.
2 thoughts on “50% से 90% Subsidy देगी सरकार, बनाए खुद का poly House (पोली हाउस), होगा 3 से 4 गुना अधिक मुनाफा”