Motorola Rozr 50 Ultra : मार्केट में लांच हुआ Motorola का बवाल फोल्डेबल स्मार्टफोन शानदार कैमरे के साथ AI फीचर

Motorola Rozr 50 Ultra  SMARTPHONE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Rozr 50 Ultra : नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको Motorola Rozr 50 Ultra स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जो एक फ्लिप स्मार्टफोन है। जिसमें स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 का तड़गा प्रॉसेसर, LTPO कवर स्क्रीन , ड्यूल 50MP कैमरा और कई जबरदस्त Ai फीचर से लेस हैं। चलिए इस आर्टिकल के जरिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में विस्तार से जाने।

Motorola Rozr 50 Ultra Specifications 

इस अल्ट्रा फ्लिप स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। यह धाकड़ स्मार्टफोन 32MP फ्रंट कैमरा, 4000mAh बैटरी, 512GB स्टोरेज, स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लांच हुआ हैं। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्पेसिफिकेशन के बारे ने जरूर जानें। 

Motorola Rozr 50 Ultra Display 

Motorola Rozr 50 Ultra Display 

यह स्मार्टफोन 6.9इंच फोल्डेबल LTPO स्क्रीन के साथ आएगा जो 165HZ रिफ्रेश रेट और 2400nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता हैं। जो एक शानदार विज़ुअल का मजा देगा।  डिवाइस में एक स्लीक और टिकाऊ फ्लिप डिज़ाइन है, जिसका वजन सिर्फ़ 190 ग्राम है और मोटाई 11.9 मिमी है। स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन मिलेगा।

Motorola Rozr 50 Ultra Camera Quality 

स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें 50MP( Quad Pixel) मैंन प्राइमरी सेंसर + 50MP टेलीफोटो कैमरा जो 2X ऑप्टिकल जूमिंग के साथ आता हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 1080@960fps और 4K@60fps दो क्वालिटी ऑप्शन दिए हैं। वही बात की जाए फ्रंट कैमरा की तो वह 32MP दिया हैं जो आपकी सेल्फी को चमचमाती बनाने में मदद करता हैं। 

Also Read.256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 64 MP का प्राइमरी सेंसर के साथ कोड़ियो के भाव मिल रहा Redmi Note 13 Pro Max

Motorola Rozr 50 Ultra RAM OR ROM 

स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छी रैंबो इंटरनेट स्टोरेज मिलने वाला है यह मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाए हैं। जिसमें 8GB के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Motorola Rozr 50 Ultra Bettary 

Motorola Rozr 50 Ultra Bettary Life And Charging

Motorola Rozr 50 Ultra में 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 45W वायर्ड चार्जर और 15W का वायरलैस चार्जर दिया हैं। यह फास्ट चार्जर मात्र 45 मिनट में इसे 100% चार्ज करते हैं की क्षमता रखता हैं।

Motorola Rozr 50 Ultra Feature 

Motorola Razr 50 Ultra Android 12 पर चलता है, जिसके ऊपर Motorola की मालिकाना स्किन है। डिवाइस में कई तरह के सॉफ़्टवेयर फ़ीचर हैं, जिनमें AI-पावर्ड परफ़ॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ेशन, प्राइवेसी एन्हांसमेंट और सहज जेस्चर कंट्रोल शामिल हैं।

Motorola Rozr 50 Ultra PRICE in India 

मार्केट में स्मार्टफोन की प्राइस 99,999 रु तक रखी गई हैं जो बैंक डिस्काउंट के साथ आपको 89,999 रु तक अवेलेबल हो जायेगा। ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम अल्ट्रा फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह आपको जरूर खरीदना चाहिए 

Motorola Rozr 50 Ultra Review 

Motorola Rozr 50 Ultra Image

Motorola Razr 50 Ultra एक अल्ट्रा फ्लिप स्मार्टफ़ोन है जो अट्रैक्टिव डिज़ाइन, दमदार परफ़ॉर्मेंस और  धासूं कैमरा क्वालिटी से लैस हैं। स्मार्टफोन अपने फ़्लिप डिज़ाइन, शानदार OLED डिस्प्ले और किलर लुक  के साथ लोगों को अपनी और आकर्षित करने वाला है।  हालांकि इसकी प्राइस काफी ज्यादा रखी गई है ऐसे में अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो यह आपको जरूर खरीदना चाहिए। 

DISPLAY 6.9इंच फोल्डेबल LTPO स्क्रीन, 165HZ रिफ्रेश रेट, 2400nits पीक ब्राइटनेस
BETTARY 4000mAh , 45W वायर्ड चार्जर और 15W का वायरलैस चार्जर
STORAGE8GB, 256GB और 12GB,512GB
PERFORMANCE स्नैपड्रेगन 8s Gen 3
CAMERA ड्यूल 50MP कैमरा
PRICE 99,999 रु

एक्सपर्ट का सुझाव 👇

जैसा कि इस आर्टिकल के जरिए हमने Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताया है ऐसे में यह खबर आपको अच्छी लगी ततो इसे दोस्तों में शेयर जरूरकरें।

4 thoughts on “Motorola Rozr 50 Ultra : मार्केट में लांच हुआ Motorola का बवाल फोल्डेबल स्मार्टफोन शानदार कैमरे के साथ AI फीचर”

Leave a Comment