1 से 1.5 लाख की कमाई बस 1 बीघा से, कम पानी में होगा 150 क्विंटल का माल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अधिकांश भारतीय किसान अब गेहूं, मक्का और सरसों जैसी फसलों को छोड़कर मौसमी फसलों ( कद्दू, मिर्च और सब्जियों जैसी मुनाफे वाली खेती ) की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि जहां पर गेहूं और मक्के से एक बीघा से 30 से 40 हजार की कमाई होती है वहीं पर मौसमी फसलों में जैसे कद्दू, मिर्च और टमाटर जैसी मौसमी फसलों से एक से डेढ़ लाख रुपए की आमदनी आराम से होती है।

लागत 10,000 और आमदनी 1 से 1.5 लाख

इस खबर में हम बात करने वाले हैं कद्दू की फसल की जिसे अगर आप कम से कम एक बीघे में भी इसकी खेती करते हो तो सिर्फ 10,000 की लागत से तीन से चार महीने के बाद आप इससे एक लाख से लेकर डेढ़ लाख तक रुपए की आमदनी निकाल सकते हैं।

जानिए कैसे करें कद्दू की खेती

एक समझदार किसान की तरह अगर आप भी कद्दू की खेती करके अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपनी मिट्टी का पास की किसी लैब में टेस्ट कराके और जरूरत के अनुसार उसमें खाद बीज का मिश्रण कर मिट्टी के पोषक तत्वों को पूरा करें इसके बाद अगर आप कद्दू के बीज डालकर इसकी खेती करते हो तो तीन-चार महीने के बाद आपको इससे एक बीघा से कम से कम 100 क्विंटल से भी ज्यादा उत्पादन देखने को मिलेगा।

आखिर मुनाफा कितना होगा

अगर आप होसियार किसान की तरह मिट्टी के पोषक तत्वों को ध्यान में रखकर कद्दू की खेती करते हो तो आपको इससे 100 क्विंटल से लेकर 150 क्विंटल तक का उत्पादन मिलेगा और अगर आप इसे बाजार में ₹10 किलो भी बेचते हैं तो आपको 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का मुनाफा देखने को मिलेगा।

ध्यान रखे इन बातो का, नही तो होगा नुकसान

कद्दू की बुवाई करते समय आपको उनके बीज को 1.5 से 2 फीट की दूरी पर लगाना है ताकि आपके फलों को ज्यादा पोषक तत्व मिले और उनका आकार बड़ा रहे और अगर आपके खेत में ज्यादा पानी रहता है तो उसकी व्यवस्था आपको पहले से ही कर लेनी है ताकि फलों के बड़े होने के बाद अगर आपके खेत में पानी भरा रहता है तो इससे आपके फलों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

खबर लाभदायक लगे तो कृपया नीचे दिए गए व्हाट्सएप पर दबाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

1 thought on “1 से 1.5 लाख की कमाई बस 1 बीघा से, कम पानी में होगा 150 क्विंटल का माल”

Leave a Comment