RRB Railway vacancy 2024: बंपर भर्ती, रेल्वे में 12वी वाले के लिए नोकरी सुनहरा अवसर

RRB Railway vacancy 2024:apply online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Railway vacancy 2024:भारतीय रेलवे विभाग में चमकते भविष्य के लिए तैयार हो जाओ! क्यों की रेलवे विभाग ने RRB Railway vacancy 2024 की बंपर भर्तियों, आवेदको की योग्यता, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया सभी घोषणाएं करदी है जोकि हम इस खबर में जानने वाले हैं।

RRB Railway vacancy 2024: अगर आप भी रेलवे में अपना भविष्य चमकना चाहते हो या किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हो तो RRB ने रेल्वे (Railway) विभाग में बड़े स्तर पर नई भर्तियों का एलान कर दिया है जिसके अन्तर्गत 12वी पास छात्र भी इसमें ₹40,000 से ₹70,000 तक वेतन वाली अच्छी खासी नोकरी कर सकते हैं।

RRB Railway vacancy 2024

RRB Railway vacancy 2024: सुनहरा मौका

इस बार रेलवे विभाग या सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले आवेदक और छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर होने वाला है क्योंकि इस बार RRB Railway vacancy 2024 के अंर्तगत करीब 1,00,000 भर्ती का एलान किया है जिसका मतलब अब लाखो छात्र/छात्राओं को नोकरी मिलने की संभावना अधिक हैं जबकि हर साल इन भर्तियों की संख्या काफी कम होती है इसलिए इस बार उन सभी तैयारी कर रहे छात्र/ छात्राओं के लिए अपनी मेहनत का फल प्राप्त करने के लिए बेहद शानदार मौका है।

RRB Railway vacancy 2024: भर्ती और सेलरी

RRB ने इस बार 12वीं पास से लेकर स्नातक (Graduated) तक के छात्रों के लिए भर्तियां निकाली है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

12वी पास छात्रों के लिए रेलवे भर्तियां 2024

Junior Clerk cum Typist19,900
Accounts Clerk cum Typist19,900
Junior Time Keeper19,900
Trains Clerk19,900
Commercial cum Ticket Clerk21,700

कॉलेज पास छात्रों के रेल्वे लिए वेकेंसी 2024

Traffic Assistant₹25,000
Goods Guard₹29,200
Senior Commercial cum Ticket Clerk₹29,200
Senior Clerk cum Typist₹29,200
Junior Account Assistant cum Typist₹29,200
Senior Time Keeper₹29,200
Commercial Apprentice₹35,400
Station Master₹35,400

RRB Railway vacancy 2024: कैसे करे तैयारी

अगर आपने अभी तक रेलवे की तैयारी शुरू नहीं की तो चिंता न क्योकी RRB Railway vacancy 2024 की घोषणा होने के बाद यानिकि लगभग 10 जून 2024 से youtube पर सैकड़ों चैनल पर इसकी तैयारी कराना शुरू कर दी गई है जिसे आप बिलकुल फ्री में के सकते हो नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप रेलवे के लिए तैयारी शुरू कर सकते हों।

RRB Railway vacancy 2024: आवेदन शुल्क कितना हैं

Obc कैटिगरी वालों के लिए यह आवेदन शुल्क ₹500 जिसे परीक्षा देने के बाद RRB ₹400 वापस खाते में डाल देती हैं और ST/SC और महिलाओं को आवेदक के लिए यह शुल्क ₹250 ही रखा गया है जोकि परीक्षा देने के बाद वापिस खाते में डाल दिए जाते है।

RRB Railway vacancy 2024: सैलरी कितनी होती है

RRB Railway vacancy 2024 के अंतर्गत 12वीं पास छात्रों के लिए ₹19900 की शुरुआती सैलरी होती है जो की बाकी शुल्क जोड़ने के बाद ₹30,000 से ₹35,000 खाते में आती है जबकि स्टेशन मास्टर की सेलरी लगभग ₹70,000 से ₹80,000 तक होती हैं जोकि समय और परमोशन के साथ ₹1,00,000 या उससे ज्यादा भी हो जाती है।

RRB Railway vacancy 2024:पात्रता मानदंड

  • 18-33 वर्ष (नियमों के अनुसार छूट लागू)
  • 10वीं, 12वीं और और स्नातक (Graduate) होना चाहिए

RRB Railway vacancy 2024:आवेदन कैसे करें

चरण 1: RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

चरण 2: आवश्यक जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें

चरण 3: ऑनलाइन ऐप जैसे Google pay, Pay tm, और Phonepe के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें

चरण 4: फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें

अगर जानकारी सही और फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही खबरें रोज अपने व्हाट्सएप पर देखने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

*कीवर्ड:* RRB रेलवे रिक्ति 2024, भारतीय रेलवे भर्ती, रेलवे नौकरियां, RRB NTPC, RRB लेवल 1, रेलवे रिक्ति अधिसूचना।

1 thought on “RRB Railway vacancy 2024: बंपर भर्ती, रेल्वे में 12वी वाले के लिए नोकरी सुनहरा अवसर”

Leave a Comment