POCO M7 Pro Unboxing : अगर आप Low budget में अच्छी क्वॉलिटी और दमदार कैमरा Feature से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो POCO M7 Pro Smartphone आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन 50MP OIS कैमरा क्वालिटी और 5110mAh धाकड़ बैटरी पावर के साथ आता हैं। चलिए इस लेख के माध्यम से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जाने। जिसके चलते आपका नजरिया इसे खरीदने का है या नहीं यह साफ हो जायेगा।
POCO M7 Pro Specifications
स्मार्टफोन में आपको Dimensity 7025 Ultra तगड़ा प्रॉसेसर मिलता हैं। जिसके चलते आप स्मार्टफोन में हाई ग्राफिक गेमिंग कई घंटे खेल सकते हैं। यानी स्मार्टफोन ओवर हीटिंग जैसी किसी भी प्रकार की समस्या से नहीं झूझने वाला। वहीं इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो आपकी अच्छी सेल्फ़ी लेने में मदद करेगा।
DISPLAY : स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+GOLED डिस्प्ले मिल जाती हैं। जो 120HZ रिफ्रेश रेट और 2100 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आयेगी। स्मार्टफोन की डिस्प्ले अच्छा लुक देने में एक हम भूमिका निभाती है। इसे देखते ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे।
BETTARY : स्मार्टफोन में आपको 5110 इमेज की काफी बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जिसे चार्ज करने के लिए 45 वोल्ट का चार्ज दिया गया है यह चार्ज बैटरी को मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। कम बजट में इसमें आपको बड़ी बैटरी दी गई है।
RAM Or ROM : मार्केट में यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज यानी स्मार्टफोन में स्टोरेज आपको ठीक-ठाक मिलता है।
Camera Quality : स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाती है जिसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा देखने को मिलता हैं। साथ ही साथ स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिल जाते हैं। यह कैमरा क्वालिटी आपको अच्छी क्वालिटी में फोटो खींचकर देने वाली है। वहीं इसके फ्रंट कैमरा क्वालिटी देखि तो वह 32 मेगापिक्सल मिलती है। यानी सेल्फी के मामले में भी यह इच्छा साबित होगा।
Oppo Find X8 Smartphone: 5910 mAh की धाकड़ बैटरी और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ Oppo का सस्ता फोन!
POCO M7 Pro Feature
आजकल लोग मोबाइल को खरीदने से पहले उसमें कैमरा कैमरा फीचर, क्लास प्रोटेक्शन, antutu Score, प्रॉसेसर जैसे फीचर ज्यादा चेक करते हैं। इसीलिए मैं आपको एक-एक के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं जिसके चलते आपको इसे खरीदने में मदद मिलेगी।
Camera features : इस फोन में आपको कहीं अच्छे फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे Night Mood, AI Zoom, AI Watermark , Blur आदि। यह फीचर आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करने वाले हैं।
Glass Protection : स्मार्टफोन में Gorilla Glass 5 Screen प्रोटेक्शन देखने को मिलता हैं। ऐसे में अगर बार-बार आपके हाथ से फोन गिरने की परंपरा है तो अब आपको घबराना नहीं है यह गिरने पर भी काफी हद तक नहीं टूटेगा। लेकिन अगर बड़े ट्रक या गाड़ी के नीचे आया तो बचने का कोई चांस नहीं।
Proccessor : यह स्मार्टफोन Dimensity 7025 Ultra द्वारा संचालित होने वाला है जो काफी शानदार प्रोसेसर में गिना जाता है। मनी स्मार्टफोन को अच्छा प्रोसेसर भी मिलेगा जिसके चलते आप हाई ग्रैफिक्स गेमिंग को बड़े ही आसान तरीके से खेल सकते हैं यानी फोन गर्म होने की समस्या नहीं होगी और फोन दनादन चलेगा।
50% से 90% Subsidy देगी सरकार, बनाए खुद का poly House (पोली हाउस), होगा 3 से 4 गुना अधिक मुनाफा
POCO M7 Pro Price
आजकल महंगाई के जमाने में स्मार्टफोन को खरीदने से पहले लोग उसकी कीमत को ज्यादा देखते हैं। मार्केट में कई बार अच्छी स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं लेकिन ज्यादा कीमत होने के चलते लोग उसे नहीं खरीदते ऐसे में अब मिडिल क्लास लोगों के लिए मात्र ₹13000 में POCO M7 Pro लॉन्च हुआ है। जो अच्छी क्वालिटी के साथ आता हैं।
एक्सपर्ट का सुझाव देखे 👇
जैसा कि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको POCO M7 Pro Smartphone के बारे में विस्तार से बताया है इसी और लेटेस्ट स्मार्टफोन से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
2 thoughts on “POCO M7 Pro Smartphone: 5110mAh बैटरी और धांसू AI कैमरा फीचर के साथ मात्र 10 हजार के बजट में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन!”